खोज

संत पेत्रुस महागिरजाघर संत पेत्रुस महागिरजाघर  (Vatican Media)

संत पेत्रुस महागिरजाघर को मिली अत्याधुनिक ध्वनि प्रणाली

जब संत पापा फ्राँसिस रविवार को दाद-दादी और बुजूर्गों के लिए विश्व युवा दिवस के उपलक्ष्य में संत पेत्रुस महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे तो एक नया अनुभव मिलेगा जो अत्याधुनिक डिजिटल ऑडियो सिस्टम की मदद से संभव होगा।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार, 22 जुलाई 2023 (रेई) : संत पेत्रुस महागिरजाघर में स्थापित नये साउंड सिस्टम का उद्देश्य है महागिरजाघर में रोजाना आनेवाले हजारों श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों को दी जानेवाली सेवा की गुणवत्ता में सुधार करना। नया ऑडियो संरचना, 2000 जयन्ती समारोह की तैयारी के लिए लगभग 25 वर्षों से लगाए गए सादृश्य प्रणाली की जगह लेता है। अस्सी से अधिक स्पीकर और एक अत्याधुनिक डिजिटल प्रणाली, ध्वनि वितरण की तकनीकी गुणवत्ता में सुधार करेगी और समारोहों के दौरान सुनी जानेवाली आवाजों और ध्वनियों का गुण बढ़ाने में मदद करेगी।

ध्वनि वेदी से

परीक्षण करने के लिए परियोजना टीम द्वारा नियुक्त इताली वास्तुकार कार्लो कार्बोन बताते हैं कि "यह प्रणाली धार्मिक कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों की अधिक प्राकृतिक भागीदारी को प्रोत्साहन देगी।"

ध्वनि संवेदना, बिना किसी बड़े बंद स्थान के साथ आनेवाली विशिष्ट प्रतिध्वनि के आदर्श और सटीक है। वे बतलाते हैं कि ध्वनि हमेशा वेदी से निकलती हुई प्रतीत होती है, जिसे उत्सर्जन का केंद्रीय बिंदु माना जाता है। विशेष रूप से, जैसे ही आप दूर जाते हैं, सिस्टम मिलीसेकंड के क्रम में प्रगतिशील और बहुत मामूली देरी के साथ स्पीकर को सक्रिय करने की सुविधा प्रदान करता है।

ध्वनि प्रभाव

तकनीकी उन्नयन विशिष्ट मापदंडों और ध्वनि मानकों को शामिल करते हुए महागिरजाघर के ध्वनिक अध्ययन का परिणाम है।

शुक्रवार, 21 जुलाई को, समग्र माप हुआ जिसने ध्वनिक मॉडल सिमुलेशन के अनुसार सिस्टम की अखंडता की पुष्टि की। तकनीकी रीडिंग से परे, प्रभाव स्पष्ट रूप से स्पष्ट हो गया: वास्तव में ऐसा महसूस हुआ जैसे आवाज़ों और ध्वनियों ने श्रोता को घेर लिया हो।

रविवार, 23 जुलाई को, श्रद्धालु पिछले ध्वनि प्रणाली से इस सुधार की सराहना करने में सक्षम होंगे, जब दादा-दादी और बुजुर्गों के लिए तीसरे विश्व दिवस हेतु ख्रीस्तयाग में नए उपकरण का उद्घाटन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता पोप फ्राँसिस महागिरजाघर में सुबह 10 बजे से करेंगे।

अद्यतन

संत पेत्रुस महागिरजाघर के महापुरोहित, कार्डिनल माउरो गैम्बेती ने इस परियोजना को "एक महान टीम प्रयास, एक सुंदर तालमेल" के रूप में वर्णित किया, जो विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को एक साथ लाता है।

महागिरजाघर को जनता के लिए बंद करने के बाद काम अक्सर शाम के समय होता था, जिसने एक बड़ा सफाई अभियान चलाया।

सबसे पहले, फर्श के नीचे पिछले सत्तर वर्षों में जमा हुई तारों को हटाना पड़ा। उस वायरिंग को बदलने के लिए 200 किलोमीटर के आधुनिक फाइबर का उपयोग किया जाता है जो सिग्नल ट्रांसमिशन और सिस्टम के प्रबंधन को बहुत सुविधाजनक बनाता है।

साउंड इंजीनियर बताते हैं कि नया डिजिटल सिस्टम उत्सव के अनुसार विभिन्न साउंड सेटअप चुनने की अनुमति देगा। जिसमें लगभग बीस क्षेत्र उपलब्ध हैं, और उन्हें एक साथ भी शामिल किया जा सकता है।

ऑडियो परिप्रेक्ष्य से, ऐसा लगता है जैसे "वातावरण" एक प्रकार का दृश्य-श्रव्य उत्पादन स्टूडियो है जो स्वाभाविक रूप से टेलीविजन और रेडियो प्रसारण प्रणाली के समान है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 July 2023, 16:41