खोज

संत पापा फ्राँसिस के विशेष दूत कार्डिनल मत्तेओ ज़ुप्पी संत पापा फ्राँसिस के विशेष दूत कार्डिनल मत्तेओ ज़ुप्पी  

यूक्रेन शांति मिशन के हिस्से के रूप में वाशिंगटन के दौरे पर कार्डिनल ज़ुप्पी

कार्डिनल ज़ुप्पी यूक्रेन में चल रहे युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान की तलाश में संत पापा फ्राँसिस के विशेष दूत कार्डिनल ज़ुप्पी संयक्त राज्य अमेरिका की राजधानी की यात्रा पर हैं।

वाटिकन समाचार

वाशिंगटन, सोमवार 17 जुलाई 2023 (वाटिकन न्यूज, रेई) : वाटिकन प्रेस कार्यालय ने सोमवार 17 जुलाई को घोषणा की कि इतालवी कार्डिनल मत्तेओ ज़ुप्पी संत पापा फ्राँसिस के विशेष दूत के रूप में वाशिंगटन  की तीन दिवसीय यात्रा कर रहे हैं।

बोलोन्या के महाधर्माध्यक्ष और इतालवी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल ज़ुप्पी के साथ वाटिकन के राज्य सचिवालय के एक अधिकारी भी संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन की यात्रा पर हैं जो 17 से 19 जुलाई तक होगी और यह कार्डिनल ज़ुप्पी की कीव और मॉस्को की पिछली यात्राओं के बाद हो रही है।

यूक्रेन में शांति को बढ़ावा

संत पापा फ्राँसिस ने जून की शुरुआत में इतालवी कार्डिनल को अपना विशेष दूत नियुक्त किया और उन्हें युद्धग्रस्त यूक्रेन में बातचीत के रास्ते खोलने और शांति की तलाश करने का मिशन सौंपा।

सोमवार को जारी वाटिकन प्रेस कार्यालय के बयान में कहा गया कि कार्डिनल ज़ुप्पी की वाशिंगटन यात्रा का उद्देश्य "यूक्रेन में शांति को बढ़ावा देना" है।

बयान में कहा गया है, "यह वर्तमान दुखद स्थिति के बारे में चर्चा और विचारों के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ सबसे कमजोर लोगों, विशेषकर बच्चों की पीड़ा को कम करने के उद्देश्य से मानवीय पहल के लिए सहायता प्रदान करना चाहता है।"

यूक्रेन और रूस में मिशन

कार्डिनल ज़ुप्पी ने 5-6 जून को यूक्रेन की राजधानी कीव का दौरा किया, जहां उन्होंने राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की और कई अन्य उच्च-स्तरीय अधिकारियों से मुलाकात की।

इसके बाद कार्डिनल ने 28-30 जून को मॉस्को की यात्रा की, जहां उन्होंने विदेश नीति मामलों के लिए रूसी संघ के राष्ट्रपति के सहायक यूरी उशाकोव और रूसी संघ के राष्ट्रपति के लिए बाल अधिकार आयुक्त मारिया लावोवा-बेलोवा से मुलाकात की।

रूस में, कार्डिनल ज़ुप्पी ने मॉस्को और पुरे रुस के प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल से मुलाकात की। उन्होंने संत पापा फ्राँसिस की शुभकामनाएं दीं और मानवीय पहल पर चर्चा की जो यूक्रेन में शांति को बढ़ावा दे सकती है।

सबसे कमज़ोर लोगों की ओर से शांति मिशन

मॉस्को की यात्रा के बाद कार्डिनल ज़ुप्पी ने कहा कि प्राथमिकता उन लोगों के लिए काम करना है जो सबसे अधिक वंचित हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "बच्चों को यूक्रेन लौटने में सक्षम होना चाहिए। इस प्रकार, अगला कदम सबसे पहले बच्चों की जांच करना होगा और फिर यह देखना होगा कि सबसे नाजुक बच्चों से शुरुआत करते हुए उन्हें वापस कैसे लाया जाए।"

कीव और मॉस्को में अपने मिशन से लौटने पर, कार्डिनल ज़ुप्पी ने संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात की और उन्हें शांति मिशन के परिणामों के बारे में जानकारी दी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 July 2023, 15:59