खोज

  खान यूनिस स्थित नासेर अस्पताल में प्रियजनों की मौत पर शोकाकुल फिलीस्तीनी    खान यूनिस स्थित नासेर अस्पताल में प्रियजनों की मौत पर शोकाकुल फिलीस्तीनी   (ANSA)

गाज़ा में मानवीय स्थिति 'अस्वीकार्य', वाटिकन अधिकारी

जिनिवा स्थित संयुक्त राष्ट्र संघीय कार्यालय में परमधर्मपीठ के स्थायी पर्यवेक्षक महाधर्माध्यक्ष एत्तोरे बालेस्त्रेरो ने 7 अक्टूबर को इज़राइल पर हमास के हमले की कड़ी निंदा की किन्तु इसके उपरान्त गाज़ा में पांच हजार फिलिस्तीनी बच्चों की मौत पर अपनी "गहरी चिंता" व्यक्त की है।

वाटिकन सिटी

जिनिवा, बुधवार, 22 नवम्बर 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): जिनिवा स्थित संयुक्त राष्ट्र संघीय कार्यालय में परमधर्मपीठ के स्थायी पर्यवेक्षक महाधर्माध्यक्ष एत्तोरे बालेस्त्रेरो ने 7 अक्टूबर को इज़राइल पर हमास के हमले की कड़ी निंदा की किन्तु इसके उपरान्त गाज़ा में पांच हजार फिलिस्तीनी बच्चों की मौत पर अपनी "गहरी चिंता" व्यक्त की है।

परमधर्मपीठीय पर्यवेक्षक महाधर्माध्यक्ष बालेस्त्रेरो मंगलवार को जिनिवा में संयुक्त राष्ट्र संघीय व्यापार और विकास बोर्ड "उन्कटाड" के 74वें कार्यकारी सत्र में बोल रहे थे। उनका कहना था कि हालाँकि, पवित्र भूमि के संदर्भ में, "संवाद का मार्ग इस समय सीमित लग सकता है", तथापि, यह "चल रही हिंसा के दीर्घकालिक अंत के लिए एकमात्र व्यावहारिक समाधान है"।

गाज़ा की चिन्ताजनक स्थिति

महाधर्माध्यक्ष बालेस्त्रेरो ने अपने संबोधन की शुरुआत 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए अमानवीय आतंकवादी हमले की "स्पष्ट" और "अपरिवर्तनीय" निंदा को दोहराते हुए की। उन्होंने कहा, "आतंकवाद और उग्रवाद, घृणा, हिंसा और प्रतिशोध को बढ़ावा देते हैं और लोगों की पीड़ा का कारण बनते हैं।" बन्धकों की तत्काल रिहाई का भी उन्होंने आव्हान किया।

महाधर्माध्यक्ष बालेस्त्रेरो ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि "परमधर्मपीठ आत्मरक्षा के अधिकार की पुष्टि करती है", तथापि, आनुपातिकता के सिद्धांत का हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए। इस संदर्भ में, उन्होंने कहा, कि वे "गाज़ा पट्टी में विनाशकारी मानवीय स्थिति पर परमधर्मपीठ की गहरी चिंता" को दोहराना चाहते थे।

महाधर्माध्यक्ष बालेस्त्रेरो ने कहा कि हजारों फिलिस्तीनियों ने अपनी जान गंवाई है, जिनमें 5,000 से अधिक बच्चे भी शामिल हैं, जनसंख्या की यह अंधाधुंध पीड़ा अस्वीकार्य है।"

संवाद की आवश्यकता

महाधर्माध्यक्ष बालेस्त्रेरो ने दोनों पक्षों से एक-दूसरे से बात करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि परमधर्मपीठीय शिष्ठमण्डल "इज़राइल और फिलिस्तीन के अधिकारियों से न्याय और दोनों पक्षों की वैध आकांक्षाओं के सम्मान पर आधारित शांति के लिए अपनी प्रतिबद्धता को साहसपूर्वक नवीनीकृत करने का आह्वान करता है।"

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि "हालांकि बातचीत का रास्ता वर्तमान में सीमित लग सकता है, यह उस क्षेत्र में ईसाइयों, यहूदियों और मुसलमानों को प्रभावित करने वाली हिंसा के दीर्घकालिक अंत के लिए एकमात्र व्यावहारिक समाधान है।"

उन्होंने दो-राज्य समाधान के प्रति परमधर्मपीठ की प्रतिबद्धता पर बल दिया और इस तथ्य की पुष्टि की कि परमधर्मपीठ "आश्वस्त" है कि सम्वाद ही शांति को प्राप्त करने का एकमात्र और व्यवहार्य विकल्प" है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 November 2023, 11:10