खोज

वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन  

संत पापा ने कार्डिनल पारोलिन को डीआरसी, दक्षिण सूडान भेजा

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन, संत पापा फ्राँसिस का प्रतिनिधित्व करने के लिए शुक्रवार को अफ्रीका के लिए रवाना हुए। जुलाई की शुरुआत में पहले से निर्धारित प्रेरितिक यात्रा करने में संत पापा फ्राँसिस असमर्थ हैं। कार्डिनल नोट करते हैं कि जैसे ही उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा, संत पापा स्वयं उनसे मिलने के लिए यात्रा करेंगे।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार 2 जुलाई 2022 (वाटिकन न्यूज) : "यह एक महत्वपूर्ण यात्रा है, मैं वास्तव में कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और दक्षिण सूडान दोनों देशों में जाने हेतु सक्षम होने और उन लोगों के लिए संत पापा के स्नेह को लाने के लिए वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूँ, साथ ही इस आश्वासन के साथ कि जैसे ही स्थितियां अनुमति देती हैं, विशेष रूप से स्वास्थ्य की दृष्टि से संत पापा उनसे मलने के लिए स्वयं यात्रा करेंगे।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन ने पेरिस में चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे से यह बात कही, जब वे अपनी 1 से 8 जुलाई की यात्रा के पहले चरण हेतु कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य की राजधानी किंशासा के लिए एक विमान में सवार होने की तैयारी कर रहे थे, जिसमें दक्षिण सूडान की एक यात्रा भी शामिल है।

संत पापा के प्रतिनिधि

मिशन के लिए आशा से भरे दिल के साथ, कार्डिनल पारोलिन संत पापा के प्रतिनिधि के रूप में दोनों देशों का दौरा करने के लिए तैयार हैं। संत पापा फ्राँसिस ने पिछले 11 जून को अपने दाहिने पैर में दर्द के कारण अपनी 37 वीं अंतर्राष्ट्रीय प्रेरितिक यात्रा करने में असमर्थता की घोषणा की थी।

संत पापा ने 12 जून को देवदूत प्रार्थना के दौरान अपना खेद व्यक्त किया। यह एक ऐसी यात्रा है जिसे वह वर्षों से चाहते थे; विशेष रूप से दक्षिण सूडान की यात्रा जो उन्हें कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष जस्टिन वेल्बी और चर्च ऑफ स्कॉटलैंड की महासभा के मॉडरेटर इयान ग्रीनशील्ड्स के साथ करनी थी।

विश्वास में प्रोत्साहन

संत पापा फ्राँसिस ने दोनों देशों के लोगों से वादा किया था कि वह व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने आएंगे ताकि वे "उन्हें अपने विश्वास और ख्रीस्तीय गवाही में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकें।" कार्डिनल पारोलिन ने वाटिकन मीडिया को समझाया कि इस यात्रा के दौरान वे उन लोगों के पास जायेंगे। उनकी 8 दिवसीय यात्रा मुख्य रूप से प्रेरितिक है राजनयिक नहीं, भले ही कुछ अधिकारियों के साथ बैठकें निर्धारित हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा का "मुख्य उद्देश्य 3 जुलाई को किंशासा में और 7 जुलाई को जुबा में आयोजित होने वाले दो पवित्र मिस्सा समारोह की अध्यक्षता करना है। इस मुख्य उद्देश्य के इर्द-गिर्द अन्य बैठकें भी आयोजित की गई हैं। ”

यात्रा का कार्यक्रम

शुक्रवार को राज्य सचिवालय के ट्विटर अकाउंट @TerzaLoggia के माध्यम से यात्रा का कार्यक्रम जारी किया गया।

शनिवार 2 जुलाई को कार्डिनल पारोलिन कांगो के प्रधान मंत्री, जीन-मिशेल समा लुकांडे से मिलेंगे, और कांगो के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन और सरकार के बीच विशिष्ट समझौतों पर हस्ताक्षर करने में भाग लेंगे। उनका डीआरसी के अध्यक्ष फेलिक्स त्सेसीकेदी से भी मिलने का कार्यक्रम है।

रविवार 3 जुलाई को, कार्डिनल संसद भवन के सामने पवित्र मिस्सा समारोह की अध्यक्षता करेंगे, उसी स्थान पर संत पापा फ्राँसिस द्वारा मिस्सा समारोह का अनुष्ठान करने वाले थे। इसके बाद  वे स्थानीय धर्मसमाजों के पुरोहितों और धर्मबहनों के साथ मिलेंगे।

सोमवार 4 जुलाई को वे दक्षिण सूडान के जुबा के लिए रवाना होंगे, वहां वे राष्ट्रपति सलवा कीर मयार्डित और प्रथम उप राष्ट्रपति रीक मचार के साथ बातचीत करेंगे। वे देश के धर्माध्यक्षों से भी मुलाकात करेंगे।

मंगलवार 5 जुलाई को कार्डिनल पारोलिन बेंटियू कैंप में विस्थापित लोगों से मुलाकात करेंगे और उनके साथ पवित्र मिस्सा समारोह मनायेंगे। इसके बाद वे संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों और राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।

गुरुवार 7 जुलाई को, कार्डिनल पारोलिन जॉन गारंग समाधि पार्क में पवित्र मिस्सा समारोह का अनुष्ठान करेंगे, जुबा में नए राजदूतावास की आधारशिला को आशीष देंगे। उसके बाद वे पुरोहितों और धर्मबहनों से मुलाकात करेंगे।

यात्रा का समापन काथलिक विश्वविद्यालय की यात्रा और उसरतुना में विकलांग बच्चों के केंद्र की यात्रा के साथ होगा।

शनिवार 9 जुलाई को कार्डिनल पारोलिन दोपहर तक में रोम लौटे जायेंगे।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 July 2022, 14:32