खोज

ससम्मान सेवानिवृत संत पापा बेनेडिक्ट १६वें ससम्मान सेवानिवृत संत पापा बेनेडिक्ट १६वें 

बेनेडिक्ट 16 वें के लिये विश्व भर में प्रार्थनाएँ

सन्त पापा फ्राँसिस के निवेदन का प्रत्युत्तर देते हुए सम्पूर्ण विश्व में ससम्मान सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेदिक्त 16 वें के स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थनाएँ अर्पित की जा रही हैं। वाटिकन ने सूचित किया है कि बेनेदिक्त 16 वें की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है और वे उनके चिकित्सकों की निगरानी में है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 30 दिसम्बर 2022 (रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस के निवेदन का प्रत्युत्तर देते हुए सम्पूर्ण विश्व में ससम्मान सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेदिक्त 16 वें के स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थनाएँ अर्पित की जा रही हैं। वाटिकन ने सूचित किया है कि बेनेदिक्त 16 वें की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है और वे उनके चिकित्सकों की निगरानी में है।

मूक साक्षी

बुधवार को साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के दौरान सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा सेवानिवृत्त सन्त पापा के स्वास्थ्य लिये प्रार्थनाओं का निवेदन करने के बाद से तमाम विश्व में उनके लिये प्रार्थनाएँ आरम्भ हो गई हैं। सन्त पापा फ्राँसिस ने अपने निवेदन में कहा था, "मैं आप सभी से सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के लिये विशेष प्रार्थना का आग्रह करना चाहता हूँ जो मौन रहते हुए कलीसिया का समर्थन कर रहे हैं। उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें - वे इस समय बहुत बीमार हैं - प्रभु से याचना कीजिये कि प्रभु उन्हें सांत्वना दें तथा अंत तक कलीसिया के प्रति उनके प्रेम के साक्ष्य में उन्हें बनाए रखें।"

गुरुवार को वाटिकन प्रेस के निर्देशक मातेओ ब्रूनी ने कहा था कि सन्त पापा बेनेदिक्त पूरी रात अच्छी तरह से सो पाये। वे "वे बिल्कुल सजग और सतर्क हैं। आज हालांकि उनकी हालत गंभीर है, फिलहाल स्थिति स्थिर बनी हुई है।

विश्व भर में प्रार्थनाएँ

ईसाइयों के साथ-साथ ग़ैर-ईसाइयों ने भी जर्मनी में जन्में सेवा निवृत्त सन्त पापा बेनेदिक्त के लिए सन्त पापा फ्रांसिस द्वारा किये गये प्रार्थना के अनुरोध का जवाब दिया है।

शिकागो के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ब्लेज़ क्यूपिख ने ट्वीट सन्देश में महाधर्मप्रान्त के सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे "सन्त पापा बेनेदिक्त 16 वें के लिये ईश्वरीय कृपा की याचना करें जिन्होंने अपनी मूक गवाही द्वारा काथलिक कलीसिया को सदैव समर्थन दिया है।"  

न्यू यॉर्क के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल तिमोथी डोलन ने इसी प्रकार का एक वकतव्य जारी कर  "ईश्वर की करुणा में महान विश्वास" की अभिव्यक्ति की है।

वेस्टमिन्सटर के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल विन्सेन्ट निकोलस ने भी प्रार्थनाओं में अपनी आवाज़ मिलाते हुए आशा व्यक्त की है कि इस घड़ी में ईश्वर "उन्हें सान्तवना और शान्ति प्रदान करें"।

यूक्रेनी भी जुड़े प्रार्थना में  

यूक्रेनी ग्रीक काथलिक कलीसिया के प्रधान महाधर्माध्यक्ष स्वीयातसोलाव शेवचूक के निमंत्रण पर यूक्रेन के काथलिक विश्वासियों ने भी सन्त पापा बेनेदिक्त 16 वें के स्वास्थ्यलाभ हेतु प्रार्थनाओं में अपनी आवाज़ मिलाई। महाधर्माध्यक्ष शेवचूक ने लिखा, "पूरी यूक्रेनी ग्रीक काथलिक कलीसिया हमारे समय के इस महान गवाह के आसपास प्रार्थना में एकजुट होना चाहती है, सेवानिवृत्ति के दौरान सन्त पापा बेनेदिक्त 16 वें द्वारा दिये गये मूक गवाह के लिए हम ईश्वर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते और साथ ही विभिन्न कलीसियाओं के बीच एकता के लिए उनके काम को याद करना चाहते हैं," जो उनके परमाध्यक्षीय काल की एक असाधारण विशेषता थी।

प्रार्थना पुरुष के लिये याचना

रोम में यहूदी समुदाय के प्रधान रब्बी रिकार्दो दी सेन्नी ने भी एक ट्वीट सन्देश में सन्त पापा बेनेदिक्त 16 वें के लिये प्रार्थना का आह्वान करते हुए लिखा, "सन्त पापा बेनेडिक्ट के स्वास्थ्य के बारे में समाचार से मैं चिंतित हूँ तथा विश्व की प्रार्थनाओं में शामिल होते हुए आर्त याचना करता हूँ कि वे इस कठिन परीक्षा से बाहर निकल सकें और जल्द ही ठीक हो जाएं।"

इसी बीच, इताली धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के कार्डिनल मातेओ ज़ूपी ने इटली के समस्त लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपनी प्रार्थनाओं में सन्त पापा बेनेदिक्त 16 वें के साथ रहें तथा उनके पदत्याग के बाद सम्पादित उनके महान मिशन को याद करें। उन्होंने लिखा, "क्रूस पर चढ़ाए गए प्रभु येसु के साथ एक नए तरीके से उनका, 'प्रार्थना और मनन-चिन्तन में कलीसिया के साथ-साथ चलना जारी रखना' कलीसियाई समुदाय और सम्पूर्ण समाज के लिए एक मज़बूत संदेश है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 December 2022, 11:04