खोज

वाटिकन  की गोलमेज़ संगोष्ठी में उपस्स्थित थे कार्डिनल पीटर टर्कसन वाटिकन की गोलमेज़ संगोष्ठी में उपस्स्थित थे कार्डिनल पीटर टर्कसन 

वाटिकन में हमारे आम घर की देखभाल पर गोलमेज़ संगोष्ठी

वाटिकन में, संचार और अखण्ड मानव विकास को बढ़ावा देने के लिए परमधर्मपीठीय विभागों ने मंगलवार को वाटिकन स्थित कासिना पियो चतुर्थ प्रासाद में विज्ञान सम्बन्धी परमधर्मपीठीय अकादमी द्वारा आयोजित एक गोलमेज़ संगोष्ठी को प्रायोजित किया।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार, 8 नवम्बर 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन में, संचार और अखण्ड मानव विकास को बढ़ावा देने के लिए परमधर्मपीठीय विभागों ने मंगलवार को वाटिकन स्थित कासिना पियो चतुर्थ प्रासाद में विज्ञान सम्बन्धी परमधर्मपीठीय अकादमी द्वारा आयोजित एक गोलमेज़ संगोष्ठी को प्रायोजित किया।

आस्था, विश्वास और धर्मपालन, व्यापार, मीडिया तथा सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग चालीस नेताओं ने "हमारे सामान्य घर की देखभाल और रखरखाव" नामक एक गोलमेज चर्चा में भाग लिया। उन्होंने एक ऐसी अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की जो पर्यावरण का ख्याल रखती हो, शांति को बढ़ावा देती हो तथा सामान्य जन कल्याण को प्रोत्साहन देती हो।  

निदेशक डॉ. रुफ़िनी

परमधर्मपीठीय संचार विभाग के  निदेशक डॉ. पाओलो रुफ़िनी ने गोलमेज़ चर्चा के प्रतिभागियों को एक ऐसी अर्थव्यवस्था में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जो सतत विकास को बढ़ावा देती तथा मानव व्यक्ति की गरिमा और सृष्टि की सुरक्षा को केंद्र में रखती है।

डॉ. रुफ़िनी ने कहा, "यह हम पर निर्भर है कि हम स्वस्थ और सच्चे संचार का एक नेटवर्क साझा करने के लिये एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करें जो नैतिकता पर आधारित हो।" उन्होंने कहा कि लोगों को जानकारी प्रदान करना तथा शिक्षा के प्रसार द्वारा सार्वजनिक भलाई हेतु काम करना आवश्यक है।

कार्डिनल पीटर टर्कसन


विज्ञान सम्बन्धी पोंटिफ़िकल अकादमी की ओर से इसके बाद कार्डिनल पीटर टर्कसन ने कार्यक्रम के प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्डिनल ने समझाया कि काथलिक कलीसिया मानती है कि विज्ञान और आस्था के बीच किसी तरह का विरोध नहीं है। वास्तव में, उन्होंने अकादमी की स्थापना को ही एक ऐसे साधन के रूप में उद्धृत किया जिसके द्वारा कलीसिया सक्रिय रूप से विज्ञान से सीखती है।

कार्डिनल टर्कसन ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों को उलटने के लिए सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना अनिवार्य है इसीलिये परमधर्मपीठीय अकादमी अपने वैज्ञानिकों के साथ-साथ व्यापारिक एवं धार्मिक नेताओं के साथ सक्रिय बातचीत में संलग्न है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 November 2023, 11:19