खोज

महाधर्माध्यक्ष पौल गालाघार यूक्रेन के वरिष्ठ कलीसियाई एवं प्रशासनाधिकारियों के साथ, 19.05.2022 महाधर्माध्यक्ष पौल गालाघार यूक्रेन के वरिष्ठ कलीसियाई एवं प्रशासनाधिकारियों के साथ, 19.05.2022  (ANSA)

यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता के लिए वाटिकन की प्रतिबद्धता

यूक्रेन में अपनी यात्रा के दौरान, गुरुवार को, लीव के राज्यपाल माक्सिम कोज़िस्ट्स एवं नगराध्यक्ष आन्द्रे सदोई से मुलाकात कर वाटिकन राज्य के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल गालाघार ने कहा कि वाटिकन यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता के लिए प्रतिबद्ध है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

यूक्रेन लीव, शुक्रवार, 20 मई 2022 (रेई, वाटिकन रेडियो): यूक्रेन में अपनी यात्रा के दौरान, गुरुवार को, लीव के राज्यपाल माक्सिम कोज़िस्ट्स एवं नगराध्यक्ष आन्द्रे सदोई से मुलाकात कर वाटिकन राज्य के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल गालाघार ने कहा कि वाटिकन यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता के लिए प्रतिबद्ध है।

कलीसियाई परमाध्यक्ष का सार्वभौमिक मिशन

उन्होंने यूक्रेन के लोगों के प्रति सन्त पापा फ्राँसिस के प्रेम की अभिव्यक्ति की तथा कहा कि इन कठिन क्षणों में अपनी प्रार्थनाओं तथा परमधर्मपीठ के कूटनैतिक प्रयासों के माध्यम से सन्त पापा यूक्रेन के लोगों के बहुत समीप रहे हैं।

इस मुलाकात के अवसर पर लीव के महाधर्माध्यक्ष मीत्सीलाव मोकिरस्की भी उपस्थित थे जिन्होंने महाधर्माध्यक्ष को उनकी भेंट के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही अपने घरों से विस्थापित हुए लोगों की मदद हेतु यूक्रेन के स्थानीय अधिकारियों एवं कलीसियाई अधिकारियों के बीच विद्यमान सहयोग एवं मधुर सम्बन्धों की सराहना की।  

महाधर्माध्यक्ष गालाघार ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि सन्त पापा फ्राँसिस यूक्रेन में युद्ध की समाप्ति हेतु अपीलें करते रहे हैं तथा उनकी आशा है कि वाद-विवाद एवं समझौतों के माध्यम से सभी विवादों एवं युद्ध का अन्त हो सके।  

यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि सभी पक्षों के हित में सोचना तथा अपना मत अभिव्यक्त करना कलीसिया के परमध्यक्ष का मिशन है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यहां मेरी उपस्थिति लोगों को आश्वस्त करना है कि सन्त पापा का एक सार्वभौमिक मिशन है। उन्हें हर समय सभी लोगों को ध्यान में रखना होता है और उनकी भलाई की तलाश करनी होती है।”

महाधर्माध्यक्ष ने कहा,  "मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि अत्याचारों के बारे में सन्त पापा की घोषणाएं, देश में वह जिस पीड़ा से अवगत हैं, उसके बारे में सबसे ईमानदार है। वह यूक्रेनी लोगों की रक्षा करने के लिए जितना हो सके उतना सशक्त होने की कोशिश कर रहे हैं। वे इस तथ्य को इंगित करने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं कि  यूक्रेनी लोगों की अपनी स्वतंत्रता है और इस बात को रेखांकित कर रहे हैं कि इस देश की अखंडता का उल्लंघन किया गया है।"

यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर बोलते हुए महाधर्माध्यक्ष ने कहा, "दूसरों के साथ हमारे संपर्कों में, हमने हमेशा कहा है कि परमधर्मपीठ यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। यह हमारे हृदय की भावना है जो ज़मीनी स्तर पर भी प्रकट हुई है।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 May 2022, 11:09