खोज

   वाटिकन में कनाडा के जनजातियों के प्रतिनिधियों के साथ सन्त पापा फ्राँसिस - फाईल तस्वीर वाटिकन में कनाडा के जनजातियों के प्रतिनिधियों के साथ सन्त पापा फ्राँसिस - फाईल तस्वीर  

सन्त पापा फ्राँसिस की कनाडा यात्रा का कार्यक्रम प्रकाशित

वाटिकन के परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय ने सन्त पापा फ्राँसिस की कनाडा प्रेरितिक यात्रा का कार्यक्रम प्रकाशित कर दिया है, जो 24 से 29 जुलाई तक जारी रहेगी।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 24 जून 2022 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन के परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय ने सन्त पापा फ्राँसिस की कनाडा प्रेरितिक यात्रा का कार्यक्रम प्रकाशित कर दिया है, जो 24 से 29 जुलाई तक जारी रहेगी।

गुरुवार को सन्त पापा की कनाडा यात्रा के कार्यक्रम का विवरण प्रकाशित कर वाटिकन प्रेस कार्यालय ने बताया कि रविवार 24 जुलाई को सन्त पापा फ्राँसिस रोम के फ्यूमीचीनो हवाई अड्डे से प्रस्थान करेंगे तथा उसी दिन कनाडा के एडमनटन अन्तरराष्ठ्रीय हवाई अड्डे पर उनका आधिकारिक स्वागत किया जायेगा।

निर्धारित कार्यक्रम

सोमवार 25 जुलाई को सन्त पापा फ्राँसिस एडमनटन शहर से लगभग 70 किलो मीटर की दूरी पर स्थित मास्कवाचिस नगर में कनाडा के मूल निवासी मेतिस एवं इन्यूत जन जातियों के लोगों से  मुलाकात करेंगे। इसी दिन दोपहर को एडमनटन में जनजातियों के पल्ली सदस्यों के साथ एक कार्यक्रम रखा गया है।  

मंगलवार 26 जुलाई को सन्त पापा एडमनटन स्थित कॉमनवेल्थ स्टेडियम में काथलिक महाधर्मप्रान्तवासियों के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे और तदोपरान्त शहर से बाहर लैक स्टे एन तीर्थस्थल पर धर्मविधि समारोह की अध्यक्षता कर प्रवचन करेंगे।

पश्चिम से पूर्व तक

27 जुलाई को सन्त पापा पश्चिमी कनाडा में अपनी यात्रा सम्पन्न कर केबेक शहर की ओर प्रस्थान करेंगे, जहाँ कनाडा के गवर्नर जनरल द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। इसी दिन कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो से औपचारिक मुलाकात कर सन्त पापा नागर अधिकारियों, जनजातियों के प्रतिनिधियों और राजनयिक कोर के सदस्यों से मुलाकातें करेंगे।

गुरुवार 28 जुलाई को सन्त पापा सेन्ट एन दे ब्यूप्प्रे राष्ट्रीय तीर्थस्थल पर सार्वजनिक ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे तथा इसी दिन दोपहर, मरियम को समर्पित नोत्र दाम महागिरजाघर में, धर्माध्यक्षों, पुरोहितों धर्मसमाजियों, धर्मसंघियों एवं गुरुकुल छात्रों के साथ सान्ध्य वन्दना प्रार्थना समारोह की अध्यक्षता कर उन्हें अपना सन्देश देंगे।    

आवासीय स्कूली छात्रों के संग

शुक्रवार, 29 जुलाई को सन्त पापा केबेक स्थित महाधर्माध्यक्षीय निवास में येसु धर्मसमाजी पुरोहितों के साथ मुलाकात करेंगे। तदोपरान्त, नानावुत प्रान्त स्थित इकालुत शहर के स्कूल में आवासीय स्कूली छात्रों से मुलाकात कर उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे। इसी स्कूल में वे कनाडा के युवा प्रतिनिधियों एवं वयोवृद्धों से भी मुलाकातें करेंगे।

शुक्रवार 29 जुलाई की सन्ध्या सन्त पापा इकालुत शहर से ही रोम की वापसी यात्रा तय करेंगे। कनाडा में अपनी प्रेरितिक यात्रा सम्पन्न कर रोम समयानुसार शनिवार प्रातः, 30 जुलाई को सन्त पापा फ्राँसिस पुनः वाटिकन लौटेंगे।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 June 2022, 11:30