खोज

ख्रीस्तीय एकता को प्रोत्साहन देने हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल कूर्ट कोच ख्रीस्तीय एकता को प्रोत्साहन देने हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल कूर्ट कोच  

कार्डिनल कोच : ख्रीस्तीय अपनी एकता येसु में विश्वास में पाते हैं

ख्रीस्तीय एकता को प्रोत्साहन देने हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल कूर्ट कोच ने कहा है कि ख्रीस्तीयों को एक साथ चलने, प्रार्थना करने एंव काम करने की आवश्यकता है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

18-25 जनवरी को ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना सप्ताह मनाया जाता है इस अवसर पर कार्डिनल कोच ने भलाई करने एवं न्याय को बढ़ावा दिये जाने के महत्व की याद दिलायी है। प्रार्थना सप्ताह की विषयवस्तु है “भलाई करो और न्याय की खोज करो”, इसपर चिंतन करते हुए कार्डिनल ने कहा है कि भले कार्य और न्याय करना एक-दूसरे से नजदीकी से जुड़े हैं।

कार्डिनल ने कहा है कि हम अपनी एकता को येसु ख्रीस्त में पा सकते हैं।

संत पापा फ्राँसिस बुधवार 25 जनवरी को संत पौलुस के मन-परिवर्तन पर्व के अवसर पर, ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना सप्ताह के अंतिम दिन रोम के संत पौल महागिराजघर में शाम 5.30 बजे संध्या प्रार्थना का नेतृत्व करेंगे तथा ख्रीस्तीयों की एकता हेतु प्रार्थना करेंगे।

24 January 2023, 17:19