खोज

रूसी आक्रमण के बाद बुचा नगर का भयावह दृश्य, 07.04.2022 रूसी आक्रमण के बाद बुचा नगर का भयावह दृश्य, 07.04.2022  

बुचा नागरिक हत्याकांड 'बयान से बाहर' कार्डिनल पारोलीन

यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के सन्दर्भ में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने कहा कि "यूक्रेन में हिंसा की वृद्धि को रोकने के लिये हर सम्भव प्रयास किया जाना चाहिये।"

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022 (रेई, वाटिकन रेडियो): यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के सन्दर्भ में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने कहा कि "यूक्रेन में हिंसा की वृद्धि को रोकने के लिये हर सम्भव प्रयास किया जाना चाहिये।"

गुरुवार को वाटिकन रेडियो में आत्मकेंद्रित लोगों की सहायता हेतु तैयार एक मल्टीमीडिया परियोजना के उदघाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने यूक्रेन के बुचा नगर में रूसी सैनिकों द्वारा नागरिकों के नरसंहार के हालिया खुलासे, यूक्रेन के कीव में सन्त पापा फ्राँसिस की यात्रा तथा रूसी ऑरथोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल के साथ एक अलग बैठक की संभावना की पुष्टि की।

यूक्रेन में शान्ति की एक बार फिर अपील करते हुए कार्डिनल पारोलीन ने सन्त पापा फ्राँसिस की कीव यात्रा पर कहा “यह यात्रा निषेधात्मक नहीं है; यह सम्भव है, तथापि यह देखने की आवश्यकता है कि इस यात्रा के क्या परिणाम होंगे और यह आकलन करना होगा कि क्या यह वास्तव में युद्ध का अन्त करने में योगदान दे सकेगी।”

हिंसा की वृद्धि से बचना अनिवार्य

यूक्रेन पर रूसी आक्रमण को रोकने के लिये उत्तर अटलांटिक संधि "नेटो संगठन" के महासचिव येन्स स्टोल्टेनबर्ग  के हालिया सुझावों के बारे में पूछे जाने पर, कार्डिनल पारोलिन ने "वैध आत्मरक्षा के सिद्धांत" की पुष्टि की, किन्तु साथ ही हिंसा में वृद्धि से बचने हेतु हर सम्भव प्रयास का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "आक्रामकता के आनुपातिक तरीके से एक सशस्त्र प्रतिक्रिया, संघर्ष को बढ़ा सकती है जिसके विनाशकारी और घातक परिणाम हो सकते हैं।" इसके विपरीत, कार्डिनल ने आशा व्यक्त की कि "हम सभी तर्कणा पर लौटें तथा युद्ध की समाप्ति के लिये बातचीत का रास्ता खोजें।"

बुचा नगर की क्रूर तस्वीरें

कार्डिनल पारोलिन ने यूक्रेन की राजधानी कीव से लगभग साठ किलोमीटर दूर स्थित बुचा नगर में हुए अत्याचारों की तस्वीरों के बारे में दुख व्यक्त किया। सड़कों पर बिखरे नागरिकों के शवों की क्रूर छवियों को सन्त पापा फ्राँसिस ने "एक नरसंहार" निरूपित किया है। कार्डिनल पारोलीन ने कहा, "नागरिकों के खिलाफ इस तरह से हमला करना समझ से परे है। मेरा विश्वास है कि ये घटनाएँ इस युद्ध में एक महत्वपूर्ण मोड़ लायेंगी तथा इसे एक सकारात्मक अर्थ में चिह्नित करेंगी, ताकि सभी पक्ष शीघ्रातिशीघ्र लड़ाई को समाप्त करने की आवश्यकता पर चिन्तन के लिये बाध्य हों।”

रूसी ऑरथोडोक्स कलीसिया के साथ सम्बन्ध

रूसी ऑरथोडोक्स कलीसिया के साथ परमधर्मपीठ के सम्बन्धों पर बोलते हुए कार्डिनल पारोलीन ने कहा कि यह अत्यधिक संवेदनशील तथ्य है। उन्होंने स्मरण दिलाया कि 2016 में क्यूबा में सन्त पापा फ्राँसिस तथा प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल की मुलाकात हो चुकी है तथा भविष्य में भी इसकी सम्भावना है, हालांकि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद यह विषय अब संवेदनशील हो उठा है। उन्होंने कहा कि रूसी ऑरथोडोक्स कलीसिया तथा काथलिक कलीसिया के बीच मधुर सम्बन्धों की स्थापना के लिये ख्रीस्तीयों के बीच एकता को प्रोत्साहन देनेवाली परमधर्मपीठीय परिषद प्रयास कर रही है।  

परमधर्मपीठ की कूटनीति

माल्टा में अपनी हाल की यात्रा से रोम लौटे सन्त पापा फ्राँसिस ने बताया है कि परमधर्मपीठ अपने कूटनैतिक प्रयासों द्वारा यूक्रेन में युद्ध की समाप्ति का हर सम्भव प्रयास कर रही है। कार्डिनल पारोलीन ने कहा कि इस क्षण कोई विशिष्ट पहलें नहीं शुरु की गई हैं किन्तु युद्धविराम की आशा में परमधर्मपीठ वार्ता में मध्यस्थता करने के लिये उपलब्ध है। उन्होंने कहा "इस समय हम अपनी उपलभ्यता को और अधिक ठोस पहल में बदलने के अन्य तरीकों पर विचार कर रहे हैं, खासकर इसलिये कि इस प्रस्ताव पर दोनों पक्षों की सहमति होनी चाहिये।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 April 2022, 11:46