खोज

कार्डिनल-नामित रोबर्ट प्रीवोस्ट,ओएसए कार्डिनल-नामित रोबर्ट प्रीवोस्ट,ओएसए 

कार्डिनल-नामित प्रीवोस्ट नई जिम्मेदारी को “एक साथ चलने” का रास्ता मानते हैं

धर्माध्यक्षीय विभाग के अध्यक्ष, कार्डिनल-नामित रोबर्ट प्रीवोस्ट का मानना है कि कार्डिनल के रूप में उनकी भावी जिम्मेदारी उन्हें नये रास्ते प्रदान करेगी जिनको अपनाते हुए वे प्रभु एवं कलीसिया की सेवा करेंगे।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 11 जुलाई 2023 (शिकागो) : 9 जुलाई को संत पापा फ्राँसिस ने देवदूत प्रार्थना के दौरान 21 नये कार्डिनलों की घोषणा की जिनमें से एक हैं महाधर्माध्यक्ष रोबर्ट फ्राँसिस प्रीवोस्ट ओएसए, धर्माध्यक्षों के विभाग के अध्यक्ष। वे सिनॉडालिटी पर सिनॉड के ठीक पहले, वाटिकन कनसिस्ट्री (कार्डिनल मंडल की सभा) में 30 सितम्बर 2023 को कार्डिनल बनाये जायेंगे।

महाधर्माध्यक्ष प्रीवोस्ट शिकागो के महाधर्माध्यक्ष तथा संत अगस्टीन के ऑर्डर के सदस्य हैं। उन्होंने करीब 15 वर्षों तक पेरू के ओ एस ए. मिशन में काम किया है, साथ ही अमरीका में शिक्षण का कार्य किया है। धर्मसमाज के जेनेरल के रूप में दो बार नेतृत्व का कार्यभार संभाला है और उसके बाद पेरू के शिक्लायो धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बने। 2023 में संत पापा फ्राँसिस ने उन्हें धर्माध्यक्षों के विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया।

संत पापा फ्राँसिस द्वारा कार्डिनल घोषित किये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महाधर्माध्यक्ष प्रीवोस्ट वाटिकन न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में अपना "अविश्वसनीय आश्चर्य" व्यक्त करते हैं। साथ ही अपनी इस नई जिम्मेदारी को प्रभु को समर्पित करते हैं।

संत पापा पौल छटवें के शब्दों को याद करते हुए वे कहते हैं कि “कार्डिनल होना ख्रीस्त हमारे मुक्तिदाता के साथ एक प्रेम का मिशन है और एक कार्डिनल कलीसिया की सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने के लिए बुलाया जाता है।”

कार्डिनल के परिधान का लाल रंग शहादत का प्रतीक है और इसका एक महान अर्थ है। उन्होंने प्रभु पर अपना गहरा भरोसा व्यक्त किया जो पेरू के लोगों के बीच, कई मिशन क्षेत्रों में सेवा देने के अनुभवों से मजबूत हुआ है। उन्होंने अपने धर्मसमाज एवं एक धर्माध्यक्ष के रूप में विभिन्न नेतृत्व के कार्यों की भूमिकाएँ निभाई हैं।

उन्होंने कहा, "मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि पोप फ्राँसिस और कलीसिया अब मुझसे जो मांग रहे हैं उसे पूरा करने की कोशिश में मैं वफादार रह सकूँ।"

कार्डिनल-नामित प्रीवोस्ट का कहना है कि यह कोई संयोग नहीं है कि पोप फ्राँसिस धर्मसभा के पहले सत्र की शुरुआत में ही नए कार्डिनलों के निर्माण के लिए बैठक करेंगे, उन्होंने अपने दृढ़ विश्वास को ध्यान में रखते हुए कहा कि "हम सभी को एक साथ चलने के लिए बुलाया गया है।" इसके लिए हमें "वास्तव में ईश्वर की इच्छा और एक-दूसरे को सुनने वाली भावना की खोज करनी होगी और सेवा एवं प्रेम के इस मिशन को आगे बढ़ाना होगा जो कलीसिया के अर्थ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।"

"मुझे आशा है कि प्रभु मुझसे और कलीसिया से जो अपेक्षा कर रहे हैं उसके लिए मैं एक वफादार सेवक बनने में सक्षम हो सकूँगा।"

उन्होंने निष्कर्ष में कहा कि उनका मानना है कि एक कार्डिनल के रूप में उनकी भूमिका उन्हें "भागीदारी, साम्य और मिशन" द्वारा चिह्नित कलीसिया को बढ़ावा देने की अनुमति देगी, जैसा कि अक्टूबर में सिनॉड में चर्चा की जायेगी।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 July 2023, 17:04