खोज

कारितास इन्टरनेशनल के सदस्य वाटिकन में, 11.05.2023 कारितास इन्टरनेशनल के सदस्य वाटिकन में, 11.05.2023  (ANSA)

कारितास से कार्डिनल सेर्नी: क्षमा करें और प्रेम से सेवा करें

विश्वव्यापी काथलिक लोकोपकारी संगठन कारितास इंटरनेशनल की महासभा में भाग ले रहे राष्ट्रों के प्रतिनिधियों के लिये, गुरुवार को, अखण्ड मानव विकास हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष, कार्डिनल माईकल सेर्नी ने ख्रीस्तयाग अर्पित किया तथा ज़रूरतमंद लोगों की सेवा में एक साथ काम करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

रोम, शुक्रवार, 12 मई 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): विश्वव्यापी काथलिक लोकोपकारी संगठन कारितास इंटरनेशनल की महासभा में भाग ले रहे राष्ट्रों के प्रतिनिधियों के लिये, गुरुवार को, अखण्ड मानव विकास हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष, कार्डिनल माईकल सेर्नी ने ख्रीस्तयाग अर्पित किया तथा ज़रूरतमंद लोगों की सेवा में एक साथ काम करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।

रोम में 11 से 16 मई तक कारितास इन्टरनेशनल की महासभा जारी है।

घमण्ड से बचें

सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग के अवसर पर प्रवचन करते हुए कार्डिनल सेर्नी ने कारितास के सदस्यों एवं स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वे "घमंड" और "खुद को दूसरों से ऊपर रखने की इच्छा" के प्रलोभन से बचें तथा प्रेम को अपने जीवन में सबसे आगे रखें।

कार्डिनल महोदय ने, "विन्रम निमंत्रण को सुनें – मुलाकात के लिये, एकत्र होने के लिये, परस्पर क्षमा के लिये, और एकजुट होने के लिए क्योंकि यह सब प्रेम में जड़ीभूत है, तथा जो आपके संगठन कारितास नाम और मिशन है।"

विगत छः माहों के दौरान कारितास संगठन तथा उसके कार्यालयों पर चल रही निगरानी की पृष्ठभूमि में कार्डिनल सेर्नी ने कहा कि जब "ग़लत कामों पर उचित नज़र नहीं रखी जाती है तब प्रत्येक संगठन को, यहाँ तक कि किसी भी कलीसियाई संघ को, संघर्ष के दौर से गुज़रना पड़ता है।"

प्रेम का महत्व

सन्त पौल के शब्दों का स्मरण दिलाकर उन्होंने कहा, “प्रेम हर अपराध को क्षमा करता है,  प्रेम ‘बुरे कामों का लेखा नहीं रखता, और पिता ईश्वर से हमारा मेल कराता है" इसलिये हम एक दूसरे को क्षमा करने के लिये उदार रहें तथा सच्चे ख्रीस्तानुयायी होने के नाते प्रेम का रास्ता चुनें जो अनन्त काल तक बना रहता है।

कारितास संगठन के सदस्यों से उन्होंने आग्रह किया कि वे उदारता के मिशन को सदैव ध्यान में रखें जो स्वयं कलीसिया द्वारा उनके सिपुर्द किया गया है, और जिसमें प्रेम का होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि निर्धनों के प्रति प्रेम, हर ज़रूरतमन्द के प्रति प्रेम और कलीसिया के प्रति प्रेम का रास्ता अपनाकर हर ख्रीस्तीय सफल हो सकता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 May 2023, 11:43