खोज

2022.04.27 मेक्सिको में  कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन  का दौरा। 2022.04.27 मेक्सिको में कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन का दौरा। 

राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने पर मेक्सिको में कार्डिनल पारोलिन

वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन परमधर्मपीठ के साथ राजनयिक संबंधों की 30 वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए मैक्सिको का दौरा कर रहे हैं और उन्होंने मेक्सिको की कलीसियाई सम्मेलन के उद्घाटन मिस्सा समारोह में भाग लिया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

मेक्सिको सिटी, बुधवार 27 अप्रैल 2022 (वाटिकन न्यूज) :  "हम विभिन्न विचारधाराओं और निहित स्वार्थों के कारण चुनौतीपूर्ण समय का सामना कर रहे हैं जो सुसमाचार मूल्यों को प्रतिस्थापित करना चाहते हैं।" वाटिकन के राज्य सचिव, कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन ने मेक्सिको के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की 112वीं पूर्ण सभा के उद्घाटन मिस्सा में अपने प्रवचन में वैश्विक स्थिति पर आकलन करते हुए कहा।

पवित्र मिस्सा समारोह सोमवार दोपहर को ग्वाडालूपे की माता मरियम महागिरजाघर में आयोजित किया गया था और मेक्सिको के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष मोंटेरे के महाधर्माध्यक्ष रोजालियो कैबरेरा लोपेज़ और मेक्सिको के धर्माध्यक्ष कार्डिनल एगुइर रेट्स ने पवित्र मिस्सा समारोह की अध्यक्षता की।

'एकजुट होकर पीड़ित लोगों की सहायता'

कार्डिनल पारोलिन ने मेक्सिको के धर्माध्यक्षों के साथ पास्का काल में के दौरान अमेरिका की संरक्षिका "ग्वाडालूपे की माता मरियम," का पर्व मनाने के लिए अपनी खुशी व्यक्त की।

कार्डिनल ने "अनगिनत पुरुषों और महिलाओं पर भी शोक व्यक्त किया जो भेदभाव, भ्रष्टाचार और न्याय की कमी के कारण पीड़ित हैं।" उन्होंने इसे "दुख की स्थिति" कहा, जिसके लिए ख्रीस्तीय समुदायों को "एकता के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए और सामान्य भलाई को प्राप्त करने के लिए प्रभावी विकल्प बनाने की कोशिश करनी चाहिए।"

कार्डिनल पारोलिन ने मेक्सिको के धर्माध्यक्षों, पुरोहितों और धर्मसंघियों से आग्रह किया कि वे "उन भाइयों और बहनों के घावों के प्रति अपनी आँखें खुली रखें जो सम्मान से वंचित हैं।"

कलीसिया के भीतर संवाद

मेक्सिको के धर्माध्यक्ष अपनी पूर्ण सभा के कार्य पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो 29 अप्रैल को समाप्त हो रहा है, कलीसियाई धर्मसभा यात्रा, जो कि मेक्सिको की पहली कलीसियाई सभा का भी केंद्र बिंदु है, जिसे धर्माध्यक्षों की बैठक के समानांतर आयोजित किया जा रहा है।

धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक बयान जारी किया जिसमें बैठकों के सप्ताह को लोक धर्मियों, समर्पित लोगों, धर्मबंधुओं, डीकनों, धर्मबहनों, पुरोहितों धर्माध्यक्षों और भली इच्छा वाले सभी लोगों के साथ "निकटता और संवाद" में शामिल होने का समय बताया गया।

बैठकों में मेक्सिको में हिंसा, दुनिया भर में युद्ध और कोविड -19 महामारी जैसे विषयों के साथ-साथ लैटिन अमेरिकी राष्ट्र में विभिन्न समस्याओं को हल करने के तरीकों पर विचार किये जा रहे हैं।

राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ

मेक्सिको और वाटिकन के बीच राजनयिक संबंधों के 30 वीं वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए मंगलवार को मेक्सिको सिटी में एक अकादमिक सम्मेलन हुआ।

"खुली धर्मनिरपेक्षता और धार्मिक स्वतंत्रता: एक समकालीन दृष्टि", शीर्षक वाले इस कार्यक्रम में कार्डिनल पारोलिन, मेक्सिको के विदेश मामलों के सचिव मार्सेलो एब्रार्ड कासाबोन और मैक्सिकन शिक्षाविदों के एक मेजबान ने प्रतिभागियों को संबोधित किया।

मेक्सिको और परमधर्मपीठ ने 21 सितंबर 1992 को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत मेक्सिको में काथलिक धर्म के महत्व और कलीसिया और राज्य के बीच अलगाव के लिए लेखांकन करते हुए, मानवाधिकारों के सम्मान को बढ़ावा देने के सामान्य मूल्यों और संयुक्त कार्यों के आधार पर राजनयिक संबंधों को फिर से स्थापित किया गया।

नये राजदूत का धर्माध्यक्षीय अभिषेक समारोह

कार्डिनल पारोलिन पिछले शनिवार को मैक्सिको पहुंचे और जलिस्को राज्य में ऑटलान धर्मप्रांत की यात्रा की।

उन्होंने नव नियुक्त जेवियर हेरेरा कोरोना के धर्माध्यक्षीय अभिषेक मिस्सा समारोह की अध्यक्षता की, जिन्हें संत पापा फ्राँसिस ने गैबॉन और कांगो गणराज्य का नया प्रेरितिक राजदूत नियुक्त किया है।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 April 2022, 15:19