खोज

कार्डिनल ज़ूपी, फाईल तस्वीर कार्डिनल ज़ूपी, फाईल तस्वीर 

कार्डिनल ज़ूपी के मिशन ने जगाई आशा

संयुक्त राज्य अमरीका में कार्यरत परमधर्मपीठ के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष क्रिस्टोफ़ पियर ने इस सप्ताह व्हाइट हाउस में इतालवी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष की उपस्थिति पर कहा कि यह एक ऐसा काम है जो अभी शुरू हुआ है लेकिन यूक्रेन में युद्ध से सम्बन्धित दर्दनाक स्थितियों का सामना करने की इच्छा स्पष्ट प्रतीत हो रही है।

वाटिकन सिटी

वॉशिंगटन, शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): संयुक्त राज्य अमरीका में कार्यरत परमधर्मपीठ के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष क्रिस्टोफ़ पियर ने इस सप्ताह व्हाइट हाउस में इतालवी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष की उपस्थिति और शब्दों पर विचार करते हुए कहा कि यह एक ऐसा काम है जो अभी शुरू हुआ है लेकिन यूक्रेन में युद्ध से सम्बन्धित दर्दनाक स्थितियों का सामना करने की इच्छा स्पष्ट प्रतीत हो रही है।

सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से वॉशिंगटन भेजे गये कार्डिनल मातेओ ज़ूपी की अमरीकी राष्ट्रपति जो बाईडन से मुलाकात के बारे में महाधर्माध्यक्ष क्रिस्टोफ़ पियर ने वाटिकन मीडिया से बातचीत में कहा कि कार्डिनल ज़ूपी के मिशन ने युद्ध सम्बन्धी दर्दनाक स्थितियों का सामना करने की संवेदनशीलता को उजागर किया है।

मिशन का लक्ष्य

महाधर्माध्यक्ष पियर ने कहा कि कार्डिनल ज़ूपी के मिशन का लक्ष्य कलीसिया के दृष्टिकोण से युद्ध की इस भयावह वास्तविकता के सन्दर्भ में शांति के परिप्रेक्ष्य की तलाश करना था और मेरे ख़्याल से इस मिशन से विश्व में आशा की किरण जगी है। महाधर्माध्यक्ष पियर ने कहा, "कार्डिनल ज़ूपी की राष्ट्रपति बाईडन से हुई मुलाकात एक बहुत अच्छी बैठक थी, तदोपरान्त वे कुछेक सांसदों से भी मिले और उन्होंने उन्हें विभिन्न परिस्थितियों से परिचित कराया। उन्होंने उन्हें यूक्रेन और रूस में अपने मिशन के बारे में बताया और शांति की खोज में सन्त पापा फ्राँसिस की इच्छा और परमधर्मपीठ के योगदान के बारे में बताया।"

महाधर्माध्यक्ष पियर ने कहा कि राष्ट्रपति ने परमधर्मपीठ तथा सन्त पापा फ्राँसिस की पहलों का स्वागत किया है। महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि कार्डिनल ज़ूपी ने इस तथ्य को स्पष्ट किया है कि वाटिकन और परमधर्मपीठ युद्ध की समाप्ति और शांति स्थापना पर बल देती है किन्तु उनके पास तुरन्त युद्ध की स्थिति को बन्द करने की क्षमता नहीं है जिसके लिये अमरीका की मदद की नितान्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा, "परमधर्मपीठ और सन्त पापा फ्राँसिस मानवतावादी सहायता पर ज़ोर दे रहे हैं, विशेष रूप से, रूस ले जाये गये यूक्रेन के बच्चों की वापसी के सवाल पर वे ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं।"  

शांति के प्रति संवेदनशील

परमधर्मपीठीय राजदूत महाधर्माध्यक्ष पियर ने बताया कि कार्डिनल ने राष्ट्रपति से कहा कि काम अभी शुरू हुआ है तथापि, उन्होंने समस्या को हल करने की कोशिश में हर जगह एक निश्चित इच्छा देखी है। फिलहाल हमारे पास कोई नतीजा नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि हमें सफलता मिलेगी। महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि हर कोई इसके बारे में जागरूक हो। उन्होंने कहा कि कार्डिनल की विभिन्न बैठकों में यह सामने आया है कि लोग शांति के आयाम के प्रति बहुत संवेदनशील हैं और मदद के लिए तैयार हैं।

कूटनैतिक दृष्टिकोण से, शांति की दिशा में रास्ता खोजने के प्रयासों में परमधर्मपीठ का योगदान कितना महत्वपूर्ण है, इस प्रश्न के उत्तर में महाधर्माध्यक्ष पियर ने कहा, "परमधर्मपीठ दुनिया का एक हिस्सा है और युद्ध के परिणाम आबादी के लिए भयानक हैं। मैं शरणार्थियों, मर चुके लोगों, घायलों और विशेषकर बच्चों की स्थिति के बारे में बात कर रहा हूँ। लेकिन राजनयिक के रूप में हम जानते हैं कि हम एक समय में एक कदम पर काम करते हैं। जब भी संभव हो हम पहला कदम उठाते हैं, इस सन्दर्भ में कार्डिनल का मिशन सब कुछ हल करने के दिखावे के बिना,  भावी आशा को जागृत करने में सफल हुआ है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 July 2023, 11:34