खोज

संत पेत्रुस महागिरजाघर का प्राँगण संत पेत्रुस महागिरजाघर का प्राँगण  (VATICAN MEDIA Divisione Foto)

'नया शहीद आयोग' काम के पहले चरण में

वाटिकन के संत प्रकरण विभाग ने 2025 में जयंती वर्ष के मद्देनजर कार्यप्रणाली और प्रतिबद्धताओं की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक सभा में भाग लिया, उन 550 से अधिक शहीदों की पहचान करने के लिए जिनकी मृत्यु और सेवा की परिस्थितियों के बारे में कलीसिया को जानकारी है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 14 नवंबर 2023 (रेई) : पिछले गुरुवार को, "नए शहीद - विश्वास आयोग के गवाहों" ने 2025 की जयंती के मद्देनजर अपने जनादेश को क्रियान्वित करने के लिए, संत प्रकारण विभाग से मुलाकात की, जिसके तत्वावधान में यह, पोप फ्रांसिस के अनुरोध पर संचालित होता है।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के एक विज्ञप्ति के अनुसार, पीड़ितों ख्रीस्तीयों का सर्वेक्षण और लोकधर्मियों, पुरोहितों, धर्मसमाजियों और महिलाओं द्वारा उनके जीवन की पेशकश में न केवल फिदेस और अन्य एजेंसियों द्वारा पहले से किए गए प्रयासों का उपयोग किया जाएगा, बल्कि धर्माध्यक्षों, धर्मसमाजियों और जो इन ख्रीस्तीयों की स्मृति की रक्षा करते हैं उनकी सहायता से नया शोध किया जाएगा।  

इस पहले चरण में प्रदान की जानेवाली यादगार सेवा उन ख्रीस्तीयों से संबंधित होगी जिनके जीवन वर्ष 2000 से वर्तमान तक की अवधि में, सुसमाचार का पालन करते हुए विभिन्न तरीकों से कम कर दिए गए थे।

वर्तमान में 550 से अधिक साक्षी हैं जिनकी मृत्यु की परिस्थितियाँ और कलीसिया तथा ईश प्रजा के प्रति उनकी सेवा को मान्यता मिली है। आयोग के काम में साथ देने और कुछ आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए अब एक वेबसाइट स्थापित की गई है।

प्रतिबद्धता और कार्यप्रणाली

प्रतिबद्धता और कार्यप्रणाली की रेखाएँ रेखांकित की गईं। आयोग के सदस्यों के लिए बाहरी तालमेल की भी परिकल्पना की गई, विशेष रूप से महाद्वीपीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय संदर्भों के पुनर्निर्माण के संबंध में। मध्य पूर्व और एशिया पर विशेष ध्यान देने के साथ, पूर्वी काथलिक कलीसिया के कई विश्वासियों के योगदान को याद किया गया।

व्यापक अर्थों में शहादत के विश्वव्यापी मूल्य और ख्रीस्तीयों के द्वारा दी गई गवाही की समृद्धि को ध्यान में रखने की आवश्यकता को भी याद किया गया।

वाटिकन के संत प्रकरण विभाग के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष फाबियो फाबेने ने आयोग को उसे सौंपे गए कार्य (मानव और तकनीकी संसाधन) को पूरा करने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान किए।

आशा का प्रकाश

उपाध्यक्ष, प्रोफेसर एंड्रिया रिकार्डी के साथ, पिछले शोध पर दोबारा गौर किया गया है, भविष्य के शोध के लिए सुझाव दिए गए हैं।

बयान में कहा गया है कि, "इसलिए सहयोग की भावना में, हम सर्वेक्षण के केंद्र में प्रवेश करने और इन गवाहों का सामना करने की तैयारी कर रहे हैं, जिनके जीवन और मृत्यु को, सुसमाचार, सबसे कमजोर लोगों के लिए प्यार, शांति की खोज और दर्दनाक टकराव द्वारा चिह्नित किया गया है। ''कई कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद,  "उन्होंने आशा की रोशनी और जीवन की सर्वोच्च भलाई के लिए, मानव परिवार की एकता के लिए, ख्रीस्तियों की निहत्थी ताकत के लिए अच्छाई में विश्वास को कभी नहीं छोड़ा।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 November 2023, 16:30