खोज

इटली के निर्देशक जुसेप्पे टॉरनातोरे हुए वाटिकन पदक से सम्मानित इटली के निर्देशक जुसेप्पे टॉरनातोरे हुए वाटिकन पदक से सम्मानित  

निर्देशक टॉरनातोरे को मिला "पेर आर्टेम आद देऊम" वाटिकन पदक 02-06-2022

पोलैण्ड के कील्स शहर में इटली के फिल्म निर्माता एवं निर्देशक जुसेप्पे टॉरनातोरे को "पेर आर्टेम आद देऊम" अर्थात् ईश्वर की कला से प्रेरित वाटिकन का सम्मान पदक प्रदान किया गया ...

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर, वाटिकन सिटी

पोलैण्ड, कीलशे, शुक्रवार, 3 जून 2022 (वाटिकन न्यूज़):  पोलैण्ड के कील्स शहर में इटली के फिल्म निर्माता एवं निर्देशक जुसेप्पे टॉरनातोरे को  "पेर आर्टेम आद देऊम" अर्थात् ईश्वर की कला से प्रेरित वाटिकन का सम्मान पदक प्रदान किया गया है।

पोलैण्ड के कील्स शहर में प्रतिवर्ष "पवित्र प्रदर्शनी" शीर्षक से संस्कृति सम्बन्धी सम्मेलन मनाया जाता है जो इस वर्ष 06 जून से 08 जून तक जारी रहेगा।

अनंत और अनजान का अनुभव

इस साल, "नूवो सिनेमा पारादीसो" के लिए सन् 1990 के ऑस्कर विजेता, इताली फिल्म निर्देशक जुसेप्पे टॉरनातोरे को यह पुरस्कार वाटिकन स्थित संस्कृति सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल ज्यान फ्रान्को रवासी द्वारा, कील्स के धर्माध्यक्ष मैरियन फ्लोर्ज़िक तथा प्रदर्शनी के प्राधिकरण मण्डल की उपस्थिति में अर्पित किया गया।

पुरस्कार के सम्मान पत्र में लिखा गया कि टॉरनातोरे ने "जटिल एवं धार्मिक रूपकों" के एक समृद्ध चलचित्र में "सत्य को प्रदर्शित किया, जो अनंत और अनजान के साथ संबंधों का गहरा अनुभव है।" लिखा गया कि टॉरनातोरे की योग्यता इस बात में निहित है कि वे जनता को अनजाने ही अज्ञात की ओर यात्रा के लिये प्रोत्साहित करते हैं।"

सिनेमा और मानव आत्मा

पुरस्कार की घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया दर्शाते हुए निर्देशक टॉरनातोरे ने कहा,  "सिनेमा हमेशा से मानव आत्मा एवं आध्यात्मिकता से सम्बन्धित कहानियों को बताने का एक तरीका और एक उपकरण रहा है।" भले ही अक्सर, उन्होंने कहा, "सिनेमा के इतिहास की सबसे प्रसिद्ध फिल्मों में से कई फिल्में आध्यात्मिकता के संदेशवाहक के रूप में इंगित की जाती हैं,  प्रायः  ऐसी फिल्में भी होती हैं जो इस कारण से नहीं बनाई जाती तथापि, उनमें निहित सन्देश मानव आत्मा एवं मानवीय आद्यात्मिकता से सम्बन्धित होता है।"

निर्देशक टॉरनातोरे ने कहा "मेरा मानना है कि आज का सिनेमा, "विभिन्न स्तरों पर" सदैव मानव जीवन के अर्थ से जुड़ा हुआ है।" उन्होंने कहा,  "कुछ कहानियां इस बंधन को अधिक खुलकर दिखाती हैं, अन्य मामलों में यह अदृश्य लगता है, लेकिन मेरा मानना ​​है कि यह हमेशा मौजूद रहता है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 June 2022, 11:25