सन्त पापा का सामीप्य प्रकट करने कार्डिनल क्रायेस्की इस्किया में
जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी
इस्किया, शुक्रवार, 9 दिसम्बर 2022 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन ने गुरुवार को एक परमधर्मपीठीय विज्ञप्ति जारी कर प्रकाशित किया कि कार्डिनल कॉनराड क्रायेस्की 08 दिसम्बर को सन्त पापा फ्रांसिस की समीपता प्रकट करने हेतु इटली के नेपल्स शहर की खाड़ी में बसे इस्किया द्वीप के कासामिच्योला तेरमे की यात्रा पर थे। 26 नवम्बर की बाढ़ में बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इसमें कम से कम 12 लोगों के प्राण चले गये हैं तथा सैकड़ों घायल और बेघर हो गये हैं।
बुधवार को बाढ़ में मारे गये 12 व्यक्तियों का अन्तिम संस्कार किया गया तथा इस दिन सम्पूर्ण इस्किया द्वीप पर शोक दिवस मनाया गया।
शोक में साझेदारी
शोक संतप्त लोगों के दुख में शामिल होते हुए कार्डिनल क्रायेस्की ने कहा, "दर्द को दूर नहीं किया जा सकता लेकिन इसे एक साथ सहन किया जा सकता है"। उन्होंने कहा, "निष्कलंक मां मरियम के पर्व दिवस पर इस्किया की यात्रा का विशेष अर्थ है, केयोंकि दादियों, चाचियों एवं महिलाओं के चेहरों पर मैंने अपने बेटे येसु को खो देने के बाद मां मरियम की व्यथा को देखा।"
मृतकों के परिजनों से कार्डिनल क्रायेस्की ने मुलाकात की तथा सन्त पापा फ्रांसिस की ओर से उन्हें ईश्वरीय सान्तवना का आस्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस इस्किया के समस्त बाढ़ पीड़ितों के साथ हैं तथा उनके लिये प्रार्थना कर रहे हैं। सन्त पापा की ओर से कार्डिनल क्रायेस्की ने समस्त प्रभावित परिवारों को रोज़री माला भी भेंट स्वरूप अर्पित की, "ताकि वे सन्त पापा की प्रार्थना के प्रभाव को महसूस कर सकें तथा आशा के साथ ख़ुद को पवित्र कुँवारी मरियम के सिपुर्द कर सकें"।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here