खोज

2022.06.07 वाटिकन एथलेट 2022.06.07 वाटिकन एथलेट 

सभी के लिए खेल तक पहुंच को बढ़ावा देने हेतु वाटिकन शिखर सम्मेलन

लोकधर्मी, परिवार और जीवन के लिए बना वाटिकन विभाग खेल पर एक अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है, जो 29-30 सितंबर के लिए निर्धारित है। इस विभाग का आग्रह है कि वह खेल का आनंद लेने के अधिकार की गारंटी दे जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए सुसंगत, सुलभ और अनुरूप हो।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 15 जून 2022 (वाटिकन न्यूज) : संस्कृति एवं शिक्षा विभाग और संत पापा जॉन पॉल द्वितीय के खेल फाउंडेशन के सहयोग से, लोकधर्मी, परिवार और जीवन के लिए बने विभाग की अगुवाई में खेल पर एक अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन, 29 और 30 सितंबर को वाटिकन में होने वाला है।

सम्मेलन का विषय है, "सभी के लिए खेल: एकजुट, सुलभ और प्रत्येक व्यक्ति के अनुरूप।"  

शिखर सम्मेलन की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा गया कि शिखर सम्मेलन "मानव, शैक्षिक और आध्यात्मिक विकास के साधन, खेल की सामाजिक जिम्मेदारी और खेल अभ्यास के महत्व ” पर संत पापा के आह्वान का जवाब देने के लिए प्रमुख खेलों, अंतर सरकारी संस्थानों और संगठनों को एक साथ लाएगा।

खेल की घोषणा

अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में एक घोषणा प्रस्तुत की जाएगी जो खेल की दुनिया को तीन मूलभूत विशेषताओं को अपनाने के लिए आमंत्रित करती है: एकजुट, सुलभ और प्रत्येक व्यक्ति के अनुरूप।

पहली विशेषता "एकजुटता"  जमीनी स्तर और पेशेवर खेलों के बीच की खाई को कम करने की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है, इस विश्वास में कि खेल की एकता सुरक्षित और पोषित होने का मूल्य है।" दूसरा, "सुलभ" का उद्देश्य सभी लोगों को उनकी सामाजिक परिस्थितियों की परवाह किए बिना खेल का अभ्यास करने के अधिकार की गारंटी देना है; और तीसरा, "अनुरूप" सभी लोगों को खेल में भाग लेने में सक्षम बनाने पर केंद्रित है, भले ही उन्हें शारीरिक या मानसिक अक्षमता या मनोवैज्ञानिक कठिनाई हो।

शिखर सम्मेलन के अंत में, प्रतिभागियों को "अपने स्वयं के संस्थानों और खेल संगठनों में खेल के सामाजिक और समावेशी आयाम को तेजी से बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता" के साथ घोषणा पर हस्ताक्षर करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। ऑनलाइन सदस्यता में भाग लेकर, व्यक्ति और खेल के ख्रीस्तीय दृष्टिकोण से प्रेरित लोगों के साथ शुरू होने वाले सभी खेल संस्थाओं को भी निमंत्रण दिया जाएगा।

खेल संघों एवं अन्यों की भागीदारी

वाटिकन के नये सिनॉड हॉल में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम 2016 में आयोजित "मानवता की सेवा में खेल" अंतर्राष्ट्रीय बैठक के साथ शुरू की गई यात्रा को जारी रखेगा। 1 जून 2018 को खेल पर परमधर्मपीठ का पहला अभिन्न दस्तावेज "अपने आप को सर्वश्रेष्ठ देना" प्रकाशित किया गया था।

अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में खेल की दुनिया, अंतर्राष्ट्रीय खेल संघों के साथ-साथ शौकिया खेल संघों के लगभग 200 लोगों की भागीदारी का प्रावधान है।

खेल के माध्यम से समाज के लिए काम कर रहे गैर लाभकारी संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों के अलावा विभिन्न ख्रीस्तीय संप्रदायों और अन्य धर्मों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

शिखर सम्मेलन में वक्ताओं में एथलीट भी शामिल होंगे, जो अपने स्वयं के अनुभवों से इस बात की गवाही देंगे कि कैसे खेल "मुक्ति, मुलाकात, समावेश और जीवन की परिपूर्णता का अवसर" हो सकता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 June 2022, 16:14