खोज

2023.10.09 कार्डिनल जीन-क्लाउड होलेरिक, धर्मसभा के जनरल रिलेटर 2023.10.09 कार्डिनल जीन-क्लाउड होलेरिक, धर्मसभा के जनरल रिलेटर 

कार्डिनल होलेरिक: 'सिनॉडल कलीसिया मिशन में भेजी गई कलीसिया है'

कार्डिनल जीन-क्लाउड होलेरिक, धर्मसभा के जनरल रिलेटर, इंस्ट्रुमेंटम लेबोरिस के मॉड्यूल बी 2 को प्रस्तुत किया, जो प्रतिभागियों को इस विषय पर विचार करने के लिए आमंत्रित करता है: "मिशन में सह-जिम्मेदारी: हम सुसमाचार की सेवा में उपहारों और कार्यों को बेहतर ढंग से कैसे साझा कर सकते हैं।"

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार 14 अक्टूबर 2023 (वाटिकन न्यूज) : कार्डिनल जीन-क्लाउड होलेरिक ने शुक्रवार सुबह धर्माध्यक्षों के धर्मसभा की महासभा के काम के तीसरे "मॉड्यूल" पर अपनी प्रस्तुति में कहा, "हमारे कार्य का विषय मिशन है।"

उन्होंने इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि मिशन का आह्वान कलीसिया के सभी सदस्यों तक फैला हुआ है, साथ ही उन्होंने सभा के सदस्यों को याद दिलाया कि मिशन आंतरिक रूप से पहले विषय "समन्वय" से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा, मिशन का विषय दूसरे मॉड्यूल के काम में लगातार उभरा: समन्वय अपने आप में बंद नहीं है बल्कि मिशन की ओर प्रेरित है; साथ ही, मिशन का उद्देश्य समन्वय के दायरे का विस्तार करना है।

उन्होंने कहा कि "डिजिटल दुनिया" तक पहुंच का उदाहरण धर्मसभा के संदर्भ में मिशन के विचार को स्पष्ट कर सकता है। डिजिटल दुनिया एक नया "मिशन क्षेत्र" है जिसे इसमें रहने वाले लोगों द्वारा प्रचारित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, कि यह इसी तरह "सह-जिम्मेदारी" की अवधारणा को भी दर्शाता है: "सभी बपतिस्मा प्राप्त ख्रीस्तियों को बुलाया जाता है और उन्हें कलीसिया के मिशन में भाग लेने का अधिकार है, सभी को अपना योगदान देना है। डिजिटल दुनिया के लिए जो सच है वह कलीसिया के मिशन के अन्य पहलुओं के लिए भी सच है।

कार्डिनल होलेरिक ने उन पांच कार्यपत्रकों के बारे में संक्षेप में बात की, जिन्हें छोटे समूहों द्वारा संबोधित किया जाएगा और प्रत्येक समूह एक ही विषय पर ध्यान केंद्रित करेगा। इनमें मिशन के अर्थ और सामग्री को गहरा करना शामिल है; प्रेरितिकस्तरीयता; महिलाओं की भूमिका; याजकों और बपतिस्मा प्राप्त लोकधर्मियों की प्रेरिताई  के बीच संबंध और धर्माध्यक्षों की प्रेरिताई।

अंत में, कार्डिनल होलेरिक ने "एक दूसरे के शब्दों के लिए जगह बनाना जारी रखने" की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, मुक्त हस्तक्षेप को आम सभा से ठीक पहले समूह सत्रों द्वारा साझा की गई अंतर्दृष्टि के साथ प्रतिध्वनि व्यक्त करनी चाहिए। उन्होंने समझाया कि यह महत्वपूर्ण है कि "छोटे कार्य समूह की रिपोर्ट और प्रतिवेदकों के हस्तक्षेप अभिसरण और विचलन के बिंदु प्रस्तुत करते हैं, लेकिन सबसे ऊपर आने वाले वर्ष के दौरान खोजे जाने वाले प्रश्न और ठोस कदम उठाने के प्रस्ताव हैं।''

कार्डिनल ने अंत में कहा, "इस मॉड्यूल में, हम अपने धर्मसभा के कुछ प्रमुख बिंदुओं को छूते हैं।" "आइए हम जल्दबाजी में ऐसे उत्तर न दें जिसमें इन कठिन प्रश्नों के सभी पहलुओं पर विचार न किया गया हो।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 October 2023, 16:44