खोज

यूक्रेन में जारी युद्ध का एक दृश्य यूक्रेन में जारी युद्ध का एक दृश्य  

यूक्रेन की कलीसियाएं: सत्य और न्याय के बिना शांति नहीं

सन्त पापा फ्रांसिस के साथ बुधवार को मुलाकात के उपरान्त गुरुवार को यूक्रेन की कलीसियाओं एवं धर्मिक संगठनों की अखिल परिषद के प्रतिनिधियों ने वाटिकन में अपनी तीन दिवसीय भेंट समाप्त की।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्रांसिस के साथ बुधवार को मुलाकात के उपरान्त गुरुवार को यूक्रेन की कलीसियाओं एवं धर्मिक संगठनों की अखिल परिषद के प्रतिनिधियों ने  वाटिकन में अपनी तीन दिवसीय भेंट समाप्त की।

कीव के ग्रीक काथलिक महाधर्माध्यक्ष स्वीयातोसलाव शेवचूक के अनुसार, स्थिति बदतर हो रही है, बुनियादी ढांचा नष्ट हो गया है और हम अंधेरे में जी रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम धार्मिक नेताओं को चाहिये कि हम शांति की शिक्षा दें, लेकिन सत्य और न्याय के बिना शांति सम्भव नहीं है। हमें इतने सारे घावों को भरना है, इतने सारे दिलों को चंगा करना है, क्योंकि भेदे हुए दिलों में अमूर्त विचारों को समेटना अधिक आसान होता है।"

पत्रकार सम्मेलन में

वाटिकन की तीन दिवसीय भेंट के उपरान्त वाटिकन रेडियो के मुख्यालय में पत्रकारों से रुबरु होते हुए महाधर्माध्यक्ष शेवचूक ने कहा कि यूक्रेन में स्थिति बद से बदत्तर होती जा रही है। उन्होंने कहा, "हम यूक्रेनी समाज के दर्पण के रूप में आए हैं, हम एक बहु-जातीय और बहु-धार्मिक देश हैं।" उन्होंने कहा, "हम नहीं जानते कि युद्ध कब खत्म होगा, लेकिन स्थिति बहुत खराब है। आज ही, बीस से अधिक रूसी मिसाइलों ने कीव को निशाना बनाया। बुनियादी ढांचे नष्ट हो गए हैं और हम अंधेरे में जीवन यापन करने के लिये मजबूर हैं।

एक आनुपातिक रक्षा

महाधर्माध्यक्ष शेवचूक ने इस तथ्य को रेखांकित किया कि "युद्ध हमेशा मानवता के लिए एक हार है, यह हमेशा एक भयावहता है", तथापि, हम आत्मरक्षा के लिए मजबूर हैं, जो किसी भी मामले में आनुपातिक होना चाहिए"। उन्होंने कहा, "एक गैर-सैन्य विशेषज्ञ के रूप में, मुझे नहीं पता कि यूक्रेन को टैंक भेजना आनुपातिक है या नहीं।"

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन के साथ बातचीत में उन्होंने जो बात कही थी उसी को दुहराते हुए कहा कि एक न्यायोचित शांति के लिए, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सीमाओं से रूस की वापसी और जो नष्ट हो गया है उसका पुनर्निर्माण करना ज़रूरी है।

सन्त पापा फ्राँसिस का सामीप्य

यूक्रेन की राजधानी कीव में सन्त पपा फ्राँसिस की सम्भावित यात्रा के विषय में, यह दुहराया गया कि सन्त पापा  फ्रांसिस युद्ध के घटनाक्रम का अनुसरण कर रहे हैं तथा आने वाले सही समय की तलाश में है। इस बारे में लियोपोली के महाधर्माध्यक्ष मित्सीलाव मोर्कज़िस्की ने कहा कि यूक्रेन के लोग सन्त पापा तथा परमधर्मपीठ द्वारा यूक्रेन के पक्ष में किये जा रहे सभी कार्यों की सराहना करते हैं तथा उनके लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। विगत आठ दिसम्बर को निष्कंलक माँ मरियम के पर्व दिवस पर रोम के पियात्सा स्पानिया सन्त पापा फ्राँसिस की संवेदनशील प्रार्थना को उन्होंने विशेष रूप से याद किया और कहा कि यह एक ऐसा कृत्य और संकेत था जिसने  अतीत की कुछ ग़लतफहमियों को दूर करने में भी मदद की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 January 2023, 12:03