खोज

कार्डिनल क्रायेस्की ने यूक्रेनियों की सहायता करने वालों को धन्यवाद दिया

संत पापा फ्राँसिस के दानदाता कार्डिनल कोनराड क्रायेस्की ने उन लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने यूक्रेनी लोगों को युद्धग्रस्त देश में कड़ाके की ठंड से बचने में मदद करने के लिए थर्मल शर्ट और बिजली जनरेटर प्रदान करने के लिए आउटरीच अभियान में भाग लिया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 07.01.2023 (वाटिकन न्यूज) :  कार्डिनल कोनराड क्रायेस्की अभी-अभी यूक्रेन में कीव, ल्वीव का दौरा कर लौटे हैं और वे सद्भावना रखने वाले  हर किसी का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने उन लोगों की मदद की है जो बहुत ही परेशान, पस्त, बिना बिजली और बिना भोजन-पानी के जी रहे हैं।

कार्डिनल कोनराड ने बताया कि वे ढंड का सामना कर रहे लोगों के लिए गर्म कपड़े पहुँचाने गये थे। उन्होंने लोगों से 100,000 यूरो उगाहने को सोचा जो गर्म कपड़ों के लिए पर्याप्त हो सकते हैं। उन्होंने लोगों की उदारता की प्रशंसा की कि यूक्रेनियों की मदद हेतु आज तक 250 हजार यूरो जमा हो गये हैं और यह अभी तक समाप्त नहीं हुआ है, यह संग्रह अभी भी कुछ दिनों में किया जा सकता है।

इटली के उद्यमियों की उदारता

कार्डिनल कोनराड ने इटली के उन सभी उद्यमियों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने उदारता दिखाई। वे गर्म शर्ट खरीदने विभिन्न कारखानों में गये। एक शर्ट की कीमत लगभग 30 यूरो है परंतु उसने केवल 5 यूरो का भुगतान किया।

कार्डिनल कोनराड ने कपड़ों से भरे वाहन में कीव की यात्रा की। उन्होंने पाया कि हजारों टी-शर्ट पहले ही लाई जा चुकी हैं। विशेष रूप से, 3 ट्रक पहले ही पोलैंड से ल्वीव आ चुके थे और ल्वीव से कारों में भरकर सब कुछ युद्ध क्षेत्रों में वितरित किया गया है।

ख्रीस्तीय क्रिसमस

कार्डिनल कोनराड ने बताया कि जमा की गई बड़ी राशि से उन्होंने जनरेटर खरीदा, जो इस कठिन समय में जीवित रहने के लिए बहुत आवश्यक हैं, जहाँ तापमान शून्य से नीचे चला जाता है। उन्हें कीव में और कीव के बाहर भी, बिना गर्म किए अंधकार घर में, बिना रोशनी के सोना पड़ा। जनरेटर की मदद से वे जीवित रह पाये।

उन्होंने भाईचारे के आलिंगन के साथ कहा, “यह क्रिसमस वास्तव में ख्रीस्तीय था: हम दूसरों के साथ साझा करने में सक्षम हो पाये, जो हमारा है, यहां तक ​​कि थोड़ा पैसा भी, लेकिन वह उनके लिए जीवन है।”

आंतरिक रूप से विस्थापित 7 मिलियन यूक्रेनी

7 मिलियन आंतरिक रूप से विस्थापित यूक्रेनी पहले से ही कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं

(यूएनएचसीआर) संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी, का कहना है कि लगभग 7 मिलियन आंतरिक रूप से विस्थापित यूक्रेनी अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होने के बाद पहले से ही ठंड की स्थिति का सामना कर रहे हैं।

कई लोग क्षतिग्रस्त इमारतों में शरण ले रहे हैं, जहां बिजली और हीटिंग की कोई सुविधा नहीं है। यूक्रेन के असैन्य ऊर्जा स्थलों पर रूस द्वारा अपने मिसाइल हमलों को तेज करने के बाद ताप संकट और भी बदतर हो गया है, जिससे देश भर में बिजली की कमी हो गई है, जो गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है।

यूक्रेनी परमाणु ऊर्जा संयंत्र नवंबर के अंत में, पहली बार, इसके सभी 15 परमाणु रिएक्टरों को निष्क्रिय कर दिया गया था।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 January 2023, 15:37