खोज

वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचर्ड गल्लाघर वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचर्ड गल्लाघर  

परमधर्मपीठ के साथ अल्जीरिया के राजनयिक संबंधों के 50 साल

वाटिकन के विदेशों के साथ संबंध एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों के सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचार्ड गल्लाघर इस समय अल्जीरिया में हैं जहाँ उन्होंने नागरिक एवं धार्मिक नेताओं से मुलाकात की है एवं मुक्ति संग्राम के शहीदों के स्मारक और तिभीरिन मठ का भी दौरा कर लिया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचर्ड गल्लाघर इस समय अल्जीरिया की यात्रा पर हैं। वे परमधर्मपीठ एवं अल्जीरिया के बीच राजनयिक संबंध स्थापित किये जाने के 50 साल पूरा होने पर 25 अक्टूबर को वहाँ पहुँचे हैं।

वाटिकन राज्य सचिवालय के ट्वीटर अकाउण्ट(@TerzaLoggia) में जारी कार्यक्रम के अनुसार, महाधर्माध्यक्ष गल्लाघर ने उत्तरी अफ्रीकी देश में अपनी यात्रा अल्जीरिया के शहीद स्मारक से शुरू की। स्मारक स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की याद दिलाता है।

बाद में, उन्होंने आंतरिक मंत्री  ब्राहिम मेराड; और धार्मिक मामलों के मंत्री, यूसेफ बेलमेहदी के साथ मुलाकातें कीं ।

महाधर्माध्यक्ष ने अल्जीरिया के महान मस्जिद के रेक्टर मोहम्म्द मोमुने एल काचिमी एल हस्सीनी से भी मुलाकात की। उनका पहला दिन अल्जीरिया के राष्ट्रपति अबदेल मदजिद तेबोने से बातचीत के साथ समाप्त हुआ।

बुधवार, 26 अक्टूबर को, महाधर्माध्यक्ष गल्लाघर अपने दिन की शुरुआत तिभीरिन मठ की यात्रा के साथ करेंगे, जो 1996 में शहीद हुए ट्रैपिस्ट मठवासियों के एक समुदाय का घर था।

1994 और 1996 के बीच देश में शहीद हुए 12 अन्य लोगों के साथ, मठवासियों को 2018 में अल्जीरिया के ओरान  में धन्य घोषित किया गया।

मठ का दौरा करने के बाद, महाधर्माध्यक्ष गल्लाघर राजनयिक कोर और नागरिक अधिकारियों के सदस्यों के साथ मिलेंगे, उसके बाद रोम लौटने से पहले स्थानीय कलीसिया के सदस्यों से भेंट करेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 October 2022, 17:18