खोज

महारानी एलीज़ाबेथ द्वितीय, राजकुमार फिलिप सन्त पापा फ्राँसिस के साथ, तस्वीरः 2014 महारानी एलीज़ाबेथ द्वितीय, राजकुमार फिलिप सन्त पापा फ्राँसिस के साथ, तस्वीरः 2014 

महारानी एलीज़ाबेथ की वाटिकन यात्राएं

70 वर्षीय शासनकाल के दौरान महारानी एलीज़ाबेथ ने कई बार वाटिकन की भेंट कर कलीसिया के विभिन्न परमाध्यक्षों के साथ मुलाकात की थी। सन् 1952 में अपने शासनकाल की शुरुआत करनेवाली महारानी एलीज़ाबेथ आलेकज़ान्द्रा मेरी द्वितीय का जन्म 21 अप्रैल सन् 1926 को हुआ था।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 9 सितम्बर 2022 (रेई, वाटिकन रेडियो) 70 वर्षीय शासनकाल के दौरान महारानी एलीज़ाबेथ ने कई बार वाटिकन की भेंट कर कलीसिया के विभिन्न परमाध्यक्षों के साथ मुलाकात की थी।  सन् 1952 में अपने शासनकाल की शुरुआत करनेवाली महारानी एलीज़ाबेथ आलेकज़ान्द्रा मेरी द्वितीय का जन्म 21 अप्रैल सन् 1926 को हुआ था तथा 08 सितम्बर 2022 को स्कॉटलैण्ड के बालमोराल प्रासाद में उनका निधन हो गया।

वाटिकन की भेंट एवं सन्त पापाओं से मुलाकात

05 मई सन् 1961 को महारानी एलीज़ाबेथ सन्त पापा जॉन 23 वें से मिली थीं। हालांकि इससे पूर्व सन् 1951 में राजकुमारी एलीज़ाबेथ के रूप में वे वाटिकन की भेंट कर चुकी थीं, जब सन्त पापा पियुस 12 वें सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष थे।

05 मई सन् 1961 को महारानी एलीज़ाबेथ द्वितीय ने अपने पति राजकुमार फिलिप के साथ सन्त पापा जॉन 23 वें से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया था।    

1980 में महारानी एलिजाबेथ ने वाटिकन की राजकीय यात्रा कर सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय से औपचारिक मुलाकात की थी। इस अवसर पर रोम एवं वाटिकन में हज़ारों दर्शकों द्वारा उनका स्वागत किया गया था। महारानी की वाटिकन भेंट के दो वर्षों बाद यानि 1982 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने ग्रेट ब्रिटेन की प्रेरितिक यात्रा की थी। 28 मई 1982 को महारानी एलीज़ाबेथ तथा सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय के बीच औपचारिक मुलाकात सम्पन्न हुई थी।  

नवीन सहस्राब्दि के आरम्भ के उपलक्ष्य में अक्टूबर सन् 2000 में एक बार फिर महारानी एलीज़ाबेथ ने वाटिकन की यात्रा कर सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय का साक्षात्कार किया था।  

सितम्बर 2010 में कार्डिनल जॉन हेनरी न्यूमन की धन्य घोषणा के उपलक्ष्य में तत्कालीन सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने ग्रेट ब्रिटेन की प्रेरितिक यात्रा कर एडिनबर्ग की महारानी एलीज़ाबेथ द्वितीय के साथ मुलाकात की थी।

हार्दिक बधाई

सन् 2014 में यूनाईटेड किंगडम तथा परमधर्मपीठ के बीच कूटनैतिक सम्बन्धों की पुनर्स्थापना के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में महारानी एलीज़ाबेथ द्वितीय तथा उनके पति एडिनबर्ग के सामंत राजकुमार फिलिप ने रोम तथा वाटिकन की भेंट की थी। महारानी एलीज़ाबेथ तथा सन्त पापा फ्राँसिस के बीच औपचारिक मुलाकात 03 अप्रैल 2014 को सम्पन्न हुई थी।

महारानी एलीज़ाबेथ के 70 वर्षीय शासनकाल सम्पन्न होने पर 02 जून सन् 2022 को सन्त पापा फ्राँसिस ने एक सन्देश प्रेषित कर उनके प्रति हार्दिक बधाइयाँ अर्पित की थी। सन्त पापा ने लिखा था, "महामहिम के जन्मदिन के इस हर्षित अवसर पर, और आपकी प्लेटिनम जयंती वर्ष के शुभअवसर पर मैं अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देते हुए आपके प्रति सौहार्दपूर्ण बधाई और शुभकामनाएं अर्पित करता हूँ। मेरी प्रार्थना है कि सर्वशक्तिमान ईश्वर आपको, सम्पूर्ण शाही परिवार के सदस्यों को और देश के सभी लोगों को एकता, समृद्धि और शांति का आशीर्वाद प्रदान करें।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 September 2022, 11:46