खोज

ओसियाना में सिनवोडेलीटी पर आम सभा, प्रतीकात्मक तस्वीर ओसियाना में सिनवोडेलीटी पर आम सभा, प्रतीकात्मक तस्वीर 

वाटिकन में सह-ज़िम्मेदारी और सहभागिता पर सम्मेलन

वाटिकन में लोकधर्मियों, परिवारों एवं जीवन सम्बन्धी परमधर्मपीठीय विभाग ने, "पुरोहित और विश्वासी एक साथ आगे बढ़ने के लिए बुलाए गए", शीर्षक से एक अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है, ताकि कलीसिया में याजकवर्ग एवं लोकधर्मी समुदाय के बीच "सकारात्मक सहयोग" को प्रोत्साहित करने के तौर-तरीकों का पता लगाया जा सके।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 17 फरवरी 2023(रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन में लोकधर्मियों, परिवारों एवं जीवन सम्बन्धी परमधर्मपीठीय विभाग ने, "पुरोहित और विश्वासी एक साथ आगे बढ़ने के लिए बुलाए गए", शीर्षक से एक अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है, ताकि कलीसिया में याजकवर्ग एवं लोकधर्मी समुदाय के बीच "सकारात्मक सहयोग" को प्रोत्साहित करने के तौर-तरीकों का पता लगाया जा सके। 

कलीसिया की सेवा में संलग्न लोकधर्मियों, पुरोहितों और समर्पित व्यक्तियों के बीच सहयोग को कैसे परिष्कृत और संवर्धित किया जाए, इस विषय पर चर्चा हेतु सम्पूर्ण विश्व में लोकधर्मियों की प्रेरिताई को समर्पित धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के आयोगों के 210 अध्यक्ष और प्रतिनिधि इस सप्ताह वाटिकन में तीन दिवसीय सम्मेलन के लिए एकत्रित हुए हैं।

सम्मेलन का आयोजन लोकधर्मियों, परिवारों एवं जीवन सम्बन्धी परमधर्मपीठीय विभाग के तत्वाधान में किया गया है, जो वाटिकन स्थित विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा भवन में 16 से 18 फरवरी तक जारी है।

कलीसिया में सहज़िम्मेदारी  

वाटिकन में जारी उक्त सम्मेलन का उद्देश्य कलीसिया में सह-ज़िम्मेदारी की समझ उत्पन्न करना। गुरुवार को सममेलन का उदघाटन करते हुए, उक्त परमधर्मपीठीय विभाग के अध्यक्ष, कार्डिनल केविन फैरेल ने बैठक के मूल और उद्देश्य को याद किया, जिसका विचार नवंबर 2019 की पूर्णकालिक सभा में किया गया था तथा जिसमें "प्रत्येक बपतिस्मा प्राप्त व्यक्ति से संबंधित ज़िम्मेदारी पर अध्ययन" की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया था। उन्होंने कहा, विचार-विमर्श प्रतिभागियों को सिनॉडालिटी पर चल रही धर्मसभा प्रक्रिया के आलोक में कलीसिया में सह-जिम्मेदारी की प्रकृति और नींव का पता लगाने का अवसर प्रदान करेगा।

"सकारात्मक सहयोग"

याजकवर्ग एवं लोकधर्मियों के बीच "सकारात्मक सहयोग" की आवश्यकता पर बल देते हुए कार्डिनल फैरेल ने कहा, "ख्रीस्तीय समुदाय की सेवा करने की ज़िम्मेदारी के वहन करने और 'एक साथ आगे बढ़ने' के लिए तथा प्रत्येक को अपनी-अपनी व्यक्तिगत क्षमता के अनुसार, हमारे समय के पुरुषों और महिलाओं के बीच सुसमाचार की घोषणा करने हेतु हमने प्रभु के एक नए आह्वान को महसूस किया।"

उन्होंने कहा कि इसीलिये इस सम्मेलन के विषय का लक्ष्य याजकवर्ग और साथ ही लोकधर्मी समुदाय में "जिम्मेदारी के महत्व के प्रति चेतना जागृत करना है जिसका स्रोत बपतिस्मा है और जो सभी को एकजुट करता है, ताकि पुरोहितों एवं लोकधर्मी विश्वासियों के बीच "सकारात्मक सहयोग" को प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों के प्रति पुरोहित की सेवा को छिट-पुट सेवा नहीं होनी चाहिये बल्कि इस सेवा को अनवरत जारी रखा जाना चाहिये।

एक साथ चलें

एक साथ मिलकर आगे बढ़ने की साझा जिम्मेदारी के लिए, कार्डिनल फैरेल ने अभ्यास पर बल देते हुए कहा कि  "वास्तव में इसका अभ्यास किया जाना" चाहिये। उन्होंने पुरोहितों और आम लोगों के लिये पर्याप्त प्रशिक्षण के महत्व पर ज़ोर दिया, जो अभी भी साथ-साथ काम करने के आदी नहीं हैं।

उन्होंने कहा, "कलीसिया में हर किसी को एक सक्रिय 'विषय' होना चाहिए: सभी को कलीसियाई जीवन और मिशन में अपना मूल योगदान देने तथा सभी को अपने लिए सोचने और अपने-अपने करिश्मे का उपयोग करने के लिए बुलाया जाता है।"

कार्डिनल महोदय ने द्वितीय वाटिकन महासभा के दस्तावेज़ "लूमेन जेन्सियुम" अर्थात् लोगों की ज्योति के प्रति  ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि यह दस्तावेज़ पुरोहितों के लिये लोकधर्मियों की प्रेरिताई हेतु एक मार्गदर्शिका है, जिसमें व्यावहारिक सुझावों द्वारा पुरोहित अपने मिशन को ख्रीस्त के अनुयायियों के हित में सम्पादित कर सकता है।

कार्डिनल फैरेल ने इस बात की भी पुनरावृत्ति की कि पुरोहितों को यह स्वीकार करना होगा कि बहुत से क्षेत्रों में लोकधर्मी उनसे अधिक जानकारी रखते हैं, अस्तु, समुदाय के कल्याण हेतु विनम्रतापूर्वक लोकधर्मियों से सीखा जाये। उन्होंने कहा कि विचारों का आदान-प्रदान और सम्वाद सुसमचार-प्रचार मिशन के मुख्य बिन्दु हैं जिनपर ध्यान केन्द्रित करना हितकर है।     

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 February 2023, 11:47