खोज

सह-जिम्मेदारी के साथ-साथ समावेशन

लोकधर्मी, परिवार और जीवन के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग ने दिव्यांग व्यक्तियों और धर्मसभा पर #TheChurchIsOurHome (कलीसिया हमारा घर है) श्रृंखला का पहला वीडियो प्रकाशित किया है। पहले वीडियो का विषय "सह-जिम्मेदारी" है। इसके बाद के वीडियो 15 दिसंबर और 12 और 26 जनवरी 2023 को जारी किए जाएंगे।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 07 दिसंबर 2022 (वाटिकन न्यूज) : #TheChurchIsOurHome श्रृंखला का पहला वीडियो, जो कलीसिया के जीवन में दिव्यांग व्यक्तियों की भागीदारी के विषय के इर्द-गिर्द घूमता है, 6 दिसम्बर को लोकधर्मी, परिवार और जीवन के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग के सामाजिक चैनलों, धर्मसभा के जनरल सचिवालय और वाटिकन न्यूज पर पोस्ट किया गया।

वीडियो के पांच नायक - फ्राटर स्पेन के अध्यक्ष एनरिक अलार्कोन गार्सिया; डीसीवाईआईए के लूज एलेना बीकामोंटे ज़मोरा; संत इजीदियो समुदाय के जुलिया सिरिलो; एक फ्रांसीसी समर्पित लोकधर्मी महिला क्लेयर-मेरी रूगियर और फादर जस्टिन ग्लिन, एस.जे. - दिव्यांग लोगों के रूप में अपने अनुभवों को साझा करते हैं। वे संस्कारों तक न पहुंच पाने, महामारी के दौरान क्या हुआ और अलग-अलग समूह बनाने की आदत के बारे में बात करते हैं... सभी एक अलग रास्ता अपनाने और अधिक स्वागत करने वाले समुदायों का निर्माण करने की आवश्यकता के बारे समझाते हैं।

यह न केवल दिव्यांग विश्वासियों के लिए स्थानों और सामग्री तक पहुँचने की क्षमता को बढ़ावा देने का मामला है, बल्कि उनके लिए पूरी तरह से भाग लेना और उनकी सह-जिम्मेदारी को बढ़ावा देना भी संभव है।

सिनॉडालिटी पर धर्मसभा - आंशिक रूप से लोकधर्मी, परिवार और जीवन के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग द्वारा आयोजित विशेष सुनवाई सत्र के कारण - इस वास्तविकता से अवगत होने और एक वैकल्पिक मार्ग पर चलने के लिए एक उपयुक्त क्षण साबित हो रहा है। दिव्यांग व्यक्तियों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर अपने संदेश में संत पापा ने लिखा, "धर्मसभा, एक साथ यात्रा करने और एक दूसरे को सुनने का निमंत्रण, हमें यह समझने में मदद कर सकता है कि कलीसिया में दिव्यांगों के संबंध में कैसे - कोई हम और वे नहीं हो सकते हैं, लेकिन केंद्र में येसु मसीह के साथ हम हो सकते हैं, जहां प्रत्येक व्यक्ति अपने उपहार और सीमाएं लाता है।”

यह समझने के लिए कि, साधारण प्रेरितिक सेवकाई में इस मार्ग को कैसे आगे बढ़ाया जाए, आज, 6 दिसंबर विभाग और दुनिया भर में कई धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों में दिव्यांग लोगों की प्रेरितिक देखभाल के लिए जिम्मेदार लोगों के बीच एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की जाएगी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 December 2022, 14:55