खोज

वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पॉल रिचर्ड गलाघेर और यूक्रिन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पॉल रिचर्ड गलाघेर और यूक्रिन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा 

महाधर्माध्यक्ष गलाघेर : यूक्रेन में मैं घायल और बहादुर लोगों से मिला

वाटिकन के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पॉल रिचर्ड गलाघेर ने यूक्रेन में अपने तीन दिवसीय मिशन को समाप्त किया: "संत पापा अभी भी इस संघर्ष और इसके समाधान में एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। संभावनाएं हैं। हमें यूरोप और दुनिया में हथियारों की एक नए से होड़ से बचने के लिए सावधान रहना चाहिए।"

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 23 मई 2022 (वाटिकन न्यूज) : "यूक्रेनी लोग वास्तव में घायल लोग हैं साथ ही बहुत साहसी और दृढ़ संकल्प वाले भी : हम इन महान लोगों की महान पीड़ा को नजरअंदाज नहीं कर सकते ... हमें राजनयिक और राजनीतिक बातचीत के माध्यम से संघर्ष को हल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करना चाहिए।" महाधर्माध्यक्ष पॉल रिचर्ड गलाघेर ने यूक्रेन में अपने मिशन को समाप्त करते हुए, वाटिकन न्यूज के साथ अपनी यात्रा का जायजा लिया।

महाधर्माध्यक्ष गलाघेर ने यूक्रेन की शांति के पुनर्निर्माण में विश्वव्यापी भावना के महत्व का वर्णन किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में किसी भी देश में "प्रतिद्वंद्विता और एक दूसरे के प्रति नाराजगी बढ़ने का खतरा" भी होता है।। इस कारण से यह अपरिहार्य है कि हर कोई "देश की एकता के लिए, देश के राजनीतिक निकाय के लिए, ख्रीस्तियों की एकता के लिए, काथलिक कलीसिया की एकता के लिए, अन्य धर्मों के साथ एकता के लिए और आध्यात्मिक संसाधनों का लाभ उठाने में सक्षम होने के लिए काम करने हेतु दृढ़ संकल्प ले।

महाधर्माध्यक्ष गलाघेर ने बुचा में मिले एक ऑर्थोडोक्स पुरोहित के साहस के बारे में बताया जो उन भयानक दिनों को याद करते हैं, जब हर जगह लाशें थीं और उन्होंने कहा कि उन्हें दफनाया जाए। हम देख सकते हैं कि इन दिनों कुछ जगहों पर चीजें थोड़ी बेहतर हो रही हैं, "लेकिन घाव रह जाते हैं और हम भी अपने छोटे से तरीके से, उनसे बात करने की कोशिश की, उनकी पीड़ा के प्रति सहानुभूति और समर्थन दिखाया। हालांकि महाधर्माध्यक्ष गलाघेर ने जोर देकर कहा कि "मेरी राय में ऐसा कुछ नहीं है जिसे हम इंसान अकेले कर सकते हैं। हम बिल्कुल मसीह के साथ मुलाकात करने की आवश्यकता महसूस करते हैं जो हमारे घावों को ठीक करते हैं। एक निश्चित अर्थ में, यूक्रेन को मरियम मगदलेना की तरह जी उठे हुए मसीह से मुलाकात करने के लिए आगे बढ़ना चाहिए, केवल यही इन लोगों के आँसूओं को सुखा सकता है। मुझे विश्वास है कि जब आप इन लोगों को देखते हैं तो महान मानवीय एकजुटता और उनके महान विश्वास को देख सकते हैं। मुझे विश्वास है कि काथलिक, ऑर्थोडोक्स, प्रोटेस्टेंट, यहूदी और अन्य धर्मों की परवाह किए बिना, अपने विश्वास को गहरा करने के माध्यम से लोग, इस पास्का के समय में एक साथ आ सकते हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 May 2022, 17:19