खोज

यूक्रेन को राहत सेवा अर्पित करते कार्डिनल क्रायेस्की यूक्रेन को राहत सेवा अर्पित करते कार्डिनल क्रायेस्की  

यूक्रेन में कार्डिनल क्रायेस्की का छठा मानवतावादी मिशन

सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से यूक्रेन के युद्धग्रस्त लोगों की मदद के लिये परमधर्मपीठ की कल्याकारी सेवाओं के प्रमुख कार्डिनल क्रायेस्की छठी बार यूक्रेन के युद्धग्रस्त लोगों के प्रति सन्त पापा की निकटता एवं एकात्मता को प्रदर्शित करने हेतु मानवतावादी मिशन पर जा रहे हैं।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 23 जून 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से यूक्रेन के युद्धग्रस्त लोगों की मदद के लिये परमधर्मपीठ की कल्याकारी सेवाओं के प्रमुख कार्डिनल क्रायेस्की छठी बार यूक्रेन के युद्धग्रस्त लोगों के प्रति सन्त पापा की निकटता एवं एकात्मता को प्रदर्शित करने हेतु मानवतावादी मिशन पर जा रहे हैं।

सुसमाचारी मिशन

परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय द्वारा गुरुवार, 22 जून को जारी एक बयान में कहा गया कि फरवरी 2022 में आरम्भ रूसी आक्रमण के बाद से छठी बार, सन्त पापा फ्राँसिस परमधर्मपीठ की कल्याकारी सेवाओं के प्रमुख को एक बार फिर सुसमाचारी मिशन की ज़िम्मेदारी सौंप रहे हैं।

बयान में कहा गया, "यात्रा में खेरसॉन क्षेत्र का दौरा शामिल है, जहां एक बांध के नष्ट होने के बाद से निर्दोष जनता भारी संकट में पड़ी है और कई लोगों की मृत्यु हो गई है।"

बयान में कहा गया कि कार्डिनल कॉनराड क्रायेस्की का मिशन "लोगों के साथ रहना, उनके साथ प्रार्थना करना और सन्त पापा के आलिंगन और उनके ठोस समर्थन को लोगों तक पहुँचाना है।"

कार्डिनल की यात्रा

बताया गया कि सन्त पापा के भिक्षावितरक कार्डिनल क्रायेस्की आवश्यक दवाइयों का भार लेकर मोटर वैन से अपनी यात्रा करेंगे और रास्ते में पड़नेवाले विभिन्न धार्मिक समुदायों के साथ-साथ पल्लियों का भी दौरा करेंगे।

परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय के बयान से यह भी पता चला है कि "बांध विस्फोट से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में (अधिकांशतः कोरिया से प्राप्त) भोजन, दवाओं और चिकित्सा आपूर्ति से भरा एक दूसरा ट्रक भी आगामी दिनों में पहुंचाया जाएगा।"

बयान के निष्कर्ष में इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया कि कार्डिनल क्रायेस्की का मिशन "सुसमाचारी मिशन है, जो यूक्रेन के युद्ध पीड़ितों के प्रति सन्त पापा फ्रांसिस के सामीप्य को उजागर करता है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 June 2023, 11:35