वाटिकन ने अक्टूबर धर्मसभा में भाग लेने वालों की सूची जारी की
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शनिवार 07 जुलाई 2023 (रेई, वाटिकन न्यूज) : धर्मसभा के महासचिव ने आगामी अक्टूबर धर्मसभा सभा में प्रतिभागियों की सूची का अनावरण किया है। धर्मसभा में पहली बार धर्माध्यक्षों के अलावा परोहितों, धर्मसंघियों और लोकधर्मियों की उपस्थिति होगी।
संत पापा फ्राँसिस द्वारा अनुमोदित होने से पहले, कई अयाजक प्रतिभागियों (जो लगभग 21% हैं) को दुनिया भर के धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों द्वारा प्रस्तावित किया गया। अन्य को सीधे संत पापा द्वारा नियुक्त किया गया।
अंग्रेजी भाषी दुनिया के प्रमुख नामों में यूनाइटेड किंगडम में डरहम विश्वविद्यालय में धर्मशास्त्री प्रोफेसर अन्ना रोलैंड्स और अमेरिका स्थित लेखक और टिप्पणीकार फादर जेम्स मार्टिन, एसजे हैं।
ईश्वर के लोगों का एक "समूह"
वाटिकन में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए, कार्डिनल ग्रेच ने इस बात पर जोर दिया कि प्रतिनिधियों का चयन कलीसिया के विभिन्न हिस्सों से किया गया है। स्पष्ट रूप से, छह अलग-अलग महाद्वीपों के प्रतिभागी होंगे और अयाजकीय सदस्यों को लिंग के आधार पर समान रूप से विभाजित किया जाएगा। हालाँकि, कार्डिनल ग्रेच ने इस बात पर भी जोर दिया कि विभिन्न पूर्वी काथलिक कलीसियाओं के प्रतिनिधि होंगे और विकलांग काथलिकों को भी शामिल करने का प्रयास किया गया है।
कार्डिनल ग्रेच ने बताया कि सूची में नामित हर कोई "सदस्य" नहीं होगा और इस प्रकार धर्मसभा में चर्चा में भाग लेने और प्रस्तावों पर मतदान करने में सक्षम होगा। सूची में अनुभाग बी में शामिल लोग, "विशेष दूत", चर्चा करने में सक्षम होंगे, लेकिन मतदान नहीं कर सकेंगे, जबकि अनुभाग सी में शामिल लोग, "अन्य प्रतिभागी", प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने या/सलाह देने में भूमिका निभाएंगे। लेकिन चर्चा में न तो हस्तक्षेप करेंगे और न ही मतदान करेंगे।
कार्डिनल ने अंततः इस बात पर भी प्रकाश डाला कि प्रतिभागियों की सूची अंतिम नहीं है - अन्य ख्रीस्तीय कलीसियाओं के प्रतिनिधियों की सूची अभी भी आनी बाकी है और यदि सदस्य धर्मसभा से पहले बीमार पड़ जाते हैं तो कुछ नाम बदले जाने की संभावना है।
जिन सदस्यों को वोट देने का अधिकार है, उनकी कुल संख्या 363 है। विश्व के विभिन्न धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों (अफ्रीका 43, अमेरिका 47, एशिया 25, यूरोप 48, ओशिनिया 5) के प्रतिनिधियों के अलावा पूर्वी काथलिक कलीसिया (20), फिर परमधर्मपीठीय नियुक्ति द्वारा 50 सदस्य हैं। महाद्वीपीय निकायों द्वारा प्रस्तावित 140 लोगों की सूची में से, संत पापा ने 70 धर्मसंघियों और लोकधर्मियों को चुना। (जिनमें पाँच पुरुष धर्मसंधी और पाँच महिला धर्मसंघी शामिल हैं) उन्हें धर्मसभा प्रक्रिया में विभिन्न क्षमताओं में उनकी भागीदारी के आधार पर चुना गया है।
आध्यात्मिकता और ख्रीस्तीय एकता वर्धक प्रार्थना
संवाददाता सम्मेलन में धर्मसभा के उपसचिव धर्माध्यक्ष लुइस मारिन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि आगामी धर्मसभा एक अलग घटना नहीं है, बल्कि एक सतत प्रक्रिया का हिस्सा है।
स्पानी धर्माध्यक्ष ने धर्मसभा के आध्यात्मिक आयाम पर भी जोर दिया और बताया कि सभी प्रतिभागी पहले से एक साथ तीन दिवसीय आध्यत्मिक साधना में भाग लेंगे।
धर्मसभा के अन्य उपसचिव, सिस्टर नथाली बेक्वार्ट ने कहा कि धर्मसभा परामर्श से उभरने वाले केंद्रीय बिंदुओं में से एक, इस प्रक्रिया में युवा लोगों को शामिल करना है। इस कारण से, धर्मसभा के आयोजक लिस्बन में आगामी विश्व युवा दिवस पर उपस्थित होंगे, जहां उनका एक स्टैंड होगा।
सिस्टरर बेक्वार्ट ने सभा के अंतरधार्मिक आयाम के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने विशेष रूप से संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में आयोजित होने वाली ख्रीस्तीय एकता वर्धक प्रार्थना सभा पर प्रकाश डाला, जिसका शीर्षक "एक साथ - ईश्वर के लोगों की मुलाकात" है इसका नेतृत्व संत पापा फ्राँसिस द्वारा, कई अन्य ख्रीस्तीय कलीसियाओं के धर्मगुरुओँ की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
भारत से अक्टूबर में होने वाली धर्मसभा में भाग लेने वालों के नाम निम्नलिखित हैः
सिरो-मालाबार कलीसिया के धर्मसभा के प्रमुख एवं एर्नाकुलम-अंगामाली के प्रधान महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जॉर्ज अलेनचेरी, भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन सीबीसीआई के अध्यक्ष त्रिचूर के मेट्रोपॉलिटन के महाधर्माध्यक्ष एंड्रयूज थज़ाथ, तलाशेरी के महाधर्माध्यक्ष जोसेफ पैम्प्लानी।
सिरो-मलंकरा कलीसिया की धर्मसभा के प्रमुख एवं त्रिवेन्द्रम के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल बेसिलियोस क्लेमिस थॉटुनकल।
भारतीय काथलिक कलीसिया (सी.सी.बी.आई.) से
बॉम्बे महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ओसवाल्ड ग्रेसियस, गोवा और दामन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल फ़िलिप नेरी एंटोनियो सेबेस्टियाओ डो रोसारियो फेराओ, मद्रास और मायलापुर महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष जॉर्ज अंतोनीसामी, हैदराबाद महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल अतोनी पूला और कन्नूर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष एलेक्स जोसेफ वडाकुमथला हैं।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here