खोज

बारसेलोना के काथलिक महागिरजाघर में पुरोहित प्रार्थना में लीन, प्रतीकात्मक तस्वीर बारसेलोना के काथलिक महागिरजाघर में पुरोहित प्रार्थना में लीन, प्रतीकात्मक तस्वीर  

भावी कार्डिनल लाज़रस यू हेयूँग-सिक से बातचीत

वाटिकन न्यूज़ के साथ बातचीत में याजकवर्ग सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष मनोनीत कार्डिनल लाज़रस यू हेयूँग-सिक ने विश्व में व्याप्त अनेकानेक पुरोहितों की वीरता की प्रशंसा की तथा इस तथ्य को रेखांकित किया की कि बुराइयों और दुर्व्यवहारों का मुकाबला परिपक्व एवं पवित्र पुरोहितों के विश्वसनीय गवाह द्वारा किया जा सकता है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 24 जून 2022 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन न्यूज़ के साथ बातचीत में याजकवर्ग सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष मनोनीत कार्डिनल लाज़रस यू हेयूँग-सिक ने विश्व में व्याप्त अनेकानेक पुरोहितों की वीरता की प्रशंसा की तथा इस तथ्य को रेखांकित किया की कि बुराइयों और दुर्व्यवहारों का मुकाबला परिपक्व एवं पवित्र पुरोहितों के विश्वसनीय गवाह द्वारा किया जा सकता है।

पौरोहित्य, बुलाहटों, एशियाई कलीसिया

वाटिकन न्यूज़ से बातचीत में कार्डिनल हेयूँग-सिक ने पौरोहित्य, बुलाहटों, गुरुकुलों में प्रशिक्षण तथा एशिया में काथलिक कलीसिया आदि विषयों पर अपने विचार प्रकट किये।  

कोरिया के भावी कार्डिनल हेयूँग-सिक ने कहा कि यदि कलीसिया मानवीय, आध्यात्मिक और बौद्धिक रूप से परिपक्व पुरोहितों को प्रशिक्षित करने में सक्षम बनती है, "तो हम अंततः दुर्व्यवहार और अन्य कुख्यात बुराइयों के बारे में कम सुनेंगे।"  

पौरोहित्य को ईश्वर का वरदान निरूपित कर उन्होंने पुरोहितों से आग्रह किया कि वे पुरोहिताई को एक बोझ न मानें बल्कि इसे आनन्दपूर्वक ग्रहण करें तथा इस आनन्द को अन्यों तक प्रसारित करें। इसी प्रकार, उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण ईश प्रजा को भी नये पुरोहितों के वरदान के लिये प्रभु ईश्वर से अनवरत प्रार्थना करते रहना चाहिये।

कलीसिया के परमाध्यक्ष के साथ

सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा कार्डिनल मनोनीत किये जाने के विषय में उन्होंने बताया कि उस वक्त वे ज़गरेब में थे तथा अपने एक मित्र के साथ एक मरियम तीर्थ पर श्रद्धार्पण हेतु निकले थे, तब ही किसी मित्र ने उन्हें फोन पर बताया कि उन्हें कार्डिनल मनोनीत किया गया था। उन्होंने कहा कि सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में देवदूत प्रार्थना के ठीक 20 मिनट बाद मुझे ज्ञात हुआ कि मैं मनोनीत हुआ था और वहीं मरियम तीर्थ पर मैंने प्रार्थना  अर्पित की और मैंने अपने मन में कहा, मैं जानता हूँ कि मैं इस उच्च पद के योग्य नहीं हूँ तथापि सन्त पापा के प्रति आज्ञाकारी रहते हुए मैं विनम्रतापूर्वक इसे स्वीकार करता हूँ।   

कार्डिनल रूप में अपनी भावी भूमिका  के विषय में उन्होंने कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस के साथ पूर्ण एकता में काम करना उन्हें शुरु से भाता रहा है और भविष्य में भी वे ऐसा ही करने की मंशा रखते हैं। उन्होंने कहा कि अपने परमाध्यक्षीय काल की शुरुआत में ही सन्त पापा फ्राँसिस ने हमें एवान्जेलियुम गाओदियुम प्रेरितिक उदबोधन दिया है जो हम सब पुरोहितों के लिये एक मार्गदर्शक है।

भावी कार्डिनल हेयूँग-सिक ने कहा कि इसके अतिरिक्त, सन्त पापा फ्राँसिस का विश्व पत्र फ्रातेल्ली तूती और प्रेरतिक संविधान प्रेदिकाते एवान्जेलियुम हम सब का आह्वान करते हैं कि हम उदार पुरोहित बनें तथा भ्रातृत्व प्रेम के साक्षी बनें। 

एशियाई कलीसिया

एशिया में काथलिक कलीसिया तथा बुलाहटों पर बोलते हुए भावी कार्डिनल हेयूँग-सिक ने कहा कि हालांकि एशिया में काथलिकों की संख्या कुछ कम है तथापि वहाँ बुलाहटों की कमी नहीं है तथा अनेक ख्रीस्तीय युवा अपने दैनिक जीवन द्वारा येसु के प्रेम का साक्ष्य प्रस्तुत कर रहे हैं।

कोरिया में काथलिक कलीसिया के इतिहास के विषय में भावी कार्डिनल ने कहा कि कोरिया का ख्रीस्तीय इतिहास शहीदों का इतिहास रहा है और अनेकों ने विश्वास का वरदान लोकधर्मी विश्वासियों के साक्ष्य द्वारा प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि कलीसिया बुलाहटों को प्रोत्साहन देना जारी रख रही है किन्तु इससे भी बढ़कर युवाओं के समक्ष व्यावहारिक उदाहरण पेश किये जाना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि कोरिया में बुलाहटों में आई वृद्धि को मैं ईश्वर के वरदान रूप में मानता हूँ जो हमें हमारे शहीदों द्वारा हम तक पहुँचाया गया है, इसलिये शहीदों के आदर्शों को याद करना आवश्यक है क्योंकि उनके पद चिन्हों पर चलकर विश्व को प्रेम एवं शांति से परिपूर्ण स्थल बनाया जा सकता है।   

  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 June 2022, 11:49