खोज

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल  पियेत्रो पारोलीन वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन   (ANSA)

कीव और मॉस्को को परमधर्मपीठीय शांतिमिशन की सूचना दे दी गई थी

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों के शब्दों पर "आश्चर्य" व्यक्त किया है, जिन्होंने कहा है कि वे वाटिकन की शांति पहल से अनभिज्ञ थे। एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर, कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने बताया कि उक्त शांति पहल का उल्लेख सन्त पापा फ्राँसिस ने बुडापेस्ट से रोम वापसी उड़ान के दौरान किया था।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 5 मई 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों के शब्दों पर "आश्चर्य" व्यक्त किया है, जिन्होंने कहा है कि वे वाटिकन की शांति पहल से अनभिज्ञ थे। एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर, कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने बताया कि उक्त शांति पहल का उल्लेख सन्त पापा फ्राँसिस ने बुडापेस्ट से रोम वापसी उड़ान के दौरान किया था।

सर्वोच्च प्राथमिकता युद्ध को रोकना

यूक्रेन में संघर्ष की समाप्ति हेतु सन्त पापा फ्रांसिस की अथक अपीलों को दोहराते हुए, कार्डिनल पारोलिन ने कहा कि "सहमति के बिंदुओं को खोजना तथा यूक्रेन को प्रभावित करने वाले इस नरसंहार को समाप्त करने की कोशिश करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही रूस के निहितार्थ भी इस युद्ध को समाप्त करना महत्वपूर्ण है।"

पुस्तक विमोचन समारोह के उपरान्त पत्रकारों से बातचीत के दौरान कार्डिनल पारोलीन ने उस रिपोर्टर के प्रश्न का जवाब दिया जो रविवार सन्ध्या सन्त पापा की तीन दिवसीय हंगरी प्रेरितिक यात्रा के बाद रोम वापसी उड़ान के दौरान कहे गये सन्त पापा के शब्दों को याद कर रहे थे। वापसी यात्रा के समय सन्त पापा ने कहा था कि यूक्रेन में  युद्ध की समाप्ति हेतु, "मैं वह सब कुछ करने को तैयार हूँ जो आवश्यक है। साथ ही, इस समय एक मिशन जारी है,  जिसे अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। देखते हैं आगे क्या होगा... जब यह सार्वजनिक होगा तो मैं इसके बारे में अवश्य बात करूंगा।"

मॉस्को और कीव की सरकारों के अधिकारियों ने यह कहते हुए प्रतिक्रिया दी कि वे वाटिकन की इस पहल से अवगत नहीं थे, न ही उन्हें इसकी कोई सूचना मिली थी।

प्रतिक्रिया पर आश्चर्य

पत्रकारों से कार्डिनल पारोलीन ने कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा है कि शांति मिशन की पहल जारी है और जब वह सार्वजनिक होगा तब अवश्य ही वे इसकी घोषणा करेंगे इसलिये अभी वे इस पर कोई टीका नहीं करना चाहते थे। तथापि, उन्होंने इस विषय में रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों की प्रतिक्रिया पर गहन आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि "जहाँ तक मेरी जानकारी का सवाल है, दोनों पक्ष इस मिशन के बारे में अवगत थे और अवगत हैं"।

कार्डिनल पारोलीन ने कहा "जहाँ तक मुझे पता है, वे जानते हैं, तथापि "नौकरशाही के चक्रव्यूह के बीच ऐसा सम्भव है कि सूचना वहाँ तक नहीं पहुँचे जहाँ उसे जाना चाहिए।" व्यक्तिगत व्याख्याओं के परे, उन्होंने दोहराया: "मुझे पता है कि दोनों पक्षों को सूचित कर दिया गया है"।

बुधवार को वाटिकन में साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के दौरान रूसी ऑर्थोडॉक्स प्राधिधर्माध्यक्ष की उपस्थिति के संबंध में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कार्डिनल ने इसे असंबंधित निरूपित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह तथ्य कि मॉस्को प्राधिधर्माध्यक्षीय पीठ में विदेशी मामलों सम्बन्धी विभाग के अध्यक्ष प्राधिधर्माध्यक्ष एंथनी वोलोकस्लामस्क ने सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात की, इसका इस मिशन के साथ "कोई सम्बन्ध नहीं है"।

युद्धविराम

निरंतर जारी लड़ाई और क्रेमलिन पर हाल ही में एक ड्रोन हमले पर टिप्पणी करते हुए, जिसने रूस और यूक्रेन के बीच आतंकवाद के परस्पर आरोपों को प्रश्रय दिया है के मद्देनज़र कार्डिनल ने कहा, "युद्ध की सभी क्रियाएं, विशेष रूप से, यदि वे शत्रुतापूर्ण वातावरण बनाने हेतु उकसाते हैं, तो निश्चित रूप से शांति को क़रीब नहीं ला सकते हैं।"

युद्ध विराम और शांति प्रक्रिया के शुरु होने की आशा व्यक्त करते हुए कार्डिनल महोदय ने कहा, "मुझे नहीं पता कि आज युद्धविराम के लिए अनुकूल शर्तें मौजूद हैं या नहीं किन्तु मैं उम्मीद करता हूँ ... और मेरा मानना है कि वाटिकन की यह पहल - अगर होगी - तो उसी दिशा में होगी।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 May 2023, 11:32