खोज

संग्रहालय में संत पापा फ्राँसिस संग्रहालय में संत पापा फ्राँसिस  (Vatican Media)

वाटिकन संग्रहालय में रातें

वाटिकन संग्रहालय में ‘रातें’ 14 अप्रैल से 28 अक्टूबर 2023 के बीच पुनः वापस आ रही हैं। पहल संग्रहालय के स्थानों को कुछ घंटों के लिए ऐसे स्थानों में बदलने की इच्छा के साथ की गई है, जहां व्यक्ति दैनिक भाग-दौड़ और प्रतिबद्धताओं से दूर, सुंदरता से घिरकर, उसपर विस्मय कर सकें।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

14 अप्रैल को वाटिकन संग्रहालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि एक पसंदीदा पहल इसी शाम से फिर शुरू हो रहा है और यह पतझड़ तक बना रहेगा।

वाटिकन म्यूजियम 14 अप्रैल से 28 अक्टूबर 2023 तक हर शुक्रवार और शनिवार को शाम 8.30 से 10.30 तक खुला रहेगा।  

6 मई से संग्रहालय में प्रवेश करने का अंतिम समय शाम 8 बजे के बदले 6 बजे होगा।  

एक अनोखा निकास

वाटिकन संग्रहालय अपने रात्रि पहल के द्वारा संग्रहालय के स्थान को कुछ घंटों के लिए एक अचंभे के स्थान में बदलना चाहता है जहाँ व्यक्ति मस्ती कर सकता है, संगीत का आनन्द ले सकता है एवं दैनिक जीवन की प्रतिबद्धता एवं क्रिया-कलापों की व्यस्तता से दूर सुन्दरता की खोज कर सकता है।

रुचि रखनेवालों के लिए, दुनिया के सबसे खूबसूरत खुले स्थानों में से एक कोरतिले देल्ला पिन्या के अंदर एक 'हैप्पी आवर' भी दिया जाता है, जिसके लिए संग्रहालय के वेबसाईट से बुक किया जा सकता है जहाँ कार्यक्रम में अन्य जानकारियाँ प्राप्त की जा सकती हैं।

कृपया ध्यान दें कि शाम के लिए, ऑनलाइन बुकिंग अनिवार्य है।

शाम का यह अवसर उन लोगों के लिए एक सराहनीय परंपरा बन गई हैं, जो शांत और विचारोत्तेजक रात के माहौल में डूबी हुई यात्रा का अनुभव करना चाहते हैं।

समृद्ध कार्यक्रम

संगीत के साथ एक समृद्ध कार्यक्रम का आयोजन इटली के राष्ट्रीय संगीत समिति के सहयोग से किया गया है और इसका उद्देश्य शाम को मनोरंजक बनाने के साथ-साथ इटली के युवा छात्रों की क्षमता को प्रस्तुत करना है। संगीत कार्यक्रम के लिए अलग से टिकट नहीं होगा। वाटिकन संग्रहालय के निदेशक बरबरा जत्ता ने कहा कि  संत पेत्रुस महागिरजाघर के गुंबद से प्रतिबिम्बित चांद की रोशनी में संग्रहालय की सुन्दरता से अपने आपको सराबोर करने के अलावा यहाँ आश्चर्य की कोई बात ही नहीं है।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 April 2023, 15:58