खोज

संत पेत्रुस महागिरजाघर का प्राँगण संत पेत्रुस महागिरजाघर का प्राँगण  (ANSA)

परमधर्मपीठ और इटली ने 2025 जयंती पर द्विपक्षीय बैठक में भाग लिया

जयन्ती वर्ष में रोम आनेवालों के स्वागत पर विचार करने हेतु वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन और इटली की प्रधानमंत्री जोर्जिया मेलोनी के प्रतिनिधित्व में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कार्य की प्रगति पर चर्चाओं की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

विश्वव्यापी कलीसिया में साल 2025 को एक जयन्ती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। सभा बुधवार को परमधर्मपीठ एवं इटली के प्रतिनिधियों के बीच सम्पन्न हुई।

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर बतलाया कि “सभा के दौरान जो करीब डेढ़ घंटे तक चली, दोनों पक्षों ने इटली एवं परमधर्मपीठ के बीच आपसी सहयोग के लिए एक-दूसरे के प्रति आभार प्रकट किया और उम्मीद जतायी कि यह अवसर रोम एवं देश के लिए एक आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक योगदान दे पायेगा।” सभा के अंत में जयन्ती वर्ष में रोम आनेवाले तीर्थयात्रियों एवं विश्वासियों के उपयुक्त स्वागत को बढ़ावा देने हेतु काम की प्रगति के लिए विचारों के आदान-प्रदान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया।

इटली का प्रतिनिधित्व

सभा में इटली की ओर से प्रधानमंत्री जोर्ज मेलोनी के साथ मंत्रिपरिषद की अध्यक्षता के लिए राज्य के अवर सचिव, विदेशमंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री, बुनियादी ढांचा और परिवहन मंत्री, संस्कृति मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, पर्यटन मंत्री, नागरिक सुरक्षा और समुद्री नीतियों के मंत्री, लात्सियो के मुख्यमंत्री, और रोम के मेयर एवं जुबली के लिए सरकार के असाधारण आयुक्त तथा परमधर्मपीठ में इटली के राजदूत भी शामिल थे।

वाटिकन प्रतिनिधि

वाटिकन का प्रतिनिधित्व राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने किया, जिनके साथ सुसमाचार प्रचार के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग के प्रो-प्रिफेक्ट महाधर्माध्यक्ष रिनो फिसिकेल्ला, विभाग के उप सचिव, राज्य सचिवालय के कार्यवाहक, विदेश सचिव, सामान्य मामलों के पार्षद, वाटिकन राज्य सचिवालय के उप सचिव, संरचनाओं और सेवाओं के निदेशक और सुरक्षा एवं नागरिक सुरक्षा सेवाओं के उप निदेशक उपस्थित थे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 April 2023, 16:18