खोज

मक्सीमिनो काबाल्लेरो मक्सीमिनो काबाल्लेरो  

मक्सीमिनो काबाल्लेरो वाटिकन अर्थव्यवस्था सचिवालय के नये अधिकारी

अपनी तीन सालों की सेवा उपरांत स्पानी पुरोहित अंतोनियो ग्युरेरो येसु समाजी ने अपने स्वास्थ्य संबंधित व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया। लोकधर्मियों के मध्य से मक्सीमिनो काबाल्लेरो वाटिकन अर्थव्यवस्था सचिवालय के नये अधिकारी।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 01 दिसम्बर 2022 (रेई) संत पापा फ्रांसिस ने वाटिकन अर्थव्यवस्था सचिवालय के अधिकारी फादर अंतोनियो ग्युरेरो का त्यागप्रत्र स्वीकार करते हुए मक्सीमिनो काबाल्लेरो को उनके स्थान पर वाटिकन अर्थव्यवस्था सचिवालय की जिम्मेदारी सौपी है।

वाटिकन प्रेस कार्यलय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति ने अनुसार संत पापा ने स्पानी येसु समाजी अंतोनियो ग्युरेरो की तीन वर्षीय सेवा हेतु कृतज्ञता के भाव प्रकट किये। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि फादर ग्युरेरो “वाटिकन अर्थव्यवस्था को व्यवस्थित करने में कामयाब रहे, यद्यपि यह एक कठिन और चुनौती पूर्ण कार्य था जो फलदायक प्रतीत होता है।” संत पापा ने उन्हें उनकी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया।”

फादर ग्युरेरो ने अर्थव्यवस्था सचिवालय के कर्मचारियों और सहयोगियों को एक पत्र प्रेषित किया,  जिसमें उन्होंने अपने निर्णय के कारणों की व्याख्या की, “आप जानते हैं, उन्होंने लिखा, “इस वर्ष मेरी सर्जरी हुई है, और इसके दुष्प्ररिणाम देखने को मिले हैं जिसके परिणामस्वरूप मैं चिकित्सा के दौर से गुजर रहा हूं। मुझे सौंपी गयी जिम्मेदारी चुनौती पूर्ण है जो शारीरिक योग्यता और मानसिक एकाग्रता की मांग करती है। वर्तमान परिस्थिति में स्वास्थ्य को देखते हुए इसे अपने में वहन करना न्यायसंगत प्रतीत नहीं होता है।”

उन्होंने विगत सालों में सचिवालय की जिम्मेदारी पूर्ण कार्य के बारे में जिक्र करते हुए लिखा, “मुझे त्यागपत्र देने का खेद है, लेकिन मैं ईश्वर के प्रति, संत पापा और आप के प्रति कृतज्ञता से भरा हूँ, क्योंकि हमने एक साथ मिलकर वाटिकन अर्थव्यवस्था के सुधार हेतु एक बड़े कार्य को पूरा किया है।” हमने एक साथ और वाटिकन के दूसरे विभागों से मिलकर संत पापा को वाटिकन अर्थव्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मदद की है जो कलीसिया के प्रति हमारी पारदर्शिता और विश्वासनीयता को व्यक्त करती है।” हमने स्पष्ट नियम बनाने में मदद की है, लेकिन अब भी कई चीजें हैं: निवेश का केंद्रीकरण, उन्हें अधिक पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने के लिए खरीद प्रक्रियाओं और विनियमन तथा सरलीकरण, मानव संसाधन निदेशालय का कार्यान्वयन, जो परमधर्मपीठ के भीतर काम करने की स्थिति और वातावरण को सुधारने के लिए एक नई चुनौती है, और कम्प्यूटरीकृत प्रक्रियाओं के अधिक उपयोग की योजना” जिन्हें व्यवस्थित करना बाकी है।

उन्होंने लिखा, “हम एक नये स्तर पर प्रवेश करते हैं जहाँ अधिक योग्य व्यक्ति की जरुरत है, जो अपनी शीर्ष में हो।” हमने सुधार की प्रक्रिया में उतार-चढ़ाव का अनुभव किया है, लेकिन समय के साथ हम, वास्तविक प्रगति देखेंगे। हम उस बिंदु पर नहीं हैं जहां से हमने शुरुआत की थी। हम जानते हैं कि एक नियंत्रित निकाय में होना असहज नहीं है क्योंकि यह सभों की स्थिति को नियंत्रित करने का दयित्व रखती है। मुझे विश्वास है कि आप अन्य वाटिकन विभागों के साथ विनम्रता, सेवा और सहयोग की भावना से काम करना जारी रखेंगे। अर्थव्यवस्था को हमेशा एक नौकर होने की जरुरत है, मालिक कभी नहीं, यह परमधर्मपीठ जैसी संस्था के लिए और भी अधिक जरुरी है”।

विदित हो कि इस्तीफा गुरुवार 01 दिसंबर को प्रभावकारी होगा। अर्थशास्त्री मैक्सिमिनो कैबलेरो लेडो फादर ग्युरेरो के साथ एक लम्बे समय से जुड़े हैं। कैबलेरो वाटिकन में एक अन्य प्रतिष्ठित लोकधर्मी बन गये जिन्हें एक महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 December 2022, 15:54