खोज

कार्डिनल जोर्ज पेल कार्डिनल जोर्ज पेल  (AFP or licensors)

कार्डिनल जॉर्ज पेल का निधन रोम में

ऑस्ट्रेलियाई कार्डिनल जॉर्ज पेल का कूल्हे के ऑपरेशन के बाद उत्पन्न हुई हृदय संबंधी जटिलताओं की वजह से मंगलवार शाम निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे। वह फरवरी 2019 से अर्थव्यवस्था सचिवालय के सेवानिवृत प्रीफेक्ट थे।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 11 जनवरी 2023 (वाटिकन न्यूज) : अर्थव्यवस्था सचिवालय के सेवानिवृत प्रीफेक्ट ऑस्ट्रेलियाई कार्डिनल जॉर्ज पेल का मंगलवार शाम लगभग 9 बजे रोम में निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे। लंबे समय से नियोजित कूल्हे के ऑपरेशन के बाद उत्पन्न हुई हृदय संबंधी जटिलताओं के बाद कार्डिनल की मृत्यु हो गई। कुछ दिन पहले उन्होंने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में दिवंगत संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें के अंत्येष्टि याग में भाग लिया था।

ऑस्ट्रेलिया में मुकदमें के बाद रोम में

कार्डिनल पेल कुछ समय से हृदय की समस्याओं से पीड़ित थे और 2010 से पेसमेकर प्रत्यारोपित किए गए थे। 1990 के दशक में नाबालिगों के यौन शोषण के आरोपों पर ऑस्ट्रेलिया में उनके केस की सुनवाई के दो साल बाद 2020 में  वे रोम लौट आए थे।

जून 2017 में, कार्डिनल को मुकदमे के लिए रिमांड पर लिया गया था और वे मुकदमें की सुनवाई के लिए अपने देश लौटे थे। संत पापा फ्राँसिस ने उन्हें आरोपों के खिलाफ खुद का बचाव करने में सक्षम होने के लिए अनुपस्थिति की छुट्टी दी थी। एक लंबी न्यायिक सुनवाई के बाद, विक्टोरिया राज्य की काउंटी अदालत ने कार्डिनल की गिरफ्तारी का आदेश दिया था, दिसंबर 2018 में उनके अभियोग के बाद उन्हें दी गई जमानत को रद्द कर दिया था। मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च न्यायालय ने छह साल की जेल की सजा सुनाई थी। न्यायाधीश मार्क वेनबर्ग द्वारा इंगित परीक्षण प्रक्रियाओं में कई औपचारिक खामियों के आलोक में, कार्डिनल पेल के वकीलों द्वारा दायर अपील के अनुरोध को स्वीकार किया। इसके बाद, अप्रैल 2020 में एक उच्च न्यायालय के फैसले से कार्डिनल को पूरी तरह से दोषमुक्त कर दिया गया। परमधर्मपीठ ने इस फैसले का स्वागत किया, जिसने एक बयान में कहा कि उसने हमेशा ऑस्ट्रेलियाई न्यायिक प्राधिकरण में अपना भरोसा रखा था।


जेल का अनुभव

कार्डिनल पेल ने फरवरी से जुलाई 2019 तक मेलबोर्न और बारवॉन में दो अधिकतम सुरक्षा जेलों में एक सेल में 404 दिन बिताए। यह एक कठोर अनुभव था, जिसमें एकान्त कारावास की अवधि शामिल थी, जिसे कार्डिनल ने एक संस्मरण में दर्ज किया था। इग्नासियुस प्रेस द्वारा तीन खंडों में प्रकाशित "प्रिज़न जर्नल" में कार्डिनल पेल ने अन्य कैदियों के साथ अपने मुलाकात, उनसे मिलने आने वाले लोगों के साथ हुई मुलाकातों, पत्रों और कारावास के दौरान उनके साथ हुई प्रार्थनाओं और धर्मविधि को याद करते हुए दैनिक डायरी लिखा। वाटिकन रेडियो - वाटिकन न्यूज़ के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, "मेरा अनुभव बताता है कि कलीसिया की शिक्षाएँ हमारी कितनी मदद करती हैं, प्रार्थना और ईश्वर की कृपा पाने में कितनी मदद करती है।" "मैंने सोचा कि यह उन लोगों के लिए मददगार हो सकता है जो कठिनाई में हैं, उनके लिए जो पीड़ा के समय से गुजर रहे हैं, जैसे मैं था।" उन्होंने आगे कहा, "फिर मैंने सोचा कि ऐतिहासिक दृष्टि से एक डायरी रखना कुछ दिलचस्प होगा, क्योंकि कुछ ही कार्डिनल होंगे, जिन्हें जेल का अनुभव था।"

रोमन कूरिया में काम

कार्डिनल जॉर्ज पेल  का जन्म 1941 में बलारत, विक्टोरिया में हुआ। वे पहले सिडनी और फिर मेलबर्न के महाधर्माध्यक्ष बने।  बाद में 13 अप्रैल 2013 को संत पापा फ्राँसिस द्वारा एक सुधार परियोजना का अध्ययन करने और कलीसिया को संचालित करने में उनकी सहायता करने के लिए कार्डिनलों की परिषद में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। 24 फरवरी 2014 को, उन्हें वित्तीय सुधारों की एक श्रृंखला की शुरुआत करते हुए अर्थव्यवस्था के लिए नव निर्मित सचिवालय का प्रीफेक्ट नियुक्त किया गया था। उन्हें क्रमशः दिसंबर 2018 और फरवरी 2019 में दो पदों को छोड़ना पड़ा।

संत पापा का स्मरण

अपने मुकदमे से दोषमुक्त होने के बाद रोम लौटने पर, 12 अक्टूबर 2021 को संत पापा फ्राँसिस ने प्रेरितिक भवन में कार्डिनल पेल का स्वागत किया। संत पापा फ्राँसिस ने कार्डिनल पेल को "गवाही" के लिए धन्यवाद दिया। उसी वर्ष मीडियासेट के साथ एक प्री-क्रिसमस साक्षात्कार में, संत पापा फ्राँसिस ने कार्डिनल द्वारा आर्थिक क्षेत्र में किए गए दूरदर्शितापूर्ण कार्य को याद किया, यह इंगित करते हुए कि एक "अपमान" के कारण - ऑस्ट्रेलिया में दुर्व्यवहार के आरोपों का जिक्र करते हुए - पेल को "अपने ऑफिस से खुद को दूर करना पड़ा था।"

संत पापा ने कहा, "ये कार्डिनल पेल ही थे जिन्होंने इस बात की रूपरेखा तैयार की कि हम कैसे आगे बढ़ सकते हैं।" "वह एक महान व्यक्ति हैं और हम उनके बहुत एहसानमंद हैं।"

कार्डिनल जॉर्ज पेल की मृत्यु के बाद, कार्डिनल मंडल में कार्डिनलों की संख्या 223 हो गई, जिनमें से 125 कार्डिनल निर्वाचक हैं और 98 गैर-निर्वाचक हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 January 2023, 15:55