खोज

36 नए स्विस गार्डों ने संत पापा की रक्षा करने की शपथ ली

स्विटजरलैंड के छत्तीस युवकों ने परमधर्मपीठीय स्विस गार्ड के रूप में शपथ ली और संत पापा और वाटिकन सिटी राज्य की रक्षा के लिए अपने मिशन को शुरु किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 7 मई 2022 (वाटिकन न्यूज) : खराब मौसम के कारण संत पॉल षष्टम सभागार में आयोजित एक समारोह में, परमधर्मपीठीय स्विस गार्डों ने शुक्रवार दोपहर अपने रैंक में 36 नए युवा सदस्यों का स्वागत किया।

तीन दर्जन स्विस सैनिकों के लिए दो दिनों की गहन तैयारी के साथ इस गंभीर उत्सव ने आधिकारिक तौर पर उन्हें दुनिया की सबसे पुरानी सैन्य इकाई का हिस्सा बना दिया। हर साल की तरह, शपथ ग्रहण समारोह 6 मई को हुआ, जिस तारीख को स्विस गार्डों ने 1527 में रोम की बर्खास्तगी के दौरान संत पापा क्लेमेंट सातवें की रक्षा करते हुए अपने 147 सैनिकों की मौत को याद किया।

शपथ ग्रहण समारोह में 36 युवा गार्डों के साथ उनके परिवार के लगभग 600 सदस्य और स्विस परिसंघ के प्रतिनिधि और स्विस धर्माध्यक्ष के प्रतिनिधि शामिल हुए थे।


संत पापा और शांति की सेवा में

स्विस गार्डों के कमांडर कर्नल क्रिस्टोफ ग्राफ ने अपने समय के समर्पण और स्वैच्छिक बलिदान की सराहना करते हुए एक भाषण के साथ संत पापा की सेवा में सैनिकों का स्वागत किया। इस गंभीर कार्य के माध्यम से, उनमें से प्रत्येक संत पापा की सुरक्षा की सेवा में खुद को लगाने की इच्छा की गवाही देगा और यदि आवश्यकता पड़े, तो संत पापा के लिए अपना जीवन भी देने के लिए उन्हें तैयार रहना होगा।

उन्होंने कहा, "नये गार्ड ईमानदारी, विश्वसनीयता, वफादारी, सहिष्णुता, आपसी प्रशंसा और संवाद आदि स्विस लोगों की विशिष्ट गुणों से सम्पन्न  हैं।"

कर्नल ग्राफ़ ने नए गार्डों को अपने कार्य में "शांति की सेवा में एक उपकरण" बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने यूरोपीय महाद्वीप में युद्ध की वापसी पर शोक व्यक्त किया, इसे मानवता के खिलाफ और ईश्वर के खिलाफ अपराध कहा।

स्विस गार्ड के कमांडर ने कहा कि प्रेम एकमात्र उपकरण है जो मानवता को युद्ध से बचने और उसके घावों को ठीक करने में मदद कर सकता है और गार्ड अपनी ख्रीस्तीय सेवा के साथ शांति कायम रखने में सहायता कर सकते हैं।

स्विस गार्ड
स्विस गार्ड

गार्ड ने साझा किया अपना अनुभव

स्विस गार्ड टियागो विलियम वुर्श अपनी सेवा के दूसरे वर्ष को पूरा कर रहा है, उसने वाटिकन न्यूज से स्विस गार्ड के रूप में अपने समय के बारे में बात की।

उन्होंने कहा कि कोविड -19 महामारी के दौरान सेवा करने के बाद, उनके लिए मुख्य आकर्षण हाल ही में वाटिकन की तीर्थयात्रा पर आनेवाले कई लोगों को देखने और उनसे मिलने का अवसर रहा है, जिसमें अन्य देशों के पर्यटक और नागरिक अधिकारी शामिल हैं।

संत पापा और परमधर्मपीठ की सेवा करने का अवसर स्विस गार्ड के रूप में उसके जीवन के सबसे अच्छे समय में से एक रहा है। गार्ड वुर्श ने कहा कि नौकरी के ये सकारात्मक हिस्से एक नई भाषा सीखने, अपने वाटिकन बैरकों में करीब रहने और अपने परिवारों से दूर लंबी अवधि बिताने के लिए गार्ड के सामने आने वाली कठिनाइयों से कहीं अधिक हैं।

यद्यपि वह अपने 2 साल के सेवा के अंत के करीब है, वुर्श ने एक अतिरिक्त वर्ष के लिए संत पापा की सेवा करने का फैसला किया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 May 2022, 15:21