खोज

वाटिकन के अंदर स्विस गार्ड वाटिकन के अंदर स्विस गार्ड  (AFP or licensors)

वाटिकन सिटी में जबरन घुसने के आरोप में 40 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार

गुरुवार संध्या को एक आदमी तेज गति से कार चलाते हुए स्विस गार्ड और वाटिकन जेंडरमेरी की दो चौकियों को जबरजस्त पार किया और वाटिकन सिटी में प्रवेश किया। जेंडरमेरी ने उसे गिरफ्तार कर अपने बैरक में रखा है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, गुरुवार 19 मई 2023 (वाटिकन न्यूज) : गुरुवार की शाम कार चला रहे एक व्यक्ति ने वाटिकन सिटी के मुख्य प्रवेश द्वारों में से एक में अनैतिक तरीके से प्रवेश किया और प्रेरितिक भवन के दमासुस प्रांगण तक पहुँचने में कामयाब रहा, जहाँ उसे वाटिकन के जेंडरमेरी ने पकड़ लिया।

घटना संत अन्ना प्रवेश द्वार पर रात आठ बजे से कुछ देर पहले हुई।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के अनुसार, वाटिकन के संत अन्ना प्रवेश द्वार पर स्विस गार्ड द्वारा एक व्यक्ति को वाटिकन में प्रवेश करने से रोका गया था और फिर उस व्यक्ति ने  प्रवेश द्वार छोड़ने के बाद फिर से तेज गति से गाड़ी चलाते हुए, स्विस गार्ड और जेंडरमेरी कोर की दो चौकियों को मजबूर करते हुए वाटिकन सिटी में प्रवेश किया।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि "गेट पर पहरा कर रहे जेंडरमेरी, कार को रोकने के प्रयास में, वाहन के सामने के टायरों की दिशा में एक गोली चलाई।" टक्कर लगने के बावजूद गाड़ी अपने रास्ते पर चलती रही। जेंडरमेरी ने बाद में एक आक्रमण के लिए अलार्म बजाया, और संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के पीछे वाटिकन उद्यान और संत मार्था प्रांगण, जहां संत पापा का निवास स्थित है, तक पहुंचने वाले मार्ग को अवरुद्ध कर दिया।

इस बीच, कार संत दमासुस प्रांगण तक पहुंच गई। वहाँ वह व्यक्ति कार रोक दिया और स्वतंत्र रूप से कार से बाहर निकल गया। जेंडरमेरी कोर ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति को तुरंत वाटिकन सिटी राज्य के स्वास्थ्य और स्वच्छता निदेशालय के डॉक्टरों ने निरीक्षण किया और उसे "मानसिक परिवर्तन की गंभीर स्थिति" में पाया।

वह वर्तमान में न्यायिक अधिकारियों के नियंत्रण में जेंडरमेरी बैरक के नए परिसर में एक जेल सेल में है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 May 2023, 16:21