खोज

एक पुस्तक मेले में वाटिकन लाईब्रेरी का स्टैण्ड एक पुस्तक मेले में वाटिकन लाईब्रेरी का स्टैण्ड 

वाटिकन लाइब्रेरी ने शुरु किया हिब्रू पांडुलिपि अध्ययन कार्यक्रम

वाटिकन लाइब्रेरी ने अभी हाल ही में एक हिब्रू पांडुलिपि अध्ययन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसका केन्द्रबिन्दु वार्ता और परस्पर समझदारी को बढ़ावा देना है।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन लाइब्रेरी ने अभी हाल ही में एक हिब्रू पांडुलिपि अध्ययन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसका केन्द्रबिन्दु वार्ता और परस्पर समझदारी को बढ़ावा देना है।

संवाद और आपसी समझ

वाटिकन लाइब्रेरी के प्रीफेक्ट महाधर्माध्यक्ष एंजेलो विन्सेन्ज़ो ज़ानी ने संरक्षित हिब्रू पांडुलिपियों पर अध्ययन सम्बन्धी कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा, "संवाद और आपसी समझ इस कार्यक्रम के केंद्रबिन्दु हैं", जो 17 से 21 जुलाई तक जारी रहेगा।  

सन्त पापा फ्रांसिस की पहल पर आरम्भ इस अध्ययन कार्यक्रम में दुनिया के विभिन्न देशों से यहूदी एवं ख्रीस्तीय धर्म के अनुयायी भाग ले रहे हैं।

ऐतिहासिक घटना


लातीनी अमरीकी रैबिनिकल सेमिनरी परिषद के अध्यक्ष डॉ. क्लाऊदियो ज़ेमियारोवर ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और विभिन्न धर्मों के लोगों को रोम में आमंत्रित किया गया है, इसलिये यह एक ऐतिहासिक घटना है। उन्होंने कहा, "इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति के अनुभवों की विविधता हमें अपने क्षितिज को व्यापक और उदार बनाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है।" इस कार्यक्रम के दौरान वाटिकन लाईब्रेरी तथा रोम के यहूदी सभाग्रह में प्रार्थना समारोह का भी आयोजन किया गया है।

अध्ययन कार्यक्रम

कार्यक्रम के विषय में महाधर्माध्यक्ष ज़ानी ने बताया कि यह कार्यक्रम सन्त पापा फ्रांसिस की पहल पर शुरू हुआ, जिन्होंने दिसंबर 2022 में वाटिकन लाइब्रेरी का दौरा करने वाले रब्बियों के एक समूह को संबोधित किया था। उस अवसर पर उन्हें हिब्रू पांडुलिपियों के संग्रह को देखने का अवसर मिला, जो हिब्रू ग्रंथों के अद्वितीय संस्करण प्रस्तुत करने वाली बहुमूल्य मूल प्रतियों के कारण दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण ग्रन्थों में से एक है। कई सौ पांडुलिपियों के समूह में तोराह और अन्य बाइबिल ग्रंथों के साथ-साथ 9वीं शताब्दी से लेकर 15वीं शताब्दी के बीच का रब्बीनिक साहित्य, यहूदी दर्शन, यहूदी कविता और कबालीवादी ग्रंथों की पांडुलिपियाँ शामिल हैं।



Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 July 2023, 11:49