खोज

संत पेत्रुस महागिरजाघर का प्राँगण संत पेत्रुस महागिरजाघर का प्राँगण  (ANSA)

नाबालिगों की सुरक्षा के लिए गठित परमधर्मपीठीय आयोग की आमसभा

नाबालिगों की सुरक्षा के लिए गठित परमधर्मपीठीय आयोग की आमसभा 3 - 6 मई को रोम के विया देल्ला पिन्या के माफी मारेस्कोती भवन में सम्पन्न होगा। सितम्बर 2022 में नई समिति के गठन के बाद से यह दूसरी आमसभा होगी।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

सभा का एक लक्ष्य नए आयोग के पहले छह महीनों की समीक्षा करना और प्रेरितिक संविधान प्रेदिकाते इवेंजेलियुम के 78 अनुच्छेद में निहित अपने नए जनादेश को लागू करने के साथ-साथ 29 अप्रैल, 2022 के आमदर्शन समारोह के दौरान आयोग को दिए गए निर्देशों की समीक्षा करना।

सभा की शुरूआत 3 मई को संत जॉन बपतिस्ता प्रार्थनालय में ख्रीस्तयाग समारोह के साथ होगा।

काम करने के तरीकों, भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से परिभाषित करने के बारे में एक खुली चर्चा के बाद, आयोग एक विश्वव्यापी दिशानिर्देश रूपरेखा (पीई आर्टिकल 78.2) की समीक्षा करेगा, जो 2011 में पुरोहितों द्वारा नाबालिगों के यौन शोषण के मामलों से निपटने के लिए दिशानिर्देश विकसित करने में धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों की सहायता करने हेतु विश्वास के सिद्धांत के धर्मसंघ द्वारा जारी रूपरेखा को अपडेट करेगा।

इसके अलावा, आयोग एक प्रस्तावित ऑडिट टूल की समीक्षा करेगा, जिसके लिए संत पापा ने भी अनुरोध किया है, जिसका उपयोग दिशा-निर्देशों के संयोजन के साथ किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे अपने उद्देश्य को प्राप्त कर रहे हैं।

दो अन्य मुख्य एजेंडों में आयोग की पहुंच की समीक्षा और उन धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों में सहायता शामिल है, जिन्हें यौन शोषण का अनुभव करनेवालों के लिए रिपोर्टिंग प्रक्रियाओं को लागू करने की क्षमता की आवश्यकता है जैसा कि मोतू प्रोप्रियो वोस एस्तिस लक्स मुंदी, के अनुच्छेद 2 में संकेत दिया गया है। संत पापा द्वारा प्रत्येक विशेष कलीसियाई स्तर पर कार्यालयों या अन्य उपयुक्त संस्थाओं के अस्तित्व को सुनिश्चित करने में आयोग की सहायता का अनुरोध किया गया था। तीसरा प्रमुख एजेंडा है सुरक्षा नीतियों और प्रक्रियाओं पर वार्षिक रिपोर्ट की कार्यप्रणाली और सामग्री में विकास की समीक्षा करना, जिसका अनुरोध संत पापा ने भी किया है।

आमसभा आयोग के लिए 5 साल की रणनीतिक योजना के साथ-साथ प्रस्तावित वैश्विक दिशानिर्देश रूपरेखा मई 2023 पर एक सार्वजनिक परामर्श अभियान की समीक्षा करेगी, जिसके माध्यम से आयोग अपने काम से प्रभावित लोगों से प्रतिक्रिया और इनपुट मांगेगा।

अन्य कार्य होंगे रोमन कूरिया के साथ कार्य संबंध पर अपडेट, पीड़ितों को साथ देने के कार्यक्रम में वृद्धि और पलात्सो माफी में नये आयोग कार्यालय का प्रशिक्षण।

फरवरी 2023 में, आयोग ने अपने विस्तारित शासनादेश को लागू करने में मदद करने के लिए नए कर्मचारियों के पदों की एक श्रृंखला भरी। यह अमरीकी काथलिक फाउंडेशन के फंडिंग से संभव हुआ जिसने वाटिकन के काम के अन्य क्षेत्रों का समर्थन किया है। ये "ग्लोबल रिसोर्स स्टाफ" सुरक्षा पेशेवरों का एक समूह है जिन्हें आयोग के काम में सहायता के लिए पूर्णकालिक और अंशकालिक आधार पर अनुबंधित किया गया है। वे स्थानीय कलीसियाओं के भीतर स्थित होंगे। नए कर्मचारियों की पूरी सूची, उनकी स्थिति की जिम्मेदारियाँ और एक संगठनात्मक चार्ट संलग्न होंगे। 27-29 अप्रैल को पलात्सो माफी-मारेस्कोती में भी सभा की तैयारी के लिए आयोग के कर्मचारियों ने एक कार्य सत्र में भाग लिया।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 May 2023, 17:10