खोज

पवित्र बाईबिल को ऊपर उठाये संत पापा फ्रांँसिस पवित्र बाईबिल को ऊपर उठाये संत पापा फ्रांँसिस  (AFP or licensors)

पोप फ्राँसिस ईश वचन रविवार को ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे

सुसमाचार प्रचार के लिए गठित परिषद ने घोषणा की है कि संत पापा फ्राँसिस ईश वचन रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग का अनुष्ठान करेंगे जिसकी स्थापना 2019 को ईश वचन के पाठ एवं उसपर चिंतन को प्रोत्साहन देने के लिए किया गया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

सुसमाचार प्रचार के लिए गठित परमधर्मपीठीय परिषद ने सोमवार को ईश वचन रविवार के वार्षिक समारोह को मनाये जाने की विस्तृत जानकारी प्रकाशित की है। इस वर्ष यह दिन 22 जनवरी को पड़ेगा और इसकी विषयवस्तु होगी, "हमने जो देखा और सुना है, वही हम तुम लोगों को भी बतलाते हैं।"(1 यो.1:3)

इस विशेष समारोह का उद्देश्य है सभी विश्वासियों के पवित्र धर्मग्रंथ के ज्ञान को गहरा करने की जिम्मेदारी को नया जीवन देना। बढ़ावा देने के प्रयास के रूप में उपस्थित लोगों को संत मत्ती रचित सुसमाचार की एक प्रति भेंट की जायेगी।  

पाठ पढ़ने एवं धर्मशिक्षा देनेवालों को सम्मानित किया जाना

संत पापा फ्राँसिस के साथ यूखरिस्तीय समारोह के अलावा लोकधर्मी पाठ पढ़नेवालों एवं धर्मशिक्षा देनेवालों को विशेष मिशन सौंपा जाएगा। जिनमें से तीन को पाठ पढ़ने और सात को धर्मशिक्षा देने के लिए चुना गया है जो इटली, कोंगो, फिलीपींस, मेक्सिको और वेल्स से हैं।

ख्रीस्तयाग को वाटिकन मीडिया के माध्यम से पूरे विश्व में विभिन्न टीवी चैनलों के माध्यम से सीधा प्रसारित किया जाएगा।

परिषद ने धर्मविधिक प्रेरितिक सामग्री भी उपलब्ध कराये हैं ताकि समुदायों, परिवारों में और व्यक्तिगत रूप से ईश वचन का अनुभव किया जा सके।

सामग्री को इताली भाषा में शालोम संस्करण में प्रकाशित किया गया है तथा अंग्रेजी, स्पानी, पुर्तगाली एवं फ्राँसीसी भाषाओं में डाउनलॉड किया जा सकेगा।

2025 जयन्ती वर्ष की तैयारी

2025 जुबली की तैयारी के रूप में संत पापा फ्राँसिस ने विश्वासियों को प्रोत्साहन दिया है कि वे वाटिकन द्वितीय महासभा के चार संविधानों को फिर से पढ़ें।

सुसमाचार विभाग की योजना है कि वह "महासभा के नोटबुक" शीर्षक पर छोटी पत्रिकाओं की एक श्रृंखला तैयार करेगा, जिसको किताब दुकानों से या ऑनलाईन प्राप्त किया जा सकता है।  

संत पापा फ्राँसिस ने ईश वचन रविवार की स्थापना 30 सितंबर 2019 को, मोतू प्रोप्रियो के रूप में अपने प्रेरितिक पत्र "अपेरूइत इल्लीस" को प्रकाशित करते हुए की गई है जिसके अनुसार पूजन पद्धति के "सामान्य काल के तीसरे रविवार को ईश वचन के उत्सव, अध्ययन और प्रसार के लिए समर्पित किया गया है।"

जो पुरोहित संत पापा के इस पवित्र मिस्सा में भाग लेना चाहते हैं वे इस लिंक पर जाकर अपने लिए टिकट बुक कर सकते हैं https://biglietti.liturgiepontificie.va/

मिस्सा में भाग लेने के लिए टिकट, सन पियो ११ बिल्डिंग, विया देल्ला कॉनचिलात्सियोने, न. ७ में बृहस्पतिवार और शुक्रवार, २० एवं २१ जनवरी को, पहली बेला सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:30 तक एवं दूसरी बेला 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे प्राप्त किया जा सकता है।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 January 2023, 16:39