खोज

संत पापा और कार्डिनल कूरिया सुधार पर चर्चा करते हुए संत पापा और कार्डिनल कूरिया सुधार पर चर्चा करते हुए 

2025 आशा की जयंती पर फोकस के साथ कूरिया सुधार बैठक का समापन

वाटिकन में कार्डिनलों की दो दिवसीय बैठकों में मंगलवार दोपहर को अंतिम बैठक में लगभग 190 कार्डिनलों की भागीदारी देखी गई।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 31 अगस्त 2022 (वाटिकन न्यूज) परमधर्मपीठ के प्रेस कार्यालय ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में खुलासा किया कि संत पापा फ्राँसिस और कार्डिनलों के दो दिवसीय बैठकों के अंतिम सत्र में 2025 की आशा की जयंती के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

मंगलवार शाम को संत पेत्रुस महागिरजाघर में संत पापा फ्राँसिस की अध्यक्षता में पवित्र मास समारोह के साथ सभा समाप्त हुई। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पवित्र मिस्सा समारोह के बाद सभी प्रतिभागी अपने स्वयं के धर्मप्रांतों में लौट सकते हैं।"

संत पापा फ्राँसिस ने कार्डिनलों, पूर्वी कलीसियाओं के प्राधिधर्माध्यक्षों और राज्य सचिवालय के शीर्ष अधिकारियों को 29-30 अगस्त दो दिवसीय बैठकों के लिए वाटिकन में बुलाया जिससे कि "एक भाईचारे के माहौल में", हाल ही में प्रकाशित प्रेरितिक संविधान ‘प्रेदिकाते इवाजेलियुम’ रोमन कूरिया में सुधार पर,चिंतन और चर्चा कर सकें।

खुलकर चर्चा

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने यह भी कहा कि "भाषा अनुसार छोटे समूहों में विचार विमर्शकर और एक साथ धर्मसभा हॉल में चर्चा ने प्रतिभागियों को दस्तावेज़ और कलीसिया के कई पहलुओं पर स्वतंत्र रूप से चर्चा करने का अवसर प्रदान किया।" संत पाप फ्राँसिस के अपने परमाध्यक्षीय काल की शुरुआत के लगभग 10 साल बाद पहली बार वाटिकन में कार्डिनल मंडल के लगभग सभी सदस्यों को संत पापा फ्राँसिस के साथ इकट्ठा होते देखा गया।

कार्डिनलों ने कूरिया और विश्वव्यापी कलीसिया द्वारा सामना की जाने वाली नई चुनौतियों पर चर्चा की, महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जैसे कि लोक धर्मियों की भूमिका, वित्तीय पारदर्शिता, सिनॉडालिटी, एक नया प्रशासनिक संगठन, आज की दुनिया में मिशन और सुसमाचार की घोषणा हेतु बुलावा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

31 August 2022, 15:10