खोज

वाटिकन राज्य के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पॉल रिचर्ड गलाघेर वाटिकन राज्य के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पॉल रिचर्ड गलाघेर   (DRB)

यूक्रेन : हमें संवाद की उम्मीद को जिंदा रखने की जरूरत है, महाधर्माध्यक्ष गलाघेर

"अमेरिका" पत्रिका को एक साक्षात्कार में वाटिकन विदेश सचिव ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर ध्यान दिया और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से शांति बहाल करने के लिए बातचीत करने का आग्रह किया। महाधर्माध्यक्ष गलाघेर ने कहा, "इस समय संत पापा की मुख्य प्राथमिकता यूक्रेन का दौरा करना है।"

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 20 जुलाई 2022 (वाटिकन न्यूज) : "संघर्षण का युद्ध" जिसमें "अंतरराष्ट्रीय समुदाय बातचीत की आशा को जीवित रखने के लिए बाध्य है": इस तरह से वाटिकन राज्य विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पॉल रिचर्ड गलाघेर ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को परिभाषित किया। अमेरिका जेसुइट पत्रिका के वाटिकन संवाददाता, फादर जेरार्ड ओ'कोनेल को एक साक्षात्कार में, वाटिकन महाधर्माध्यक्ष ने यूक्रेन की अपनी हाल की यात्रा को याद किया: "मुझे लगता है कि मैंने जो सीखा वह लोगों का दृढ़ संकल्प, उनका साहस था। लेकिन मैंने वहां होने वाली पीड़ा की गहनता के बारे में भी जाना।" उन्होंने "जीवन के महान नुकसान" और युद्ध के जारी रहने के डर पर भी प्रकाश डाला।

परमधर्मपीठ की स्थिति

इस कारण से, महाधर्माध्यक्ष गलाघेर ने "हिंसा और संघर्ष को अनदेखा किए बिना" "शांति की बहाली" के लिए वार्ता हेतु परमधर्मपीठ की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि रूस द्वारा मध्यस्थता के लिए परमधर्मपीठ को "कोई स्पष्ट निमंत्रण" नहीं दिया गया है, हालांकि दोनों राज्यों ने "मास्को में प्रेरितिक राजदूत के माध्यम से" संपर्क बनाए रखा है। महाधर्माध्यक्ष गलाघेर ने टिप्पणी की कि रूस द्वारा परमधर्मपीठ की स्थिति की "प्रशंसा की गई", लेकिन वे संभावित मध्यस्थता के लिए "एक कदम आगे" नहीं आये, जैसे कि मास्को आने के लिए संत पापा को कोई स्पष्ट निमंत्रण नहीं दिया गया।

महाधर्माध्यक्ष गलाघेर ने "यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता" के लिए परमधर्मपीठ के समर्थन को याद करते हुए कहा कि: "यह यूक्रेनियों पर निर्भर है कि वे दूसरों के साथ बातचीत करें, जाहिर है विशेष रूप से रूस के साथ।" इस "सिद्धांत" के आधार पर, वे कहते हैं, कि परमधर्मपीठ  उदाहरण के लिए डोनेट्स्क और लुहान्स्क क्षेत्रों के "स्वतंत्रता की एकतरफा घोषणा को मान्यता नहीं देगा।"

संत पापा की यूक्रेन यात्रा

अगस्त में संत पापा की कीव यात्रा की आशाओं के बारे में, महाधर्माध्यक्ष गलाघेर ने टिप्पणी की कि संत पापा को अपने धुटने के दर्द से काफी आराम पहुंचा है और उनकी गतिशीलता में बहुत प्रगति हुई है। इसलिए 24 से 29 जुलाई तक कनाडा की अपनी प्रेरितिक यात्रा के बाद अगले महीने में इस मामले को "गंभीरता से" देखना शुरू कर सकते हैं।

वे कहते हैं कि किसी भी हाल में संत पापा फ्राँसिस महसूस करते हैं कि उन्हें "मास्को के निमंत्रण के बिना भी" यूक्रेन जाना चाहिए।" वाटिकन के अधिकारी ने अंत में कहा, "दो चीजें जुड़ी नहीं हैं", "यह एक अच्छी बात हो सकती है अगर वे जुड़े हुए हों। लेकिन मुझे लगता है कि इस समय संत पापा की मुख्य प्राथमिकता यूक्रेन की यात्रा करना, यूक्रेनी अधिकारियों से मिलना, यूक्रेनी लोगों से मिलना और यूक्रेनी काथलिक कलीसिया से मिलना है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 July 2022, 16:09