खोज

यूक्रेन के कीएव में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते वाटिकन विदेश सचिव पौल रिचार्ड गल्लाघर यूक्रेन के कीएव में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते वाटिकन विदेश सचिव पौल रिचार्ड गल्लाघर 

महाधर्माध्यक्ष गल्लाघर ˸ 'मैं पोप के अगस्त में यूक्रेन जाने से इ

इताली समाचार कार्यक्रम तीजी1 (Tg1) के साथ एक साक्षात्कार में वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचार्ड गल्लाघर ने कहा कि संत पापा फ्राँसिस मानते हैं कि यूक्रेन में प्रेरितिक यात्रा का सकारात्मक परिणाम होगा तथा उन्होंने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री सिंजो अबे की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

कनाडा की प्रेरितिक यात्रा के बाद अगस्त में संत पापा फ्राँसिस यूक्रेन की यात्रा करनेवाले हैं जहाँ वे कीएव का दौरा करेंगे। महाधर्माध्यक्ष पौल रिचार्ड गल्लाघर ने उक्त बात इताली न्यूज कार्यक्रम तीजी1 के पत्रकार इग्नासियो इनग्राओ को दिए एक साक्षात्कार में कही और उन्होंने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री सिंजो अबे की हत्या के लिए शोक व्यक्त किया।  

यूक्रेन की यात्रा कनाडा की यात्रा पर निर्भर करेगा

महाधर्माध्यक्ष गल्लाघर ने कहा कि "संत पापा को पूरा यकीन है कि यदि वे यात्रा करेंगे तो इसका सकारात्मक परिणाम होगा। उन्होंने कहा है कि वे यूक्रेन जायेंगे और उनकी हमेशा इच्छा रही है कि वे मास्को जाएँ एवं रूसी अधिकारियों से मुलाकात करें।"  

पूछे जाने पर कि क्या कनाडा से लौटने के बाद संत पापा कीएव जायेंगे महाधर्माध्यक्ष ने कहा, "जी हाँ, मैं सोचता हूँ कि कनाडा से लौटने के बाद हम इसकी संभवना पर अध्ययन शुरू करेंगे।"

संभावित यात्रा के समय के बारे में, वाटिकन विदेश सचिव ने कहा कि यह अगस्त में हो सकता है।

"संभवतः, मैं इसे खारिज नहीं करता। फिर भी, बहुत कुछ निर्भर करता है कनाडा की यात्रा के परिणाम पर। आइये देखते हैं संत पापा इस यात्रा का सामना कैसे करते हैं, जो खुद बहुत अपेक्षाएँ रखनेवाला है और उसके बाद देखेंगे।"  

भविष्य के लिए परमधर्मपीठ की चिंताएँ

महाधर्माध्यक्ष ने मास्को में यात्रा के लिए रूस के साथ चर्चा के बारे भी बातें कीं।

उन्होंने कहा, "रूस के साथ हमारा सम्पर्क अभी मास्को में प्रेरितिक राजदूत और परमधर्मपीठ में रूसी राजदूत के द्वारा स्थापित है। इसके परे अधिक संम्पर्क या व्यक्तिगत सम्पर्क नहीं है। जब हम यूक्रेन के मामले और युद्ध के समाधान के लिए चिंतित हैं, हम पश्चिमी बल्कान के भविष्य के लिए भी चिंतित हैं।"  

महाधर्माध्यक्ष गल्लाघर ने तब विश्वव्यापी चुनौती और पोप एवं प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल के बीच एक संभावित बैठक के बारे में एक प्रश्न का उत्तर दिया।

उन्होंने कहा, "मैं मानता हूँ कि यदि प्राधिधर्माध्यक्ष एवं संत पापा, विश्व धर्मों के बड़े सम्मेलन के लिए कजाखस्तान की यात्रा कर सकते हैं तो वहाँ जरूर मुलाकात होगी। हमें कठिनाईयों और कलीसिया की एकता के लिए गलतफहमी से ऊपर उठना होगा।"   

शिंजो अबे की मौत पर संवेदना

अंततः वाटिकन विदेश सचिव ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिजो अबे की हत्या पर टिप्पणी की।

उन्होंने कहा, "उनपर हमला और उनकी मौत मुझे गहरे दुःख से भर देता है। जब मैंने जापान की यात्रा की थी तब मुझे प्रधानमंत्री से मुलाकात करने का सौभाग्य मिला था। वे एक ऐसे व्यक्ति थे जिनका जापान की सीमा के परे बहुत अधिक प्रभाव था। साथ ही वे एक विवादास्पद व्यक्ति थे, फिर भी वे एक सिद्धांतों के व्यक्ति थे, अपने लोगों की सर्वजनिक भलाई की महान भावना रखने वाले व्यक्ति।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 July 2022, 15:24