खोज

कोंगो के किनशसा में धर्माध्यक्षों से मुलाकात करते कार्डिनल परोलिन कोंगो के किनशसा में धर्माध्यक्षों से मुलाकात करते कार्डिनल परोलिन 

कार्डिनल परोलिन सूडान में ˸ आइये हम दुखद पन्नों को बंद करें

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन जूबा जाने के लिए किनशसा से प्रस्थान कर चुके हैं जो अफ्रीकी देशों में संत पापा की प्रेरितिक यात्रा का दूसरा पड़ाव था। कार्डिनल परोलिन जूबा में दक्षिणी सूडान के राष्ट्रपति सालवा कीर तथा प्रथम उप राष्ट्रपति रिक मकार से मुलाकात करेंगे।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

कार्डिनल परोलिन ने मंगलवार को वाटिकन के पत्रकारों को बतलाया कि वे कोंगो छोड़ रहे हैं और अपनी यात्रा का दूसरा भाग शुरू करनेवाले हैं। उनका अगला पड़ाव है दक्षिणी सूडान की राजधानी जूबा। उनकी आशा है कि वे स्थायी शांति लाने में मदद कर पायेंगे ताकि लोगों के बीच मेल-मिलाप करने की क्षमता तथा दुखद पन्नों को बंद करने की सहमति हो पायेगी, शायद 2023 में आम चुनाव के पहले ही।    

कोंगो में "एक गहन समय"

इथोपिया के अड्डीस अबाबा हवाई अड्डे पर सवार होने से पहले कार्डिनल ने कोंगो में अपने समय के बारे बतलाते हुए कहा कि यह "अत्यन्त सुन्दर, गहन और सकारात्मक समय था। कम से कम, पहली छाप इस बात की पुष्टि करती है कि इस यात्रा ने पोप की उपस्थिति और स्नेह को लोगों एवं कलीसिया को देने का काम किया है, जो इस तरह की आशा के साथ उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे। मैं उम्मीद करता हूँ कि दक्षिणी सूडान में भी इसी बात की पुनरावृत्ति होगी।"

कार्डिनल परोलिन ने जोर दिया, "निश्चय ही, राजनीति समेत वहाँ की स्थित अत्यन्त जटिल है। अतः हमें जारी रखना होगा जैसा कि परमधर्मपीठ ने हमेशा किया है, उसने शांति पर जोर दिया है जिससे कि मेल-मिलाप करने की क्षमता एवं दुखद पृष्ट को बंद करने की सहमति बन सके। यह आशा की जाती है कि 2023 में अगले चुनावों के समय भी इसे साकार किया जा सकेगा।  

संत मर्था में सूडान के लोगों की आध्यात्मिक साधना

वाटिकन राज्य सचिव ने 2019 में संत मर्था में आध्यात्मिक साधना की याद की जिसमें दक्षिणी सूडान के राष्ट्रपति सलवा कीर मायारदित और उपराष्ट्रपति रिएक मकार एवं रेबेका नेयनदेंग दी माबियो ने भाग लिया था। आध्यात्मिक साधना एवं विचार-विमर्श के बाद संत पापा ने एक अभूतपूर्व भाव प्रकट करते हुए घुटने टेककर उनके पैर चूमे थे एवं देश के लिए शांति की याचना की थी। कार्डिनल परोलिन ने कहा, "हम भी संत पापा के समान अपने आपको रखते हुए, यही निमंत्रण दुहराते हैं, यही आह्वान करते हैं, शांति हेतु प्रार्थना करते हैं।"   

जूबा में कार्यक्रम

जूबा में कार्डिनल परोलिन दक्षिणी सूडान के राष्ट्रपति सलवा कीर से मुलाकात करेंगे, उसके बाद वे उपराष्ट्रपति रिएक मकर से मिलेंगे। शाम को देश के काथलिक धर्माध्यक्षों से मिलेंगे। 6 जुलाई को दक्षिणी सूडान में प्रेरितिक यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण क्षण होगा। वे बेनतियू शिविर का दौरा करेंगे जहाँ विस्थापित लोग कठिन स्थिति में, गरीबी एवं स्वच्छता की सुविधाओं की कमी के साथ रहते हैं। कार्डिनल परोलिन उनके लिए ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे तथा संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों एवं राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। 7 जुलाई को जॉन गारंग समाधि पार्क, सूडान पीपुल्स लिबरेशन मूवमेंट/सेना के नेता तथा शांति समझौतों के बाद सूडान के पहले उपराष्ट्रपति को समर्पित एक स्मारक पर ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। यह वही स्थान है जहाँ संत पापा फ्राँसिस ख्रीस्तयाग अर्पित करनेवाले थे। जूबा में राज्य सचिव नये प्रेरितिक राजदूतावास की नींव के पत्थर पर आशीष देंगे तथा पुरोहितों एवं धर्मबहनों से मुलाकात करेंगे। यात्रा के अंत में वे काथलिक यूनिवर्सिटी एवं उसरातुना में बाल-केंद्र का दौरा करेंगे जहां विभिन्न धर्मों के लोग विकलांग बच्चों के एकीकरण और उनके परिवारों के प्रशिक्षण के लिए सहयोग करते हैं। कार्डिनल परोलिन 8 जुलाई को रोम वापसी के लिए प्रस्थान करेंगे और 9 जुलाई को रोम पहुँचेंगे।    

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 July 2022, 17:14