खोज

प्रवाल भित्तियाँ जलवायु परिवर्तन के हानिकारक प्रभावों को झेलने वाले पहले पारिस्थितिक तंत्रों में से हैं प्रवाल भित्तियाँ जलवायु परिवर्तन के हानिकारक प्रभावों को झेलने वाले पहले पारिस्थितिक तंत्रों में से हैं  (AFP or licensors)

वाटिकन ने जलवायु परिवर्तन पर एक नये दस्तावेज का अनावरण किया

विश्व में "पारिस्थितिक संकट को रोकने के लिए मानवता की शक्ति" पर एक नये दस्तावेज को मंगलवार को वाटिकन के प्रेस सम्मेलन में प्रस्तुत किया गया। कार्डिनल माइकेल चरनी ने कहा कि फिल्म "द लेटर" हर जगह लोगों की एक स्पष्ट पुकार है: हमें एक साथ कार्य करना है, हमें इसे अभी ही करना है।"

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन प्रेस कार्यालय में फिल्म "द लेटर" की प्रस्तुति के अवसर पर कार्डिनल चरनी ने बतलाया कि फिल्म निर्माता निकोलास ब्राऊन का नया दस्तावेज "संवाद की प्रमुख अवधारणा पर प्रकाश डालता है।"

फिल्म का उद्देश्य पोप फ्राँसिस के विश्वपत्र लौदातो सी 'के संदेशों को व्यक्त करना है। सात साल पहले इसके प्रकाशन के बाद से विश्व स्तर पर "वैश्विक मंच पर व्यापक प्रभाव" होने के बावजूद, "हमारे आमघर का पर्यावरण संकट काफी खराब हो गया है।"

कस्बों से आवाज

इसने डीपीआईएचडी को ब्राउन और उनकी ऑफ द फेंस प्रोडक्शंस टीम के साथ-साथ लौदातो सी 'मूवमेंट और संचार के लिए वाटिकन विभाग के साथ सहयोग करने हेतु प्रेरित किया, ताकि पोप फ्राँसिस और "कस्बों" से विभिन्न आवाजों के बीच एक संवाद की व्यवस्था की जा सके। जिसमें एक आदिवासी नेता, एक जलवायु शरणार्थी, एक युवा कार्यकर्ता और वैज्ञानिकों का एक दल शामिल हो।

कार्डिनल चरनी ने कहा, "ये महत्वपूर्ण नेता अक्सर दरकिनार कर दिये गये गाँवों के लोगों की आवाज बन सकते हैं, सबसे पहले संत पापा फ्रांसिस के साथ अपनी वार्ता के द्वारा और उसके बाद अपनी कहानियों को साझा करने के द्वारा।"

उन्होंने कहा कि फिल्म और व्यक्तिगत कहानियाँ दृढ़तापूर्वक दिखलाते हैं कि पारिस्थितिक संकट आ चुका है और अभी हो रहा है। साथ ही चेतावनी दी कि जलवायु परिवर्तन का नकारात्मक प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है।  

"एक साथ काम करें! अभी ही करें"

कार्डिनल चरनी ने जोर दिया कि "अटकलों, संदेह, इनकार, और गैर-जिम्मेदार लोकलुभावनवाद के लिए समय समाप्त हो गया है।" इसके बजाय, हमारे आमघर की देखभाल करने में मानवता के सामने आनेवाली चुनौतियों को एक साथ हल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिल्म "द लेटर", पोप फ्रांसिस द्वारा लौदातो सी में आह्वान दिए गये "मुलाकात और संवाद" के लिए एक मार्ग प्रदान करती है। कार्डिनल चरनी ने निष्कर्ष निकाला कि "यह खूबसूरत फिल्म," "हृदयविदारक है किन्तु आशावादी भी है, यह हर जगह लोगों के लिए एक स्पष्ट पुकार है: जागो! गंभीर हो जाओ! मिलो! एक साथ काम करो! अभी ही करो!"

"द लेटर" का प्रीमियर यूट्यूब के ओरिजिनल चैनल पर मंगलवार शाम को 6:30 बजे प्रस्तुत किया जाएगा, इसी दिन परमधर्मपीठ ऐतिहासिक 2015 जलवायु समझौते में प्रवेश करनेवाला नवीनतम राष्ट्र बन जायेगा, जिसे पेरिस समझौते के रूप में जाना जाता है।

04 October 2022, 17:20