खोज

सिनॉड प्रक्रिया पर प्रेस सम्मेलन सिनॉड प्रक्रिया पर प्रेस सम्मेलन 

प्रार्थना जागरण सिनॉड प्रक्रिया में प्रार्थना की केन्द्रीयता पर प्रकाश

सिनॉड के संचालकों ने कहा है कि ख्रीस्तीय एकता जागरण प्रार्थना जो 30 सितम्बर को होगी - इसके तुरन्त बाद सिनॉड महासभा की शुरूआत होगी –सिनॉड प्रक्रिया में सिनॉडालिटी (एक साथ) और ख्रीस्तीय एकतावर्धक वार्ता के बीच संबंध में प्रार्थना की केंद्रीयता पर जोर देगी।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार, 9 सितंबर 2023 (रेई) : ख्रीस्तीय एकता जागरण प्रार्थना शनिवार 30 सितम्बर को होगी – महासभा शुरू होने के ठीक पहले- “जो ईश प्रजा के दो मौलिक आयाम : प्रार्थना की केंद्रीयता एवं वार्ता के महत्व पर प्रकाश डालेंगी, ताकि हम ख्रीस्त में भाईचारा एवं एकता के रास्ते पर, एक साथ आगे चल सकें।”

प्रार्थना एवं ख्रीस्तीय एकतावर्धक वार्ता का महत्व

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी प्रेस सम्मेलन में, सिनॉडालिटी पर धर्मसभा के महासचिवालय की उप-सचिव सिस्टर नथानाएल बेकुर्द ने बतलाया किया कि जागरण प्रार्थना, दुनिया में एकता एवं शांति के लिए प्रतिबद्धता की मुख्य विषयवस्तु पर भी जोर देगी जो कई विभाजनों से टुकड़ी हो चुकी है; और सभी ख्रीस्तीयों की एकता के लिए प्रार्थना के महत्व को प्रकट करेगी; जबकि सिनॉड को पवित्र आत्मा को समर्पित करेगी।

सिस्टर नथानाएल ने प्रकट किया कि जागरण प्रार्थना में विभिन्न ख्रीस्तीय समुदायों के 12 प्रतिनिधि भाग लेंगे; जिनमें कुस्तुनतुनिया के ख्रीस्तीय एकता प्राधिधर्माध्यक्ष बर्थोलोमियो प्रथम और कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष जस्टिन वेलबे भी शामिल हैं, पोप फ्राँसिस भी उपस्थित होंगे। धर्मसभा में भाग लेनेवाले कई गैर-काथलिक बंधुत्व के प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में उपस्थित लेंगे।

प्राप्त की जा चुकी एकता को मनाना

जागरण प्रार्थना में युवाओं की भी एक विशेष भूमिका होगी, जो “एक साथ” एकत्रित होने की पृष्टिभूमि पर रोम में होंगे। यह पहल तेजे के प्रधान ब्रादर अलोइस के सिनॉड के दौरान ख्रीस्तीय एकता मिलन के रूप में एक साथ होने के सपने से प्रेरित है, “ताकि ख्रीस्त में प्राप्त एकता को मनाया और दृश्यमान किया जा सके।”

युवा मिलन समारोह में करीब 40 देशों के 3,000 वयस्क युवा प्रतिनिधि रोम में एकत्रित होंगे, जो आपसी आदन-प्रदान, कार्यशाला, साक्ष्य देने एवं प्रशंसा आदि कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

शुक्रवार के प्रेस सम्मेनल में तेजे के ब्रादर मैथ्यू ने बतलाया कि मिलन समारोह का उद्देश्य सिनॉडालिटी पर सिनॉड की वास्तविकता को प्रकट करना है, खासकर, युवाओं को शामिल करते हुए।

उन्होंने जोर दिया कि युवा रोम के लातेरन महागिरजाघर से तीर्थयात्रा करते हुए संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण आयेंगे और वहाँ जागरण प्रार्थना में शामिल होंगे। उन्होंने यह भी बतला कि उसी दिन विश्वभर में कई जगहों पर जागरण प्रार्थना की जायेगी।

ब्रादर मैथ्यू ने बतालाया कि ईश प्रजा के एक साथ जमा होने एवं ख्रीस्तीय एकता जागरण प्रार्थना के कार्यक्रमों के लिए व्यापक तैयारियाँ चल रही हैं जिसका एक उदाहरण है कि सिनॉडालिटी क्रियाशील है।   

धर्मसभा का संचार

अंततः डॉ. पाओलो रूफिनी, जिन्हें संत पापा फ्राँसिस ने महासभा के संचार आयोग का अध्यक्ष चुना है, प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए उपस्थित पत्रकारों के साथ आगामी महासभा के बारे विस्तार से बतलाया।   

जबकि सहासभा के लिए कार्यक्रम को पूरी तरह अंतिम रूप नहीं दिया गया है डॉक्टर रूफिनी ने एक माह लम्बी सभा की मुख्य रूपरेखा प्रस्तुत की, इस बात पर गौर करते हुए कि सिनॉड महासभा को अनुखंड में विभक्त किया जाएगा जो सिनॉडालिटी, समन्वय, मिशन और सहभागिता आदि विषयों पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि अंतिम अनुखंड में पूरा किए गए कार्य का संकलन तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

संचार विषय पर प्रकाश डालते हुए डॉ. रूफिनी ने कहा कि “हम सिनॉड के बारे किस तरह बतलायेंगे वह आत्मपरख प्रक्रिया एवं पूरी कलीसिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”  

उन्होंने कहा कि "गोपनीयता, निजता" और यहां तक कि "आत्मा में बातचीत के लिए कुछ स्थानों की पवित्रता को सुरक्षित करना, इन क्षणों को सुनने, आत्मपरख करने और सहभागिता के आधार पर प्रार्थना का एक सच्चा अवसर बनाने की इच्छा के लिए आवश्यक है।"

डॉ. रूफिनी ने कहा कि “आयोग के द्वारा जो पहुँच है वह सिनॉड के सदस्यों को एक शरीर के रूप में एक दूसरे को सुनने और जानने का अवसर देगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि महासभा निकाय के काम का सारांश देते हुए एक "संकलन दस्तावेज़" तैयार करेगी, लेकिन यह दस्तावेज अंतिम दस्तावेज नहीं होगा, क्योंकि सिनॉड दूसरी महासभा के माध्यम से जारी रहेगी, जो अगले साल होगी।

डॉ. रूफिनी ने इस बात पर जोर देकर अपनी प्रस्तुति समाप्त की कि "ऐसी विभाजित दुनिया में, हम वास्तव में इस बात पर भरोसा कर रहे हैं कि संचार किस तरह से हमारे समन्वय के इस प्रयास की कहानी बताएगा।" उन्होंने पत्रकारों को उनपर भरोसा करने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें आश्वासन देते हुए कहा: "हम आपकी मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 September 2023, 16:15