खोज

रोम के प्रति धर्माध्यक्ष कार्डिनल आन्देजेलो दे दोनातिस   रोम के प्रति धर्माध्यक्ष कार्डिनल आन्देजेलो दे दोनातिस  

परिवार सम्मेलनः ख्रीस्तयाग समारोह में भले गड़ेरिये पर चिन्तन

वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में शुक्रवार को येसु के पवित्रतम हृदय के महापर्व के उपलक्ष्य में सन्त पापा के प्रतिनिधि रोम के प्रति धर्माध्यक्ष कार्डिनल आन्जेलो दे दोनातिस ने परिवार सम्मेलन में भाग लेने विश्व से रोम आये परिवारों के प्रतिनिधियों के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित किया।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 24 जून 2022 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में शुक्रवार को येसु के पवित्रतम हृदय के महापर्व के उपलक्ष्य में सन्त पापा के प्रतिनिधि कार्डिनल आन्जेलो दे दोनातिस ने परिवार सम्मेलन में भाग लेने विश्व से रोम आये परिवारों के प्रतिनिधियों के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित किया।

भले गड़ेरिये पर चिन्तन

ख्रीस्तयाग प्रवचन में उन्होंने येसु ख्रीस्त भले गड़ेरिये पर चिन्तन करते हुए कहा कि रोम के प्राचीन कालीन लोगों के लिये गड़ेरिया जीविका का साधन होता था जबकि हम ख्रीस्तीयों के लिये गड़ेरिये का अर्थ बिलकुल अलग है।

कार्डिनल दोनातिस ने कहा कि यथार्थ गड़ेरिया वह है जो अन्धेरी घाटी में भी रास्ता ढूँढ़ पाता है। यथार्थ गड़ेरिया भला है जो एकाकीपन के समय में और तमाम दुख कष्टों के क्षण में हमारा मार्गदर्शन करता है।  भले गड़ेरिये ने स्वयं दुख कष्टों का मार्ग पार किया है और मृत्यु तक उसे स्वीकार किया है, और वहाँ से पुनः लौटकर हमें रास्ता दिखाता है ताकि हम अन्धकार में भटक न जायें। उन्होंने कहा कि प्रभु येसु ख्रीस्त भले गड़ेरिये के साथ मिलकर हम कभी भी अपना रास्ता नहीं भूलेंगे, इसलिये येसु के संग-संग मिलकर अपनी जीवन यात्रा पर अग्रसर हुआ जाये।

परिवार भले गड़ेरिये के कन्धों पर

कार्डिनल महोदय ने कहा कि भले गड़ेरिये की छवि परिवारों के विश्व सम्मेलन को प्रकाश प्रदान करती है। यहाँ विश्व के परिवार प्रतिनिधियों के सम्मेलन में येसु ख्रीस्त के पवित्रतम हृदय के साथ-साथ सम्पूर्ण विश्व के हृदय भी धड़कते हैं। इनमें हर्षोल्लास से भरे हृदय हैं किन्तु ऐसे भी हैं जिनके हृदयों में दुख समाया हुआ है, ऐसे हृदय जो सुसमाचार सुनने के लिये आतुर हैं ताकि इतिहास के अन्तराल में येसु ख्रीस्त का साक्ष्य प्रस्तुत कर सकें।

येसु ख्रीस्त में अपने विश्वास को मज़बूत करने का आह्वान कर कार्डिनल महोदय ने कहा कि परिवार गुमराह हो गये हैं अथवा परिवारों का अस्त हो गया है यह सही नहीं है, क्योंकि परिवार येसु भले गड़ेरिये के कन्धों पर हैं, जो शक्ति एवं वात्सल्य से उन्हें विश्व के रास्तों को पार करने में मदद प्रदान करते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 June 2022, 11:23