खोज

खजूर रविवार के समारोह में प्रार्थना करते पापा फ्रांँसिस खजूर रविवार के समारोह में प्रार्थना करते पापा फ्रांँसिस   (Vatican Media) संपादकीय

प्रार्थना की शक्ति

पोप को विश्वासियों का आलिंगन जिन्हें वे अपने लिए प्रार्थना करने से नहीं भूलने के लिए कहते हैं।

वाटिकन सिटी-अंद्रेया तोरनिएली

जॉर्ज मारियो बेरगोलियो (पोप फ्राँसिस) की एक विशेषता है कि वे अपने साथ बात करनेवालों से हमेशा अपने लिए प्रार्थना की मांग करते हैं। रोम के धर्माध्यक्ष बनने के कई साल पहले से वे अपने किसी वार्तालाप या पत्र का समापन एक वाक्य के बिना नहीं करते हैं जिसको अब पूरी दुनिया जान चुकी है, “कृपया, मेरे लिए प्रार्थना करना न भूलें।” अर्जेंटीना के येसु समाजी जो अब संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी हैं, वे शब्द कभी भी एक परिस्थिति नहीं रहे और हजारों बार दुहराये जाने पर भी आदत नहीं बने।

संत पापा फ्राँसिस के चुनाव के कुछ ही दिन बाद अर्जेंटीना के पत्रकार जॉर्ज रोईलन ने एक लेख में, कुछ सालों पहले जब बेरगोलियो बोयनोस आयरेस के धर्माध्यक्ष थे, तब क्या हुआ था उसके बारे लिखा है। “एक दिन मैंने कार्डिनल से पूछा कि क्या वे मेरे लिए प्रार्थना कर सकते हैं क्योंकि उन दिनों में मेडिकल परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहा था और थोड़ी घबराहट थी कि कहीं कुछ गलत न हो जाए। जब परिणाम आया तो मैं पास हो गया था और मैं इस बात को पूरी तरह भूल गया। दो या तीन माह के बाद मैंने बोयनोस आएरेस के महाधर्माध्यक्ष को फिर देखा। जैसे ही उन्होंने मुझे देखा, पूछा, “क्या मुझे प्रार्थना जारी रखना चाहिए? मुझे सोचना पड़ा कि वे किस चीज के बारे पूछ रहे हैं। वास्तव में, उन्होंने अपनी व्यक्तिगत प्रार्थना में मेरे लिए प्रार्थना करना जारी रखा था।”  

उन लोगों के लिए प्रार्थना, जो साथ रहने और चिंता करने के लिए कहते हैं, आवश्यकता के समय में दूसरों के करीब रहने और उनके साथ होने का एक तरीका है जिसको येसु ने स्वयं सिखाया और सुसमाचार में दिखाया है।

यह 13 अक्टूबर 2013 का दिन था जब संत पापा फ्राँसिस ने संत मर्था के प्रार्थनालय में उपदेश में “प्रार्थना के साहस” के बारे बतलाया था कि हम किस तरह प्रार्थना करें? क्या हम आदत से प्रार्थना करते हैं या भक्ति से, क्या हम साहस के साथ प्रभु के सामने खुद को रखते एवं कृपा की याचना करते हैं, क्या हम मांगने के लिए प्रार्थना करते हैं? प्रार्थना में साहस : प्रार्थना जिसमें साहस नहीं होता सच्ची प्रार्थना नहीं होती। भरोसा करने का साहस कि प्रभु सुनते हैं, द्वार पर दस्तक देने का साहस...प्रभु कहते हैं, “मांगो तो दिया जाएगा,” “खटखटाओ तो खोला जाएगा।”

इन वर्षों में कितने लोगों ने संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी से प्रार्थनाओं की मांग की हैं और अपने आपको उनके व्यक्तिगत प्रार्थना में उपस्थित रखा है, जैसा कि अर्जेंटीना के उस पत्रकार के साथ हुआ था। हालांकि, एक अन्य अदृश्य एवं शक्तिशाली प्रवाह है, जिसको दुनियाभर के लाखों विश्वासी करते हैं। स्त्री, पुरूष, बच्चे, बुजूर्ग और परिवार।

सरल लोग जो देवदूत प्रार्थना, आमदर्शन समारोह, हर भाषण और हर मुलाकात के अंत में संत पापा के प्रार्थना के आग्रह को सुनते हैं, प्रतिदिन उनके मतलबों के लिए प्रार्थना करते हैं। यह रोम के धर्माध्यक्ष के लिए सबसे खूबसूरत उपहार है जो एक पुरोहित होना पसंद करते हैं जिसको हमने जेमेली अस्पताल में भर्ती होने के समय भी देखा, कि कितने साधारण लोगों ने उनके लिए प्रार्थना की। ईश प्रजा जो पोप फ्राँसिस के लिए कभी प्रार्थना करना नहीं भूलती है, रविवार को उन्हें संत पेत्रुस महागिरजाघर में देखकर आननंदित हो उठे।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 April 2023, 16:52