खोज

गरीबों के लिए छटवें विश्व दिवस की तैयारी

कलीसिया जब रविवार को गरीबों के लिए 6वेँ विश्व दिवस को मनाने की तैयारी कर रही है, सुसमाचार प्रचार विभाग गरीबों तक पहुँचने के लिए कई प्रयास जारी किया है तथा गरीबों की ओर ध्यान खींचा जा सके।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

रविवार 13 नवम्बर 2022 को कलीसिया गरीबों के लिए 6वाँ विश्व दिवस मनायेगी। इस दिवस की विषयवस्तु होगी, "आपके खातिर ख्रीस्त गरीब बने।" इस वाक्य को कुरिंथियों को लिखे संत पौलुस के दूसरे पत्र से लिया गया है। (2 कुरि.8,9)

गरीबों के लिए विश्व दिवस की शुरूआत संत पापा फ्राँसिस ने अपने प्रेरितिक विश्व पत्र "मिसेरीकोरदिया एत मिसेर" से की है। इसे करुणा के असाधारण जयन्ती वर्ष को मनाने के लिए प्रकाशित किया गया था। 2017 से ही इस दिवस को हर साल पूजन पद्धति वर्ष के 33वाँ सामान्य रविवार में मनाया जाता है।

गरीबों से मिलने के लिए बाहर निकलना

गरीबों के लिए विश्व दिवस का उद्देश्य है कलीसिया को बाहर सड़कों पर जाने के लिए प्रोत्साहित करना, ताकि विभिन्न रूपों में गरीबों से मुलाकात की जा सके।  

इस वर्ष के संदेश में संत पापा फ्राँसिस ने याद दिलाया है कि कलीसिया के आरम्भ से ही ख्रीस्तीय समुदाय में जरूरतमंद लोगों की आवश्यकताओं पर ध्यान दिया गया है, जैसा कि संत पौलुस कुरिथियों को लिखे अपने पत्र में इसका जिक्र करते हैं। पत्र में प्रेरित संत पौलुस ने स्थानीय ख्रीस्तीय समुदाय से आग्रह किया था कि वह येरूसालेम की कलीसिया के लिए विशेष चंदा जमा करें, जो उस समय खाद्य समाग्री के अभाव में कठिन परिस्थिति का सामना कर रहा था। उन्होंने उनसे कहा था कि वे स्वयं येसु द्वारा दिखाये गये प्रेम के चिन्ह स्वरूप ऐसा करें।

संत पेत्रुस महागिरजाघर में संत पापा का ख्रीस्तयाग

जिस तरह संत पापा विगत सालों में करते आये हैं इस साल भी वे इस अवसर पर संत पेत्रुस महागिरजाघर में गरीब लोगों एवं अन्य विश्वासी जो इसमें सहभागी होना चाहते हैं उसके साथ ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। ख्रीस्तयाग समारोह के अंत में 1,300 गरीबों को वाटिकन के संत पौल सभागार में एक उत्सव का भोज प्रदान किया जाएगा।

उत्सव मनाने की तैयारी का कार्यभार वाटिकन के सुसमाचार प्रचार विभाग को सौंपा गया है। विभाग ने इस दिवस को मनाने के लिए वाटिकन एवं रोम में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है जिसे पूरा सप्ताह सम्पन्न किया जाएगा।

मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल एवं जाँच

विभिन्न कार्यक्रमों के तहत रोम के गरीबों को मोबाईल क्लिनिक में मुफ्त में मेडिकल जाँच सुविधा तथा दवाएँ प्रदान की जा रही हैं। हेपाटैटिस सी, एचआईवी एवं तपेदिक की जाँच की सुविधा उपलब्ध की गई हैं। परियोजना को सीयूएएमएम मिशनरी डॉक्टरों, पीटीवी पोलीक्लिनिको तोर वेरगाता फाउंडेशन, रेड क्रोस के स्वंयसेवकों एवं नर्सों, बीआईओएस दल, इताली चैरिटी मिसरीकोरदिया, संक्रामक और उष्णकटिबंधीय रोग तथा इटली के सामान्य एवं प्राथमिक चिकित्सा सोसाइटी की मदद से किया जा रहा है। वहीं क्लिनिक टेस्ट जीलीड कम्पनी के द्वारा प्रदान किया जा रहा है।

रोम के गरीब परिवारों को कुल 5000 भोजन पैकेट

इटली के एक चेन मार्केट द्वारा रोम के पल्ली पुरोहितों को 5000 भोजन पैकेट प्रदान किये जायेंगे ताकि वे अपनी पल्ली के गरीब परिवारों को भोजन प्रदान करें।  

बिल चुकाने के लिए आर्थिक मदद

इसके अलावा, जब ऊर्जा संकट के कारण बिजली और गैस के बिल बढ़ रहे हैं, गरीब परिवारों के बिल चुकाने के भार को कम करने के लिए उन्हें आर्थिक मदद दिये जायेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 November 2022, 16:50