खोज

चेन्नाई में नौकरी के लिए आवेदन जमा करने के बाद जाते हुए एक दिव्यांग व्यक्ति चेन्नाई में नौकरी के लिए आवेदन जमा करने के बाद जाते हुए एक दिव्यांग व्यक्ति  (ANSA)

कलीसिया द्वारा सिनॉडल प्रक्रिया में दिव्यांग लोगों का स्वागत

वाटिकन के दो विभागों ने "कलीसिया आपका घर है˸ सिनॉडालिटी पर धर्माध्यक्षीय धर्मसभा को दिव्यांग लोगों का योगदान" विषय पर सुनने के सत्र का आयोजन किया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 21 मई 2022 (रेई)˸ लोकधर्मी, परिवार और जीवन के लिए गठित परमधर्मपीठीय परिषद एवं धर्माध्यीय धर्मसभा के महासचिवालय द्वारा आयोजित सुनने के सत्र में संवेदी, शारीरिक या संज्ञानात्मक रूप से विकलांग 30 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

सुनने के सत्र का उद्देश्य था, सही मायने में उन्हें समर्पित एक सच्ची अंतरराष्ट्रीय धर्मसभा प्रक्रिया शुरू करके, दिव्यांग लोगों को "आवाज देना"।  

भेदभाव से ऊपर उठना

ऑनलाईन कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने सिनॉड के मौलिक सवालों पर चर्चा की – हम येसु की घोषणा करने के लिए उनके साथ एवं हमारे भाई-बहनों के साथ किस तरह चल रहे हैं? भविष्य में, किस भावना से हमें येसु के साथ यात्रा में आगे बढ़ना है और भाई-बहनों के बीच उनकी घोषणा करना है? ताकि विकलांगता की दुनिया के अपने अनुभवों और ज्ञान के आधार पर" एक दस्तावेज तैयार किया जा सके।    

सुनने के सत्र में लाईबेरिया, यूक्रेन, फ्रांस और मोरोक्को के दिव्यांग लोगों के द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत किये गये, जिन्होंने भेदभाव, बहिष्कार और पितृसत्ता से ऊपर उठने की आवश्यकता बतलायी।  

सिनॉड के नायक

वाटिकन अधिकारियों ने सिनॉडल प्रक्रिया में दिव्यांग लोगों के प्रति अपनी आशा व्यक्त की। डी ए एफ एल के सचिव फादर अलेक्सांद्रा अवी मेलो ने कहा कि सिनॉडल प्रक्रिया में चुनौती है "उन लोगों के पूर्वाग्रह को दूर करना जो मानते हैं कि उन्हें खुद को व्यक्त करने में कठिनाई होती है, जिनके पास अपना विचार नहीं है, न ही संवाद करने में कुछ दिलचस्प है।"

बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम डीएलएफएल द्वारा विकलांग लोगों के लिए रास्ता का एक भाग है जो सिनॉडल प्रक्रिया में नायक के रूप में उनकी भूमिका को बढ़ावा देना चाहता है। उम्मीद की जा रही है कि यह रास्ता आगामी महीनों में, रोम में उच्च विन्दु तक पहुँच पायेगा।  

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 May 2022, 14:05