खोज

रोम के वितेर्बो परिसर में  विको झील का एक दृश्य, प्रतीकात्मक तस्वीर रोम के वितेर्बो परिसर में विको झील का एक दृश्य, प्रतीकात्मक तस्वीर 

लाओदातो सी की सातवीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में सात दिवसीय समारोह

वाटिकन स्थित अखण्ड मानव विकास सम्बन्धी परमधर्मपीठीय विभाग के तत्वाधान में सृष्टि और पर्यावरण की सुरक्षा पर प्रकाशित सन्त पापा फ्राँसिस के विश्व पत्र लाओदातो सी की सातवीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में लाओदातो सी सप्ताह मनाया जा रहा है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 20 मई 2022 (रेई, वाटिकन सिटी): वाटिकन स्थित अखण्ड मानव विकास सम्बन्धी परमधर्मपीठीय विभाग के तत्वाधान में सृष्टि और पर्यावरण की सुरक्षा पर प्रकाशित सन्त पापा फ्राँसिस के विश्व पत्र लाओदातो सी की सातवीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में  लाओदातो सी सप्ताह मनाया जा रहा है।

सात दिवसीय सम्मेलन

23 से 29 मई तक इस सप्ताह को मनाने के लिये सम्पूर्ण विश्व से सैकड़ों हज़ारों काथलिक रोम में विभिन्न समारोहों एवं सम्मेलनों में भाग लेने हेतु उपस्थित हो रहे हैं। सात दिवसीय सम्मेलन की प्रस्तावना शुक्रवार को वाटिकन में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में की गई।

प्रेस सम्मेलन में बताया गया कि सम्मेलन में एक महत्वपूर्ण सामाजिक मत बनाने और हमारे सामान्य धाम अर्थात् सृष्टि की रक्षा करने के लिए लाओदातो सी के कार्य मंच में अपनाए गए सात उद्देश्यों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा।

सात लक्ष्य

अखण्ड मानव विकास सम्बन्धी परमधर्मपीठीय विभाग द्वारा विगत सात वर्षों में लाओदातो सी पर आधारित पहलों एवं प्रयासों पर विचार-विमर्श किया जायेगा तथा इस बात का जायज़ा लिया जायेगा कि विगत सात वर्षों में पर्यावरण की सुरक्षा हेतु लाओदातो सी पर काथलिक संस्थाओं, समुदायों एवं परिवारों में कौन-कौनसे प्रयास लागू किये गये हैं तथा किस तरह से पर्यावरण एवं सृष्टि की सुरक्षा हेतु जनचेतना जागरण का प्रयास किया गया है।

बताया गया कि लाओदातो सी सप्ताह के प्रत्येक दिन वैश्विक, क्षेत्रीय और स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम शामिल होंगे जो लाओदातो सी के सात लक्ष्यों में से एक तथा सभी अभिन्न पारिस्थितिकी की अवधारणा को रेखांकित करनेवाले  लाओदातो सी एक्शन प्लेटफॉर्म के सात क्षेत्रों से जुड़े होंगे। यह भी बताया गया कि इस मामले में 18 मई तक लाओदातो सी वीक.ऑर्ग वेब साईट पर 107 समारोह, बैठकें एवं सम्मेलन पंजीकृत हो चुके थे।  

काथलिक धर्मानुयायी जैव विविधता के पतन का मुकाबला कैसे कर सकते हैं; संघर्षों और जलवायु संकट में जीवाश्म ईंधन की भूमिका; और कैसे हम सभी अपने दैनिक जीवन में गरीबों को गले लगा सकते हैं आदि-आदि लाओदातो सी सप्ताह के महत्वपूर्ण विषय होंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 May 2022, 11:30